प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 111वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी के 'मन की बात ' कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण 25 फरवरी को किया गया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे रोक दिया गया था। 4 महीने बाद फिर से शुरू हो रहे पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है। इसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी शामिल हैं।
22 भारतीय और 11 विदेशी भाषाओं में सुना जाएगा
यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है। विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फ़ारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों पर किया जाता है।
कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से मांगे थे आइडिया
पिछले कुछ महीने चले लोकसभा चुनावों के चलते मन की बात रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया गया था। इससे पहले 18 जून को पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि मन की बात कार्यक्रम 30 जून को फिर से शुरू होगा। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार और इनपुट MyGov ओपन फोरम, NaMo ऐप और 1800 11 7800 पर रिकॉर्डेड मैसेज भेजने का आह्वन किया था।
शराब नीति घोटाला केस में आज सीबीआई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई ने केजरीवाल को शराब घोटला मामले में गिफ्तार किया था और कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया था, शनिवार को सीबीआई की रिमांड खत्म हो रही है और इसे लेकर जांच एजेंसी आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल को पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।
बता दें कि, इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जिसके बाद ईडी ने निचली अदालत के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के जमानत वाले फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
आज आम आदमी पार्टी करेगी देशभर में प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) शनिवार को सड़क पर उतरेगी और देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी का कहना है शराब मामले में ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी और इसके अगले ही दिन ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई और केजरीवाल की जमानत पर स्टे ले लिया था। इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर लगी रोक हटने ही वाली थी कि तभी सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी ने 9वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की
वहीं, ईडी ने शराब घोटाला मामले में 9 वी सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज़ एवन्यू कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें विनोद चौहान को आरोपी बनाया गया है। विनोद चौहान पर आरोप है अभिषेक बोनापिल्लई के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दो नोटों से भरे बैग विनोद चौहान तक पहुंचाए थे, विनोद चौहान ने यह पैसा आम आदमी पार्टी को गोवा चुनाव के लिए दिया था। साउथ लॉबी की के कविता के एक स्टाफ ने इस बात का खुलासा किया था। जिसके बाद विनोद चौहान को ईडी ने शराब घोटाले में 18वां आरोपी बनाया था।
बिहार में एक और पुल गिरने की घटना सामने आई है। बिहार के किशनगंज जिले में मडिया नदी पर साल 2011 में पुल बनाया गया था। इस पुल की लंबाई 70 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। गुरुवार को इस पुल का पिलर ढह गया। नेपाल से अचानक पानी आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसी के चलते पुल का पिलर पानी के तेज बहाव में ढह गया।
हादसे के बाद पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर कर प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। बिहार में 10 दिन के अंदर, ये चौथा पुल गिरने की घटना सामने आई है।
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह का मिजाज बदल गया। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश होने से एनसीआर के लाखों लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम है। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है तो वहीं मंगलवार को सीबीआई ने उनसे गहन पूछताछ की है और उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। सीबीआई की टीम ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की। उससे पहले मंगलवार को ही हाई कोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका भी लगा, कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी। बता दें कि निचली अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी लेकिन हाई कोर्ट की रोक के बाद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सके थे।
आम आदमी पार्टी ने लगाया साजिश का आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट की रोक और सीबीआई की गिरफ्तारी की लटकती तलवार के बीच आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है और कहा है कि जान बूझकर ये सब किया जा रहा है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिल सकती है। केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर बड़ी साज़िश रची है और इसे पूरा देश देख रहा है। ऐसा होता रहा तो किसी को भी कैसे न्याय मिलेगा अगर ऐसे-ऐसे झुठे इल्जाम लगाकर जेल में डालेगे।
सीबीआई कर सकती है गिफ्तारी की मांग
तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की टीम ने कल करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की। इस दौरान शराब घोटाला मामले में केजरीवाल का बयान भी रिकॉर्ड किया गया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई केजरीवाल को पेश करेगी और गिरफ्तारी की मांग कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश चल रही है। आप ने कहा है कि सीबीआई की टीम साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी जिससे कि उन्हें बेल ना मिल सके।
पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिकॉर्ड किया बयान
सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी डेढ़ घन्टे पूछताछ की और अरविंद केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया। लेकिन सीबीआई की टीम ने जांच अधिकारी और एक्साइज पॉलिसी टीम से पूछकर बताया कि अबत उनकी गिरफ्तारी नही की है। पूछताछ में केजरीवाल ने क्या बताया इसको लेकर आज यानी बुधवार को सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में जाकर अरविंद केजरीवाल के प्रोडक्शन वारंट यानी गिरफ्तारी की मांग कर सकती है। कोर्ट की परमिशन से ही केजरीवाल से जेल में पूछताछ हुई है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है और कहा है कि उनकी जमानत पर रोक जारी रहेगी, यानी केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। ईडी की जमानत रद्द के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक ये रोक जारी रहेगी। मंगलवार को जस्टिस सुधीर कुमार जैन की एकल बेंच ने ये फैसला सुनाया है। बता दें कि 20 जून को निचली अदालत से मिली जमानत के फैसले के खिलाफ दाखिल ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर लगाई थी अंतरिम रोक।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद आप और भाजपा में ठनी
अब आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी, पार्टी ने कहा है कि वह कोर्ट के इस फैसले से पूरी तरह असहमत है। केजरीवाल की बेल याचिका खारिज होने पर भड़के सौरभ भारद्वाज ने कहा- जमानत के आदेश को इस तरह से नहीं रोका जा सकता है। वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोर्ट के आदेश से साफ है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं।
वहीं भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है और फैसले से सहमत ना होना कोर्ट की अवमानना होगी। केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसियों के पास पर्याप्त सबूत हैं। केजरीवाल को सख्त सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट के लिए आप नेता सही शब्दों का प्रयोग करें। दूसरी बात कि सीबीआई जिस शिकायत पर काम कर रही है उसे कांग्रेस ने ही दर्ज करवाई थी तो संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहिए।
Aaj Ka Rashifal 25 June 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 25 जून 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
1. मेष राशि
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप ऑफिस में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाने वाले हैं, कोई बहुत ही कठिन काम बड़ी आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे और आप अपने काम से बॉस के खास बन जायेगे। आज बेवजह के खर्चों से बचें क्योंकि थोड़ा-थोड़ा करके काफी लम्बा खर्चा हो सकता है। आज जीवनसाथी से कोई उपहार मिलने वाला है। बच्चों की उपलब्धियों से समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
* शुभ रंग- भूरा
* शुभ अंक- 5
2. वृष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपका आध्यात्मिक लोगों से मिलना होगा। आज थोड़े से प्रयास से बड़ी उपलब्धि हासिल हो जायेगी। राजनीति में बड़े लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। आज आपकी देर शाम दोस्तों के साथ मीटिंग हो सकती है, इससे आपको कोई बड़ा लाभ भी होगा। आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए। बेहतर होगा की सुबह-सुबह योग करनें की आदत डालें। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है, और अब जल्द ही आपकी आमदनी फिक्स हो जाएगी।
* शुभ रंग- लाल
* शुभ अंक- 9
3. मिथुन राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी चतुराई से बिजनेस को तीव्र गति से दौड़ा देंगे जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे और आप मालामाल हो जायेगे। इस राशि के जो लोग रंगमंच से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। बच्चों की जिम्मेदारी पूरी करने का वक्त आ गया है और प्रभु की कृपा से सफलतापूर्वक आप अपनी जिम्मेदारी को पूरा भी कर लेंगे। अपना व अपनों का ख़ास ख्याल रखें।
* शुभ रंग- काला
* शुभ अंक- 3
4. कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज वाणी पर नियंत्रण करके आप सफलता हासिल कर लेंगे। आज प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बड़े फैसले ले सकते हैं, जिससे आपको आगे चलकर अच्छा परिणाम हासिल होगा। स्वास्थ्य पर आज सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। परिवारजनों के साथ किसी पर्यटन-स्थल पर घूमने जायेंगे। आपको सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगी। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। मेहनत जारी रखें सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।
* शुभ रंग- पीला
* शुभ अंक- 7
5. सिंह राशि
आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आपको ऑफिस में कोई ऐसा काम दिया जा सकता है जो चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप सफलता पूर्वक उसे निपटाने की पूरी भरपूर कोशिश करेंगे। आज आपकी कुछ कठिन विषयों में रुचि बढ़ सकती है। बिजनेस में नए अनुभव मिलने की सम्भावना है। आज आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे... जल्द ही नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम में भी इजाफा होगा। घरेलू जीवन में सामंजस्यपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। साझेदारी के व्यवसाय से आपको लाभ हो सकता है।
* शुभ रंग- गोल्डन
* शुभ अंक- 3
6. कन्या राशि
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज किस्मत आपका साथ देने वाली है। आज आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को उनके सीनियर्स से भरपूर मदद मिलेगी। जीवनसाथी के नज़रिये को समझकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाएंगे तो दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनेगी। आज आप रसोई के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी में व्यस्त रहेगें। आज आपका मन पूजा पाठ में लगेगा।
* शुभ रंग- मैजेंटा
* शुभ अंक- 4
7. तुला राशि
आज आपका दिन खास होने वाला है। हँसी-मज़ाक में कही गई बातों को लेकर उलझने से बचें। व्यापार की बढ़ोतरी के लिए आज आप कुछ अलग प्लान बनायेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, अपने रिश्ते की बात घर पर करेंगे। घरवाले इसपर सोच विचार करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा।
* शुभ रंग- भूरा
* शुभ अंक- 1
8. वृश्चिक राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज आप अपने भाई के किसी महत्वपूर्ण कार्य में मदद करेंगे। आज आपको अपने दोस्तों के साथ कही घूमने का अवसर मिलेगा। आज अपना पसंदीदा काम निपटाने की योजना बना सकते हैं। रुके काम शुरू करने में किसी की मदद लेंगे। नौकरी के लिहाज से दिन काफी ठीक रहेगा, साथ ही काम में मन लगेगा और उत्साह भी बढ़ेगा। आज किसी से आर्थिक लेन-देन में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
* शुभ रंग- सिल्वर
* शुभ अंक- 6
9. धनु राशि
आज आपका दिन नया बदलाव लेकर आया है। आज बनायी गई व्यापार संबंधित नई योजनाएं काफी आकर्षक साबित होंगी और अच्छी आमदनी का जरिया भी साबित होगी। अपने लक्ष्य को पाने के लिए अभी से काम पर लग जाएं आगे चलकर मेहनत का फल अच्छा मिलेगा। आज लोगों से बातचीत करते वक़्त मधुर भाषा का प्रयोग करें। नया कंप्यूटर खरीदने का कोई विचार है तो आज का दिन अच्छा है।
* शुभ रंग- मैरून
* शुभ अंक- 2
10. मकर राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। लोगों के समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आज भाग-दौड़ या किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते को और मजबूत करेगा। छात्रों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही सफलता मिलेगी। आज आप खुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे। आज लवमेट के साथ अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
* शुभ रंग- केसरिया
* शुभ अंक- 8
11. कुंभ राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छा से आप किसी की मदद भी कर सकते हैं। आपकी आज कोई नई योजना पूरी होगी उससे फायदा भी मिलेगा। आज आपकी आय में इज़ाफ़ा होने की संभावना है। कारोबार के लिए आप अनुभवी लोगों से राय मश्वरा करेंगे तो सफलता आपके कदमों में होगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, एक दूसरे से उपहार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।
* शुभ रंग- सफेद
* शुभ अंक- 5
12. मीन राशि
आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आज आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। हर जरूरी बात अपने जीवनसाथी से जरूर शेयर करें, जिससे उलझने खत्म होगी और नए आइडिया भी सामने आ सकते हैं। आज किसी शुभ समाचार के मिलने से घर का वातावरण उत्सव जैसा रहेगा। अगर आपका बहुत जरूरी सरकारी काम रुका पड़ा है तो बिना किसी हिचक के उच्चाधिकारी से बात करें, सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।
* शुभ रंग- पिच
* शुभ अंक- 4
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
July 2024 Ekadashi Vrat Date: जुलाई में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां देखें तिथि से लेकर मुहूर्त और पारण का समय
Shukra Uday: दो महीने बाद 29 जून को शुक्र होंगे उदय, अब सुधरेगी इन 4 राशियों की आर्थिक स्थिति, इन लोगों को लव लाइफ में मिलेंगे अच्छे परिणाम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैंच इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच का आयोजन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान किया गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने उतरी अमेरिका की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी खुश नजर आए। बटलर ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।
क्या बोले जोस बटलर
अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद बटलर ने अपने बयान में कहा कि हम यूएसए का बहुत सम्मान करते हैं और हमने इस बारे में बात की कि अगर हम अपनी तीव्रता दिखाते हैं, तो हम बहुत अच्छे होंगे। एक बार जब हम कुछ ओवर खेल लेते हैं, तो हम हवा के साथ इस तरफ निशाना साधने की कोशिश करते हैं। इंग्लैंड की जीत में आदिल रशीद का रोल सबसे अहम था। इस पर बटलर ने कहा कि आदिल शानदार थे और लिविंगस्टन ने मिलकर शानदार गेंदबाजी की, जब आप एक गेम में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं और फिर अचानक आपको 4 ओवर करने पड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, इसके लिए उन्हें तैयार होने का श्रेय जाता है।
बटलर ने अपने बयान में कहा कि हमारे पास बेहतरीन विकल्प हैं, आज हम अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए क्रिस जॉर्डन को लाना चाहते थे और वर्ल्ड कप हैट्रिक एक शानदार प्रयास है। ईमानदारी से कहूं तो मैं पूरे साल अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं और यह मेरे ऊपर है कि मैं अपने खेल का ध्यान रखूं, क्योंकि मैं कप्तान हूं, मैं प्लेइंग 11 में से एक हूं और मुझे अपना काम करना है।
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा सैम करन और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में क्या फिर से पिच बनेगी विलेन, जानें सेंट लूसिया में किसका चलेगा जादू
बारबाडोस में आया जोस बटलर नाम का तूफान, बाल-बाल बचा युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड
24 June 2024 Ka Panchang: 24 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार का दिन है। तृतीया तिथि सोमवार देर रात 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 24 जून को दोपहर पहले 11 बजकर 51 मिनट तक इंद्र योग रहेगा, उसके बाद वैधृति योग लग जाएगा। साथ ही सोमवार को दोपहर बाद 3 बजकर 54 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
24 जून 2024 का शुभ मुहूर्त
* आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि- 24 जून 2024 को देर रात 1 बजकर 24 मिनट तक
* इंद्र योग-24 जून 2024 को दोपहर पहले 11 बजकर 51 मिनट तक इंद्र योग रहेगा, उसके बाद वैधृति योग लग जाएगा।
* पूउत्तराषाढ़ा नक्षत्र- 24 जून 2024 को दोपहर बाद 3 बजकर 54 मिनट तक
राहुकाल का समय
* दिल्ली- सुबह 07:09 से सुबह 08:54 तक
* मुंबई- सुबह 07:42 से सुबह 09:21 तक
* चंडीगढ़- सुबह 07:06 से सुबह 08:52 तक
* लखनऊ- सुबह 06:57 से सुबह 08:41 तक
* भोपाल- सुबह 07:17 से सुबह 08:58 तक
* कोलकाता- सुबह 06:34 से सुबह 08:16 तक
* अहमदाबाद- सुबह 07:36 से सुबह 09:18 तक
* चेन्नई- सुबह 07:21 से सुबह 08:58 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
* सूर्योदय- सुबह 5:24 am
* सूर्यास्त- शाम 7:22 pm
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Jagannath Rath Yatra 2024: कब निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा? जानिए पुरी के मंदिर में क्यों निकाली जाती है यह भव्य यात्रा
जुलाई से पहले इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह
व्यवसाय के क्षेत्र में बड़ी सफलता पाएंगी ये राशियां, कड़ी मेहनत का इस सप्ताह मिलेगा अच्छा फल, पढ़ें बिजनेस राशिफल
नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक के बाद मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा कानून 2024 को लागू कर दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद परीक्षाओं में कदाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नियम बनाए गए हैं।
हाल ही में केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा (कदाचार रोकथाम) विधेयक-2024 को संसद में पेश किया था। इसका उद्देश्य लोक परीक्षा प्रणाली में अधिक पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता लाने के लिये अनुचित साधनों को रोकना है।
कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप को रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है, जिसकी लगातार जांच चल रही है। रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन, अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और अन्य की पुलिस हिरासत आज यानी 20 जून को समाप्त हुई थी और इसके बाद ही उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आज की सुनवाई में ट्रायल के लिए दर्शन और पवित्रा समेत कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि दर्शन, पवित्रा गौड़ा और कई अन्य आरोपियों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।
दो दिन की बढ़ाई गई हिरासत
छह दिन पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा था कि 20 जून को शाम पांच बजे तक सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाए। इसी तरह दोपहर 3:45 बजे तक सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट हॉल वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। रस्सियां बांधी गई थीं और लोगों को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन वहां भारी भगदड़ मच गई। कोर्ट में सुनवाई हुई और आज गुरुवार को बेंगलुरु कोर्ट ने दर्शन और तीन अन्य को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तीन अन्य आरोपियों में धनराज, विनय और प्रदोष शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पवित्रा गौड़ा समेत अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
11 जून से हिरासत में हैं सभी आरोपी
दर्शन, पवित्रा और अन्य आरोपी 11 जून से पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पहले ही दर्शन और अन्य आरोपियों को बेंगलुरु, मैसूर, चित्रदुर्ग और कुछ अन्य जगहों पर ले जाकर गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब तक करीब 118 सामान जब्त किए हैं। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनमें से कुछ को पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया गया है क्योंकि पूछताछ और जांच अभी भी लंबित है। पुलिस ने रिमांड आवेदन दायर कर अनुरोध किया था कि दर्शन, विनय, प्रदोष, नागराज, लक्ष्मण और धनराज को वापस पुलिस हिरासत में दिया जाए।
निलेश लंके म्हणाले, निवडणूक झाली आता मी त्यांच्याविरोधात टीका करणे योग्य नाही. झालं गेलं ते सोडून द्यायचे असते, असे शरद पवार गटाचे खासदार निलेश लंके यांनी म्हटले आहे. तसेच विखे पाटलांचे आशीर्वाद घ्यायला जाणार असल्याचे म्हणत खासदार लंके (Nilesh Lanke) यांनी विखे पाटील यांच्या सोबतचे वाद मिटवण्याचे संकेत दिले आहेत.
लहान माणसाने लहान माणसासारखे वागले पाहिजे- खा. लंकेंचे झुकते माप
पुढे खासदार निलेश लंके म्हणले, विखे परिवार हा जिल्ह्यातील मोठा परिवार आहे, त्यांचे सहकारामध्ये मोठे काम आहे. निवडणुकीमध्ये विरोधात बोलणे योग्य आहे. एखादा शब्द माझा घसरला एखादा त्यांचा गेला असेल पण जिल्ह्यात सहकारामध्ये मोठे नाव आहे. विरोधक आहे म्हणून कायमच विरोधात बोलायचे असं नसतं. माझे एखादे काम असेल तर मी त्यांच्याकडे जाऊ शकतो. असे राजकारण पाहिजे. मी त्यांच्याकडे मारक्या म्हशीसारखे बघायचं त्यांनी माझ्याकडे असे नाही पाहिजे. लहान माणसाने लहान माणसासारखे वागले पाहिजे. मी लवकरच त्यांचा आशीर्वाद घ्यायला जाणार आहे. (Nilesh Lanke)
EVM VVPAT वर शंका म्हणजे केंद्रीय यंत्रणेवरच आक्षेप
“डॉ. सुजय विखे यांना अद्यापही पराभव मान्य होत नाही. त्यांनी आता तो स्वीकारला पाहिजे. पण विखे कुटुंबाला तसा इतिहास आहे. पूर्वी यशवंतराव गडाख यांच्याबाबतही विखे कुटुंबीय अशाच पद्धतीने वागले होते. आता ईव्हीएम व व्हीव्हीपॅटबाबत शंका उपस्थित केली म्हणजे विखे यांनी केंद्रीय यंत्रणांवरच आक्षेप घेतला आहे.”
Rahul Dravid IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम आज तक T20I में अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच ये मैच बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसे प्लेइंग इलेवन में रखा जाए। इस पर अब भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।
युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से एक को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सुपर-8 में मैच से पहले कहा कि किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है। युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऑलराउंडर्स खिलाड़ी हैं। हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास 7 गेंदबाजी विकल्प भी थे। प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है क्योंकि वहां की परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल लग रही हैं।
द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर विविधता रखेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा। उन्होंने कहा कि हर स्थिति अलग होती है। इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा। ऋषभ पंत को नंबर पर उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में हमारे पास यह फ्लैक्सिविलिटी होगी। टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा संतुलन चाहते हो।
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगा भारत
राहुल द्रविड़ ने कहा कि सुपर आठ चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है। कुछ अभ्यास सेशन किए। हम तैयार हैं। अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है। उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके। वे सुपर 8 में पहुंचने के हकदार हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह मिलने के पूरे चांस
भारतीय महिला टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, किसी एक ODI मुकाबले में पहली बार हुआ ऐसा
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से रेवाड़ी के रोड़ाई गांव के निवासी 42 वर्षीय उमराव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उमराव सिंह करीब 23 साल से हरियाणा में पुलिस में थे। वह पुलिस लाइन में अकेले रह रहे थे और उन्हें मधुमेह आदि बीमारी से ग्रस्त थे। इससे वह मानसिक तनाव में थे। प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उमराव जब अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो अन्य साथी उन्हें उठाने गए। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब वह बाहर नहीं आए तो खिड़की से झांका गया। वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बी के अस्पताल ले गई।
ये भी पढ़ें-
* क्या आप जानते हैं दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं?
* मुंबई के 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
* नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर में घुसकर 42 दिन के मासूम को काटा; मौत
लखनऊ: यूपी में सीएम योगी की पहल रंग लाई है। उनकी अपील पर मु्स्लिम धर्मगुरू भी आगे आए और प्रदेशभर में मुस्लिमों ने ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी। 30 हजार से अधिक स्थानों पर बकरीद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान तकरीबन 3 हजार संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सख्त रही। इस दौरान चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानियां दी गईं। संवेदनशील इलाकों में आसमान से ड्रोन से निगरानी की गई। एक दिन पहले ही पुलिसबल ने फ्लैगमार्च करके सुरक्षा का भरोसा जताया था।
यातायात नहीं हुआ बाधित
सीएम योगी के आह्वान पर इस बार भी प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज़ नहीं अदा की गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था, नतीजतन, ईद की नमाज़ ईदगाह या अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई।
कई क्षेत्रों में जहां मस्जिद और ईदगाह में जगह कम थी वहां तो अलग-अलग शिफ्ट में लोगों ने नमाज़ पढ़ी। इससे पहले, प्रदेश में ईद उल फित्र की नमाज़ के समय भी ऐसी ही अभूतपूर्व स्थिति देखी गई थी, जब मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने मस्जिदों में ही नमाज़ अदा की थी। वहीं प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किये गये थे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की गई तो जमीन पर भारी पुलिस बल ने एक दिन पहले ही फ्लैगमार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया था।
बकरीद को लेकर सीएम योगी ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अफसरों को निर्देशित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बना कर रखें, जिससे जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।
अब शांति और सौहार्द है यूपी की नई परंपरा
सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। शांति और सौहार्द के साथ धार्मिक आयोजन होना यूपी में एक परंपरा बनती जा रही है। योगी राज में कानून व्यवस्था ने अन्य राज्यों के सामने नजीर पेश किया है। बीते सात साल से प्रदेश में एक भी दंगा न होना और सभी बड़े पर्व और आयोजन सकुशल संपन्न होने से प्रदेश की छवि जहां कर्फ्यू मुक्त प्रदेश की बनी है वहीं देशभर के अन्य राज्यों के लिए भी कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी रोल मॉडल साबित हुआ है। बीते रामनवमी पर भी देश के कई राज्यों से हिंसा और उत्पात की अनेक घटनाएं हुईं थीं, जबकि उत्तर प्रदेश में 800 से अधिक शोभायात्राएं निकलीं और विवाद की एक भी घटना नहीं हुई।
अगर आपको भी फैशन के सतह चलना पसंद हैं और बोल्ड लुक आज़माने में कोई झिझक नहीं होती है तो आप टीवी इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा से प्रेरणा ले सकती हैं। निया टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। टीवी पर बहु के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली निया असल ज़िन्दगी में बेहद बोल्ड हैं। उनका फैशन गेम हमेशा ऑन पॉइंट होता है, निया की ड्रेसिंग की बात करें तो उनके आगे बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस भी कम लगती हैं। चलिए हम आपको निया के कुछ बेहतरीन लुक दिखाते हैं। इन लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
इस ब्रालेट टर्टल नेक टॉप में निया बेहद सेक्सी नज़र आ रही हैं।ब्लैक ट्राउज़र के साथ उन्होने लेमन ग्रीन टर्टल नेक टॉप पहना है।साथ ही अपने बालों को खुला रखा है।अगर आप किसी रॉक शो में जाने का प्लान कर रही हैं तो कुछ इस तरह की ड्रेसिंग आज़मा सकती हैं
इस बेबी पिंक कलर के कॉटन केडी लुक में निया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।पिंक कलर के मिनी स्कर्ट के साथ हॉफ शोल्डर वाला टॉप उन्हें और आकर्षक दिखा रहा है।आप अगर किसी डिज़्नी पार्टी में जाना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट है।
इस पिंक कलर के इस जुट वाले मरमेड ड्रेस में निया बेहद हॉट लग रही हैं। सटल मेकअप के साथ सिल्वर जूलरी उनके लुक को एन्हैंस कर रही है। अपने वेकेशन पर आप इस तरह की ड्रेसिंग आज़मा सकती हैं।
इस वाइट मिनी ड्रेस में निया बेहद प्यारी लग रही हैं। खासकर, लाल रंग का पर्स और हील लुक को कॉन्ट्रास्ट कर रहे हैं जिस वजह से उनका अटायर और भी खिल रहा है।
वेवी हेयर के साथ इस ब्लैक कलर के इस ड्रेस में निया किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रही हैं।आप भी इस तरह का लुक आज़मा सकती हैं
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से काफी कम हो गई है। वीवो के सब ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुआ था। इस फोन को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। कंपनी ने इस फोन के तीनों वेरिएंट्स को अब कम कीमत में बेचने का फैसला किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।
कितनी कम हो गई कीमत?
Amazon पर इस गेमिंग फोन की कीमत में 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर खास तौर पर ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद iQOO Z9x 5G को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये में मिलेगा। आईकू का यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
iQOO Z9x 5G के फीचर्स
आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
iQOO Z9x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन को चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। कंपनी इस फोन के लिए दो OS और तीन सिक्योरिटी अपग्रेड ऑफर कर रही है। यही नहीं, इस फोन के लिए 4 साल की गारंटी बैटरी पर भी दी जा रही है।
इस पोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
Gold Price Today on 14th June 2024 : वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये कम है।’’
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 3 डॉलर कम है। गांधी ने कहा कि डॉलर में तेजी और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दर को लेकर फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से सोने की कीमतें फिलहाल दबाव में हैं। डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। चांदी भी गिरावट के साथ 29.05 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले सत्र में यह 29.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
सोने-चांदी के वायदा भाव
सोने की वायदा कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शु्क्रवार शाम 1.07 फीसदी या 762 रुपये की बढ़त के साथ 71,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.77 फीसदी या 674 रुपये की तेजी के साथ 88,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली रवाना हुए। यहां वे दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस समिट में सात सदस्य देश- अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी भाग लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 15 जून तक रहेंगे। इस दौरान कई महत्वूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इटली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, "इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर मैं 14 जून को जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलीया क्षेत्र की यात्रा पर निकल रहा हूं।" पीएम ने कहा, "मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। मैं 2021 में जी- 20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी इटली यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं।"
"अन्य नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक"
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की दो भारत यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और भारत-प्रशांत और भूमध्य सागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इनर्जी, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के बीच अधिक तालमेल लाने और उन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर होगा, जो वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।"
नगर/सांगली, पुढारी वृत्तसेवा : प्रदेशाध्यक्ष बदलाची आवई अधूनमधून उठत असल्याच्या पार्श्वभूमीवर शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीचे प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील यांनी सोमवारी (10 जून) सूचक वक्तव्य केले. सोशल मीडिया तसेच जाहीर भाषणांत बोलू नका, विधानसभा होईपर्यंत चार महिने थांबा. माझी प्रदेशाध्यक्ष पदाची मुदत किती राहिली हे मोजत बसू नका, नोव्हेंबरमध्ये मीच नमस्कार करतो, असे त्यांनी स्वतःच जाहीर केले. नगर येथे पक्षाच्या वर्धापन दिन सोहळ्यात ते बोलत होते.
सुप्रिया सुळे यांच्या विरोधात आव्हान उभे करत शरद पवारांना बारामतीत अडकविण्याचा दिल्लीश्वरांचा डाव होता. पण पवारांनी तो उलटविला, असा गौप्यस्फोट करत जयंत पाटील म्हणाले, शरद पवारांना बारामतीत अडकविण्याचा प्रयत्न झाला. पण पवारांनी अनेक निवडणुकांत अनेक डाव पाहिले आहेत. त्यांनी डाव उलटविला. आगामी काळात पवार हे नवोदितांना संधी देणार असल्याचे सूतोवाच पाटील यांनी केले. चार महिने कोणी ट्विटरवर बोलू नका. जाहीरपणे बोलू नका. तक्रार असेल तर ती शरद पवारांकडे मांडा. माझी काही चूक झाली असेल तर शरद पवार सांगतील ती शिक्षा भोगायला मी तयाार आहे, असेही ते म्हणाले.
मी पक्षाचा प्रदेशाध्यक्ष आहे. अनेकांनी माझे महिने मोजले. पण काळजी करू नका. मी काही मोदी, भाजपसारखी 400 पार करण्याची घोषणा करण्याची चूक करणार नाही. अंदाज लागू न देता विधानसभेचा निकाल लावणार, असे प्रतिपादनही त्यांनी केले.
रोहित पवार यांच्या पोस्टवरून उत्तर?
जयंत पाटील यांनी प्रदेशाध्यक्ष पद सोडण्याबाबत वक्तव्य केले. त्यांनी पक्षातील कुणीही सोशल मीडियावर किंवा जाहीरपणे पक्षांतर्गत तक्रारी करू नयेत, असे आवाहन कुणाचे नाव न घेता केले. परंतु आमदार रोहित पवार यांनी सोशल मिडियावरून केलेली पोस्ट मात्र या निमित्ताने चर्चेत आली आहे. त्यात त्यांनी म्हटले होत की,राज्यात महाविकास आघाडीला मिळालेला विजय कुणा एकट्यामुळे नाही. शरद पवार, उध्दव ठाकरे, काँग्रेसचे वरिष्ठ नेते व स्वाभिामानी जनतेच्या संघर्षाचा विजय आहे.काही नेते रात्रीच्या अंधारात सत्ताधार्यांना भेटून काही सेटिंग करत नव्हते ना याचा शोध घेण्याची गरज आहे. अन्यथा विधानसभा निवडणुकीत विश्वासघात होऊ नये म्हणजे झाले. काही नेत्यांनी दोन दगडांवर पाय ठेवले आहेत. त्यांनी इकडे किंवा तिकडे थांबावे.
कर्नाटक में बेलगावी की एक कोर्ट में बुधवार को बड़ा हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। जेल में बंद जयेश पुजारी नाम के एक गैंगस्टर ने अदालत परिसर में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के बाद कई वकील और लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने कथित तौर पर गैंगस्टर के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि गैंगस्टर ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे क्यों लगाए।
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर जयेश पुजारी हिंडालगा स्थित केंद्रीय कारागार में बंद है। उसे 2018 में दर्ज एक मामले के संबंध में सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक कुमार को कथित तौर पर धमकी देने के बाद यह मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा गैंगस्टर पुजारी दोहरे हत्याकांड में भी दोषी है।
कैसे हुई घटना?
पुलिसे के मुताबिक, जब गैंगस्टर जयेश पुजारी को पेशी के लिए अदालत में ले जाया जा रहा था तभी उसने परिसर के अंदर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। ऐसे में पुलिस ने उसे दबोचा और थाने ले आए। पुलिस ने कहा कि फुटेज में दिखाया गया है कि उस पर कथित रूप से हमला किया गया लेकिन क्या वास्तव में उस पर हमला हुआ गया था इसकी जांच हो रही है। चोट का कोई निशान साफ साफ नहीं दिख रहा है।
नगर तालुका : पुढारी वृत्तसेवा : नगर तालुका तीन विधानसभा मतदारसंघांत विभागला गेला असून, येथील मतदारांचा लोकसभा निवडणुकीत कौल कुणाला, याबाबत अनेक चर्चा झडत आहेत. प्रत्येक जण आपापल्यापरीने आकडेमोड करून विजयाचे गणित मांडत आहे. तालुका संपूर्णतः नगर शहराच्या चोहोबाजूंनी विखुरलेला आहे. त्यामुळे शहरातील राजकीय वातावरणाचा तालुक्यात परिणाम होत असल्याचे दिसून येते. 110 महसुली गावे असणार्या नागरिकांचा मुख्य व्यवसाय शेती आणि त्याला जोडधंदा म्हणून दुग्ध व्यवसाय मोठ्या प्रमाणात. अनेक तरुण कामासाठी शहर, तसेच एमआयडीसीत आहेत. कमी पर्जन्य छायेचा भाग म्हणून ओळखल्या जाणार्या तालुक्यातील शेतीसाठी शाश्वत पाण्याचा स्रोत नाही. येथील शेती पावसाच्या भरवशावर अवलंबून. तालुक्यातील मातब्बर नेते लोकसभेच्या प्रचारात सक्रिय दिसले. मात्र, गावपुढारी वगळता ग्रामीण भागातील मतदारांमध्ये उदासीनताच दिसून आली. परंतु मतदानाचा हक्क मतदारांनी बजावला आहे.
दुष्काळी परिस्थिती आणि सलग दोन वर्षांपासून शेती व्यवसाय तोट्यात, कांदानिर्यात बंदी, दुधाला भाव नाही, यामुळे शेतकर्यांत प्रचंड नाराजी दिसून आली. मराठा आरक्षणाचा मुद्दाही निवडणूक काळात सोशल मीडियावर चांगलाच गाजत होता. शेतकर्यांची नाराजी, मराठा आरक्षण अन् स्थानिक मुद्यांभोवतीच निवडणुकीचा प्रचार फिरत होता. प्रथमतः लोकसभेच्या निवडणुकीत राष्ट्रीय, देशहिताचे मुद्दे बाजूला राहिले. स्थानिक पातळीवरील निवडणुकीप्रमाणे मुद्दे मतदारांमध्ये दिसून आले. तालुक्यातील स्थानिक ग्रामपंचायत, सोसायटींवर कर्डिले गटांचे वर्चस्व मोठ्या प्रमाणात आहे. लोकसभेच्या निवडणुकीत मात्र मतदार वेगवेगळी भूमिका घेताना दिसून येत असतात.
खासदार सुजय विखे यांच्या प्रचाराची धुरा माजी मंत्री शिवाजी कर्डिले यांच्यावरच होती.
तालुक्यात नेहमीच कर्डिले विरोधात महाविकास आघाडी असेच समीकरण बनलेले आहे. तरी देखील बाजार समिती निवडणूक, खरेदी-विक्री संघ, ग्रामपंचायत, सोसायट्यांमध्ये कर्डिले बाजी मारत असल्याचे दिसून आले आहे. तालुक्यात ’सोधा’ पक्षाचाही परिणाम दिसून येतो. कर्डिले-कोतकर-जगताप यांनी विखे यांच्यासाठी संपूर्ण ताकद पणाला लावली होती. तालुक्यातील बडे नेते विखे यांच्या प्रचारात सक्रिय दिसले. त्याचा किती परिणाम मतदानावर झाला, हे पाहणे देखील महत्त्वाचे ठरणार आहे. माजी आमदार नीलेश लंके यांनी तर निवडणुकीच्या प्रचारात सुरुवातीपासूनच जनसंवाद यात्रेच्या माध्यमातून आघाडी घेतली होती. सर्वसामान्य कुटुंबातील उमेदवार अशी ओळख निर्माण करण्यात लंके यांचे कार्यकर्ते यशस्वी झाल्याचे पाहावयास मिळाले. कोरोना काळातील सहानुभूती लंके यांच्या पाठीशी होतीच. त्यातच शिवसेना ठाकरे गटाचे जिल्हाप्रमुख शशिकांत गाडे, संदेश कार्ले, गोविंद मोकाटे यांच्यासारख्या नेत्यांनी लंके यांना आघाडी मिळवून देण्यासाठी प्रयत्न केला.
भाजपला निवडणुकीत विकासाच्या मुद्यावर निवडणूक नेण्यास अपयश आल्याचे दिसून आले. दहशत, गुंडगिरी, वाळूमाफिया याच मुद्यावर जोर देण्यात आल्याचे पहावयास मिळाले. लंके यांना त्यांच्याच पारनेर तालुक्यात शह देण्यासाठीच जास्त ताकद खर्ची करावी लागली. तालुका श्रीगोंदा, पारनेर, राहुरी मतदार संघात विभागला असला तरी विखे यांची संपूर्णतःमदार कर्डिले यांच्यावरच होती. लंके यांची जबाबदारी शशिकांत गाडे यांनी सांभाळली. विद्यमान आमदार बबनराव पाचपुते, प्राजक्त तनपुरे यांनी स्वतःच्या तालुक्यातच जास्त लक्ष दिल्याचे दिसून आले.
ग्रामीण भागात केंद्र सरकारवर शेतकरी मोठ्या प्रमाणात नाराज असल्याचे दिसून आले. तसेच मराठा आरक्षणाचा मुद्दाही महत्त्वाचा ठरणार आहे. लंके हे सर्वसामान्य कुटुंबातील उमेदवार म्हणून त्यांना चांगलीच सहानुभूती मिळाल्याचे चित्र तालुक्यात होते. खासदार विखे यांचे विकासकामे, तसेच सक्रिय राजकारणात नसलेल्या पण शांततेत मतदान करणारा मोठा वर्ग यांनी काय भूमिका घेतली, यावरच सर्व गणिते अवलंबून राहणार आहेत. निवडणुकीत खासदारकीची माळ कोणाच्या गळ्यात पडणार हे मतमोजणीनंतरच स्पष्ट होणार आहे.
हेही वाचा
* पाथर्डी-मुंबई बसचा स्टेअरिंग रॉड तुटल्याने अपघात; चालकासह 9 जखमी
* पदपथावरील डीपीमुळे पादचार्यांची गैरसोय; मगरपट्टा रस्त्यावरील समस्या
Early 2000s Hindi Remix Songs DISCLAIMER: This Following Audio/Video is Strictly meant for Promotional Purpose. We Do not Wish to make any Commercial Use of this & Intended to Showcase the Creativity Of the Artist Involved. The original Copyright(s) is (are) Solely owned by the Companies/Original-Artist(s)/Record-label(s).All the contents are intended to Showcase the creativity of the artist involved and is strictly done for a promotional purpose. *DISCLAIMER: As per 3rd Section of Fair use guidelines Borrowing small bits of material from an original work is more likely to be considered fair use. Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for fair use. Thanks for watching 🌷
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=7jI67oxcrOY
Yemen Migrant Boat Sinks: यमन में अदन के पास समुद्र तट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां प्रवासियों से भरी नाव डूबने की वजह से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है जबकि 140 लोग लापता है। बताया जा रहा है कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका से ये सभी प्रवासी आ रहे थे। स्थानीय अधिकारी और लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें:
मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों की विमान हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि
अमेरिका ने इजराइल पर गाजा में जंग के बाद की योजना को लागू करने का बनाया दबाव, कही बड़ी बात
श्रीगोंदा : पुढारी वृत्तसेवा : तालुक्यातील येळपणे गटातील सहा शाळांचा दहावीचा निकाल शंभर टक्के लागला आहे. बहुतांश शाळांत बारावीपाठोपाठ दहावीच्या निकालातही मुलांपेक्षा मुलीच अग्रेसर असल्याचे दिसून आले. एरंडोली येथील सिद्धेश्वर विद्यालयाचा निकाल 100 टक्के लागला.प्रज्ञा भरत इथापे 90.60 टक्के गुण मिळवत प्रथम,अंकिता संतोष इथापे 86.40 टक्के गुण मिळवत द्वितीय,तर वैष्णवी संतोष गावडे 85.40 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक साहेबराव काळे यांनी दिली. निंबवी येथील श्री.भैरवनाथ विद्यालयाचा दहावीचा निकाल 100 टक्के लागला. वैष्णवी विठ्ठल गोंटे 91 टक्के गुण मिळवत प्रथम,प्रीती सुनील भोसले 87.40 टक्के गुण मिळवत द्वितीय, तर स्नेहल संतोष गावडे 87.20 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक तुकाराम खोसे यांनी दिली.
येवतीच्या श्री खंडेश्वर विद्यालयाचा निकालही 100 टक्के लागला. यात वैष्णवी विठ्ठल दिवटे 82.40 टक्के गुण मिळवत प्रथम,शंभूराज पांडुरंग दिवटे 82.20 टक्के गुण मिळवत द्वितीय,तर प्रणाली संतोष ढवळे 79.80 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक महादेव शिर्के यांनी दिली. देवदैठणच्या संस्कार ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायन्सचा 100 टक्के निकाल लागला. यात स्नेहा कैलास घेगडे 88.40 टक्के गुण मिळवून प्रथम आली.तृप्ती गोविंद ढवळे 83.40 टक्के गुण प्राप्त करून द्वितीय, तर तनुजा नवनाथ बनकर 80.20 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याचे मुख्याध्यापक संजय कौठाळे यांनी सांगितले.
अरणगाव दुमाला येथील श्री.मिरावली विद्यालयाचा दहावीचा निकाल 100 टक्के लागला. यात साकिब करीम शेख 77.80 टक्के गुण मिळवून प्रथम, कावेरी सुरेश शिंदे 68.40 टक्के गुण मिळवून द्वितीय, तर नीलेश राजेंद्र आढाव 66.80 टक्के गुण मिळवून तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक शिवाजी उदार यांनी दिली. कोरेगव्हाणच्या कोरेश्वर विद्यालयचा दहावीचा निकाल 100 टक्के लागला. यात ओम अरुण आढाव 89.40 टक्के गुण मिळवून प्रथम आला.सार्थक राहूल नरोडे 79.20 टक्के गुण मिळवत द्वितीय,तर ओंकार सुनील नरोडे 70 टक्के गुण मिळवुन तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक रमजान सय्यद यांनी दिली.
येळपणे येथील श्री खंडेशवर विद्यालयाचा निकाल 98.80 टक्के लागला. यात शिवम संभाजी शितोळे 95.40 टक्के गुण मिळवत प्रथम,स्नेहल नानासाहेब पवार 92 टक्के गुण मिळवत द्वितीय, तर शुभम संदीप धावडे 90.20 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक संजय पवार यांनी दिली. देवदैठण येथील श्री संतश्रेष्ठ निंबराज महाराज विद्याधाम प्रशाालेचा निकाल 97.51 टक्के लागला. ओम सुरेश ढवळे 95 .40 टक्के गुण मिळवून प्रथम,जयदीप राहुल वाळुंज 93 .80 टक्के गुण मिळवून द्वितीय, श्रावणी पांडुरंग कौठाळे 92 .60 टक्के गुण मिळवून तृतीय आली. तसेच क्रीडा व चित्रकला विषयांत 54 विद्यार्थ्यांना ग्रेस गुणांचा लाभ मिळाल्याची माहिती मुख्याध्यापक बाळासाहेब दहिफळे यांनी दिली.
राजापूर येथील महात्मा गांधी विद्या मंदिर प्रशालेचा निकाल 95.45 टक्के लागला. कृष्णा बाळू मोरे 73.20 टक्के गुण मिळवत प्रथम,दिव्या संदीप धावडे 71.20 टक्के गुण मिळवत द्वितीय,.तर आनंद हरिभाऊ जगताप 71 टक्के गुण मिळवून तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक दत्तात्रय इथापे यांनी दिली. उक्कडगाव येथील श्री मुंजोबा विद्यालयाचा निकाल 95.34 टक्के लागला. सार्थक विजय कातोरे व कृष्णा सोमनाथ गोलांडे 90. 40 टक्के समान गुण मिळवून संयुक्तरित्या प्रथम आले. प्रतीक तुकाराम कातोरे 89.80 टक्के गुण मिळवून द्वितीय, विराज नितीन बांगर 84.60 टक्के गुण मिळवून तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक भाऊसाहब शितोळे यांनी दिली.
पिंप्री कोलंदर येथील पद्मभूषण वसंतदादा पाटील विद्यालयाचा निकाल 92.85 टक्के लागला. यात आकांक्षा राजू कळसकर 88.80 टक्के गुण मिळवत प्रथम,पूजा दत्तात्रय भोंडवे 84 टक्के गुण मिळवत द्वितीय, स्वरांजली वाल्मिक पखालेे 77.80 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक बाळासाहेब जठार यांनी दिली. म्हसे विद्यालयाचा निकाल 89.79 टक्के लागला. यात समिक्षा खंडेराव पठारे 91.40 टक्के गुण मिळवत प्रथम, तनुजा अप्पा देवीकर 87.20 टक्के गुण मिळवत द्वितीय, तर ज्ञानेश्वरी हनुमंत देविकर 86.40 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक बिभिषण परकाळे यांनी दिली.
ढवळगाव येथील संत ज्ञानेश्वर विद्यालयाचा निकाल 86.95 टक्के लागला. सानिया शब्बीर पठाण 73.40 टक्के गुण मिळवून प्रथम,दीक्षा संभाजी साळुंके 70 टक्के गुण मिळवून द्वितीय,धनश्री आबा बोरगे 67.40 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक मधुकर सुपेकर यांनी दिली. सारोळा सोमवंशी येथील न्यू इंग्लिश स्कूलचा निकाल 66.66 टक्के लागला. यात दिशा दत्तात्रय आढाव 75.40 टक्के गुण मिळवत प्रथम,आयुष राजेंद्र आढाव 64.20 टक्के गुण मिळवत द्वितीय, ऐश्वर्या सखाराम सकट 63.20 टक्के गुण मिळवत तृतीय आल्याची माहिती मुख्याध्यापक अनिल आढाव यांनी दिली. यशस्वी विदयार्थ्यांचे बाजार समितीचे सभापती अतुल लोखंडे, अहमदनगर जिल्हा खरेदी-विक्री संघाचे संचालक अनिकेत शेळके, कुकडीचे उपाध्यक्ष विवेक पवार, श्रीगोंदा तालुका खरेदी विक्री संघाचे संचालक संदीप सोनलकर, मच्छिंद्र वाळके, माजी सभापती मीना देवीकर व गितांजली पाडळे आदींनी अभिनंदन केले.
हेही वाचा
* कार्यकर्ते आकडेमोडीत, शेतकरी मशागतीत गर्क; पेरणीपूर्व मशागतीला आला वेग
* राजधानीत राजकीय हालचालींना वेग; नीतीश कुमारांनी घेतली पंतप्रधान मोदींची भेट
* प्रभू श्री रामचंद्र उद्यानाला अवैध पार्किंगचा विळखा; सुरक्षेचा प्रश्न ऐरणीवर
राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों कई तरह के विवादों से घिरा हुआ है। इस शो को कई स्टार्स अलविदा कह चुके हैं तो वहीं कुछ को निकाल दिया गया। आए दिन राजन शाही और शहजादा धामी की अनबन को लेकर भी खबरें आती रहती है। वहीं YRKKH की कहानी रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला उर्फ अरमान-अभिरा की वजह से लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। इस शो से जुड़े हर कलाकार को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हिना खान से लेकर शहजादा धामी तक का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
हिना खान
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पहली अक्षरा हिना खान बनी थीं। उन्होंने इसी शो से टीवी में डेब्यू किया और पहले ही शो से जबरदस्त नेम फेम कमा लिया। हिना खान ने शो से इस कदर पॉपुलैरिटी हासिल की, कि लोग आज भी उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं।
करण मेहरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से टीवी के मशहूर एक्टर करण मेहरा को भी पॉपुलैरिटी से ही मिली है। इस शो में नैतिक का रोल प्ले कर वह दर्शकों के बीच पॉपुलर हुए थे।
शिवांगी जोशी
अक्षरा की बेटी का रोल प्ले करने वाली शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के रोल के लिए जाना जाता है। नायरा के किरदार में लोगों ने उन्होंने बहुत पसंद किया है। आज वह टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं।
मोहसिन खान
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सबसे पॉपुलर स्टार में से एक मोहसिन खान भी हैं। उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी को देख कोई भी उनका फैन हो जाएगा। इस शो में उन्होंने कार्तिक का रोल प्ले किया था। नायरा और कार्तिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को आज भी बहुत पसंद है।
हर्षद चोपड़ा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरे जेनरेशन में अभिमन्यु बने हर्षद चोपड़ा को इस किरदार में बहुत पसंद किया गया। हर्षद चोपड़ा इसके पहले भी कई हिट शोज दे चुके हैं, लेकिन इस शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
प्रणाली राठौड़
अब हिना और शिवांगी जोशी की तरह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में प्रणाली राठौड़ भी शुमार हो गई हैं। अक्षरा के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया है।
शहजादा धामी
शहजादा धामी के शो से निकाले जाने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय तक कंट्रोवर्सी से घिरा रहा है। राजन शाही संग अनबन को लेकर आए दिन नई अपडेट मिलती है। वहीं इस शो से उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
प्रतीक्षा होनमुखे
राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को भी बाहर का रास्त दिखा जा चुका है, लेकिन उन्हें इस शो से खूब नेम फेम मिला है। इस सीरियल में उन्होंने रूही का रोल प्ले किया था।
रोहित पुरोहित
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता रोहित पुरोहित इस शो से पहले कई पॉपुलर सीरियल में लीड रोल में नजर आ चुके हैं, लेकिन अरमान के किरदार में लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया।
समृद्धि शुक्ला
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का किरदार निभाकर समृद्धि शुक्ला भी टीवी की फेवरेट बहू की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। इस सीरियल को सभी ने पसंद किया है और फिलहाल शो में चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है।
नगर : पुढारी ऑनलाइन डेस्क : लोकसभा निवडणूकीचे पहिल्या फेरीचे कल हाती आले आहेत. राज्यात महत्वाचा मानला गेलेला मतदारसंघ म्हणजे अहमदनगर लोकसभा मतदारसंघ. अहमदनगरमध्ये महायुतीचे उमेदवार सुजय विखे पाटील पहिल्या फेरीत 190 मंतानी आघाडीवर आहेत. अहमदनगर लोकसभा मतदारसंघात महायुतीचे उमेदवार सुजय विखे पाटील आणि महाविकास आघाडीचे उमेदवार निलेश लंके यांच्यात लढत आहे. सद्या महायुतीचे उमेदवार सुजय विखे पाटील आघाडीवर आहेत.
हेही वाचा
* Nagpur Lok Sabha Election Result : गडकरी, ठाकरे, पारवे, बर्वे कुणाला धक्का; कुणाची धाकधूक
* नाशिक : मतमोजणीपूर्वी कर्मचारी-उमेदवार प्रतिनिधी यांना दिली शपथ
* मत मोजणीला प्रारंभ; पुण्यात महायुतीचे उमेदवार मोहोळ आघाडीवर
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस बार एनडीए के अन्य दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बन रही है। एनडीए के अन्य दलों में ही एनसीपी भी शामिल है। ऐसे में एनसीपी के भी सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। इससे पहले एनसीपी में विवाद की बात भी सामने आ रही थी, हालांकि अजित पवार, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि 'प्रफुल्ल पटेल इससे पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा, इसलिए हमने उन्हें (बीजेपी) बताया कि कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम एक कैबिनेट मंत्रालय चाहते हैं।' एनसीपी प्रमुख अजित पवान ने आगे कहा कि 'आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी। हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए। हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।'
वहीं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस पर कहा कि 'किसी तरह की कोई फूट नहीं है। सबने (अजित पवार, सुनील तटकरे) मिल कर यही फैसला लिया है कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि 'कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार वाला एक राज्य मंत्री का पद मिलेगा। मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह एक डिमोशन होगा। हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने पहले ही हमें कहा है कि बस कुछ दिनों तक इंतजार करें, वह इस पर उपचारात्मक कदम उठाएंगे।'' वहीं महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी पद को लेकर चल रहे विवाद की खबरों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें-
मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू, कविता सुनाकर कही ये बड़ी बात
मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत, शपथग्रहण से पहले दिया बयान
नगर: पुढारी वृत्तसेवा : शिर्डीच्या तिरंगी लढतीत उबाठा सेनेचे उमेदवार माजी खासदार भाऊसाहेब कांबळे यांनी निर्णायक विजयी आघाडी घेतली आहे. विद्यमान खासदार सदाशिव लोखंडे यांचे घटते मताधिक्य पाहता महायुतीला ही जागा गमवावी लागण्याची चिन्हे आहेत. वंचितच्या उमेदवार उत्कर्षा रुपवते यांनी 85 हजारांवर मते घेतल्याने त्याचा फटका लोखंडे यांनाच बसल्याची चित्र दिसू लागले आहे.
2019 च्या लोकसभा निवडणुकीत अकोेले विधानसभा मतदारसंघ वगळता इतर संगमनेर, शिर्डी, कोपरगाव, श्रीरामपूर आणि नेवासा येथून लोखंडे यांना मताधिक्य मिळाले होते. शिवसेना फुटीनंतर लोखंडे हे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्यासोबत गेले. वाकचौरे यांनी उबाठा सेनेते घरवापसी करत उमेदवारी मिळविली. काँग्रेसच्या उत्कर्षा रुपवते यांनी बंडखोरी करत वंचितकडून उमेदवारी मिळविली. त्याचा फटका वाकचौरे यांना बसेल असे वाटत असतानाच प्रत्यक्ष निकालात मात्र लोखंडे यांना त्याचा फटका बसल्याचे निकालानंतर स्पष्ट झाले. पहिल्या फेरीपासूनच उबाठा सेनेचे भाऊसाहेब वाकचौरे यांनी मताधिक्य घेतले. अखेरच्या फेरीपर्यंत ते टिकून होते. लोखंडे यांना 4 लाख 2 हजार 431 मते मिळाली तर वाकचौरे यांनी 4 लाख 44 हजार 591 मते घेत 42 हजार 160 मतांची निर्णायक आघाडी घेतली आहे.
महायुतीची पिछाडी
महसूलमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील यांचा शिर्डी विधानसभा मतदारसंघ याच लोकसभेतंर्गत येतो. लोखंडे यांच्यासाठी मुख्यमंत्री शिंदे यांच्यासह मंत्री उदय सामंत, दादा भुसे यांनी प्रतिष्ठा पणाला लावली. वाकचौरे यांच्यासाठी माजी मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे यांनी सभा घेतली होती. सलग दोन वेळेस खासदार राहिलेले लोखंडे यांचे घटते मताधिक्य हे महायुतीला चिंतेत टाकणारे आहे.
हेही वाचा
* पुण्यात मुरलीधर मोहोळांची विजयी वाटचाल; कार्यकर्त्यांच्या जल्लोषाला उधाण
* Baramati Lok Sabha : बारामती मोठ्या साहेबांचीच; सुप्रिया सुळेंची विजयाकडे वाटचाल
JEE Advanced Result 2024: जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी उन सभी के लिए एक खास खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT), मद्रास कल यानी 9 जून 2024 को परिणाम जारी कर देगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं तो फिर उनकी रैंकिंग कैसे तय होगी? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस बारे में जानाकरी देंगे।
समान अंक पर कैसे तय होगी रैंक
यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी रैंक निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित टाई-ब्रेक पॉलिसी को अप्लाई किया जाएगा।
* अधिक पॉजिटिव अंक वाले अभ्यर्थियों को हाई रैंक प्राप्त होगी।
* यदि टाई बनी रहती है, तो गणित में अधिक अंक वाले अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।
* यदि इसके बाद भी टाई बनी रहती है, तो फिजिक्स में ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।
* अगर अब भी टाई का समाधान नहीं होता है, तो अभ्यर्थियों को समान रैंक दी जाएगी।
शेड्यूल के अनुसार, JEE Advanced 2024 रिजल्ट लिंक कल सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
JEE Advanced Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
* सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
* इसके बाद "आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक" पर क्लिक करें।
* इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करें।
* फिर "सबमिट" पर क्लिक करें।
* इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
* अब आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें- किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल
NEET UG 2024 रिजल्ट मामले पर NTA की सफाई, जानें क्या कहा
नगर : मतमोजणीच्या सातव्या फेरीपर्यंत आघाडीवर असलेल्या विखेंपुढे आता नीलेश लंके यांचा टिकाव लागणार नाही, असे वाटत असताना लहान लहान आकड्यांची आघाडी घेत लंकेंनी लाखालाखांचे आकडे सोशल मीडियावरील व्हायरल ‘फेक’ आकडे नेस्तनाबूत केले. त्या पार्श्वभूमीवर कमी आघाडीने का होईना विजयी झालेल्या लंके यांना ‘बाजीगर’ असे संबोधले तर अतिशयोक्ती ठरणार नाही. ‘हार के जितनेवाले को बाजीगर कहते है!’ आमदारकीच्या निवडणुकीतही जायंट किलर ठरलेले लंके तेव्हाही हारतीलच असेच जाहीररित्या बोलले जात होते. तो इतिहासही ताजाच आहे. त्या पार्श्वभूमीवर कोण आणि कसे आहेत नगरचे नवे खासदार.. एक दृष्टिक्षेप…
विधानसभा निवडणुका तोंडावर असतानाच आमदार विजय औटी यांच्याशी थेट पंगा घेत शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे यांच्या सभेत शक्तिप्रदर्शन करणारे नीलेश लंके सार्यांनाच आठवतात. औटींच्या आडून लंके यांनी ठाकरे यांच्याशीच पंगा घेतल्याची आवई उठवत विरोधकांनी लंके यांच्यावर ‘बाण’ सोडले. अर्थातच ज्यासाठी लढा दिला, ते साध्य न झाल्याचे शल्य घेऊन घायाळ न होता शिवसेनेच्या अंगणमातून लंकेंनी काढता पाय घेतला. लौकिकार्थाने हा त्यांचा पराभवच होता. पण लढाई खरी तिथूनच सुरू होणार होती. लंकेंची विजिगुषू वृत्ती ओळखून शरद पवार यांनी पाठीवर हात ठेवला आणि बघता बघता लंके यांनी मैदान मारले. शिवसेनेच्या अंतर्गत कलहात हारलेली लढाई विधानसभेच्या मोठ्या मैदानात लढून ते ‘जायंट किलर’ ठरले. हार के जितनेवाले को बाजीगर कहते है.
आमदार विजय औटींचा पराभव करून लंके बाजीगर ठरले होते… त्यानंतरचा गेल्या साडेचार वर्षांतील इतिहास सार्यांना ठाऊक आहे.
आमदार झाल्यानंतर तोरा मिरवण्याची संधीही लंके यांना मिळाली नाही. लगेच कोविड आला. लंके यांचा कामाचा धडाका सुरू झाला आणि ते कोविड योद्धा म्हणून ओळखले जाऊ लागले. त्यांच्या कोविड सेंटरमध्ये विक्रमी 33 हजार 500 लोकांवर यशस्वी उपचार झाले. रुग्णांच्या मनातील भीती दूर करण्यासाठी केलेल्या उपाययोजनांमुळे ते आजही देशात प्रसिद्ध आहेत. या समाजकारणाच्या जोरावर लंकेंचे राजकारणही बहरात आले. लोकसभा निवडणुकीतही विखे यांचा पराभव करून ते पुन्हा ‘जायंट किलर’ ठरले. मतमोजणीवेळी प्रत्यक्षात तिसरी-चौथी फेरी सुरू असतानाच ‘विखे अमुक हजार मतांनी आघाडीवर’ अशा ‘फेक’ पोस्ट व्हायरल होत होत्या.
खरे म्हणजे सातव्या फेरीपर्यंत विखे खरोखर आघाडीवर होतेच आणि लंके हारणारच, अशा वल्गनाही सुरू झाल्या होत्या. त्यातच इकडे सोशल मीडियात विखेंच्या आघाडीने हजारोंचे इमले बांधले होते. मात्र आठव्या फेरीपासून लंकेंनी आघाडी घेतली आणि आस्तेकदम विजयाला गवसणी घातली. ही बाजीही त्यांनी जणू हारता हारता जिंकली… लंके इथेही बाजीगर ठरले! 10 मार्च 1980 रोजी जन्मलेल्या लंके यांना तरुणपणी आमदाराचे शिफारसपत्र न मिळाल्याने नोकरी मिळाली नाही. अनेक व्यवसाय केले. अयशस्वी ठरले. मग सामाजिक उपक्रम सुरू केले. अनेक जण प्रभावित झाले आणि त्यांच्याशी जोडले गेले. आमदार होण्यापूर्वी ते फक्त ग्रामपंचायत सदस्य म्हणून एकदा निवडून आले होते.
कोविड काळातील कार्याने ख्याती मिळविल्यानंतर त्यांनी सामुदायिक विवाह सोहळे, कृषी प्रदर्शन, तीर्थयात्रा, पोलिस भरतीसाठी व्हर्चुअल अकादमी आणि ‘खाकी’ अॅप, डिजिटल शाळा, स्वयंरोजगार साहित्याचे वाटप, महिला सक्षमीकरण, मोफत रुग्णवाहिका सेवा, मुलांचे पालकत्व आदी कार्यक्रम घेतले. स्पर्धा परीक्षांचा अभ्यास, शैक्षणिक साहित्यवाटप, पगारातून ट्रायसायकल, मोटर ट्रायसायकल वाटप व विद्यार्थी व रुग्णांना आपल्या पगारातूनच आर्थिक मदत देऊ लागले. मार्च 2023 मध्ये त्यांनी विद्यार्थ्यांना सात हजार सहाशे सायकलींचे वाटप केले. महिलांसाठी आध्यात्मिक सहलीचा त्यांचा उपक्रम तर प्रसिद्धच आहे. अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारांनी त्यांना सन्मानित करण्यात आले आहे. ‘वर्ड रेकॉर्ड युनियन’तर्फे आंतरराष्ट्रीय ‘ग्लोबल ह्युमॅनिटेरियन अवॉर्ड 2022’ ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड लंडन- 2021’, ‘महाराष्ट्र कोविड योद्धा-2021’ या पुरस्कारांचा त्यात समावेश आहे. जानेवारी 2024 मध्ये पॅरिसच्या (फ्रान्स) ‘द थेम्स इंटरनॅशनल युनिवर्सिटी’कडून त्यांना ’म ानद डॉक्टरेट’ प्रदान करण्यात आली आहे.
हेही वाचा
* धानोरी, वडगाव शेरी परिसराला पावसाने झोडपले; ठिकठिकाणी वाहतूक कोंडी
* नरेंद्र मोदींनी दिला पंतप्रधान पदाचा राजीनामा; १७ वी लोकसभा विसर्जित करण्याची शिफारस
मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में खेलते समय पानी की बाल्टी में गिरने से 10 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घर में काम करने वाली महिला ने घर में पोछा करने के बाद बाल्टी में पानी छोड़ दिया था। खेलते समय बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिर गयी। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सुचना दिए बगैर बच्ची को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
घर में ही मौजूद थे परिवार के अन्य सदस्य
मामला ज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बा बिहार का है। स्थानीय निवासी अधिवक्ता मुजस्सिम के घर दोपहर बाद घरेलू कार्य करने वाली महिला घर की साफ सफाई कर पानी से भरी बाल्टी को घर के आंगन में रखकर चली गई। इसी दौरान अधिवक्ता की दस माह की बेटी मरियम खेलते हुए वहां जा पहुंची और पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गई। जिससे उसका दम घुट गया। घटना के समय मृतक बच्ची की मां किचन में खाना बना रही थी। वहीं बच्ची के पिता मुजस्सिम अपने दूसरे बच्चो के साथ घर के बेडरूम में मौजूद थे।
बच्ची जब नहीं दिखी तो खोजने लगे परिजन
बताया जा रहा है कि काफी देर तक जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो बच्ची की मां ने अपने पति मुजस्सिम को बच्ची को खोजने को कहा। अधिवक्ता मुजस्सिम जैसे ही बच्ची को ढूढ़ते हुए घर के आंगन में पहुंचे तो बच्ची मरियम पानी की बाल्टी में गिरी हुई थी। बच्ची के माता पिता आनन फानन में बच्ची को चिकित्सक के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने बच्ची का दम घुटने की वजह से मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता के परिवार में मरियम से दो बड़ी बेटी उम्मे हुरैन व उम्मे रुमान है। बताया जा रहा है कि परिवार वालों की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गई। छोटी बच्ची पर ध्यान परिवार को लोगों को करना चाहिए था।
नगर : सत्ता आणि आमदारकी लाथाडून नीलेश लंके यांनी भाजपचे मातब्बर नेते विखे पाटील यांच्या विरुद्ध लोकसभा निवडणूक लढविण्याचे धाडस केले आणि अटीतटीच्या, प्रतिष्ठेच्या, लक्षवेधी लढतीत शरद पवारांच्या या चेल्याने विखेंचा पराभव करत विजयश्री खेचून आणली. त्यांनी अहमदनगर मतदारसंघात केवळ विजयाचा गुलाल घेतला असे नव्हे, तर भाजपच्या बालेकिल्ल्याला सुरुंग लावला आहे.
एक विधानसभा व दोन लोकसभा अशा तीन निवडणुकांमध्ये पराभव पचविल्यानंतर भाऊसाहेब वाकचौरे यांना विजयाचा सूर गवसला. सलग दोन वेळा खासदार राहिलेल्या लोखंडे यांचा तिसर्यांदा मात्र घात झाला. शिंदे आणि ठाकरे या आजी-माजी मुख्यमंत्र्यांनी प्रतिष्ठेच्या केलेल्या या लढतीत ठाकरे यांनी बाजी मारत शिर्डीवर आपले वर्चस्व अबाधित राखले.
विखे विरुद्ध लंके ही लढत अत्यंत अटीतटीची आणि खर्या अर्थाने ‘घासून’ झाली. मतमोजणीच्या अगदी सातव्या फेरीपर्यंत विखे यांची (157665 विरुद्ध 148036) आघाडी टिकून होती. मात्र सातव्या फेरीतच लंके यांनी (181835 विरुद्ध 177796) विखेंच्या पुढे जाण्यास सुरुवात केली. त्यानंतर मात्र लंके यांनी प्रत्येक फेरीत कमी प्रमाणात का होईना वाढ घेत आघाडी टिकवून ठेवली. शेवटच्या फेरीमध्ये नीलेश लंके यांनी सहा हजारावर मताधिक्य मिळविले. पोस्टल मतदानाची मोजणीत लंके यांनी 2656 मते मिळवत आघाडी घेतली. तर विखेंना 2300 पोस्टल मतदान पडले. लंकेंचा सुमारे 28929 हजारांच्या फरकाने विजय झाला. नगर आणि राहुरी वगळता बहुतेक तालुक्यांतून लंके यांना आघाडी मिळाल्याचे स्पष्ट झाले.
अनुसूचित जाती प्रवर्गासाठी राखीव असलेल्या शिर्डी मतदारसंघात माजी खासदार भाऊसाहेब वाकचौरे यांनी विद्यमान खासदार सदाशिव लोखंडे यांचा 50529 मतांनी पराभव करत विद्यमान खासदार सदाशिव लोखंडे यांना पराभवाची धूळ चारली. भाऊसाहेब वाकचौरे यांना 476900 मते मिळाली, तर लोखंडे यांना 426371 मतांवर समाधान मानावे लागले. वंचितच्या उत्कर्षा रुपवते यांनी 90929 मते घेत वाकचौरे यांच्या विजयाला हातभार लावला.
2014पूर्वी जनतेतील खासदार असा लौकिक निर्माण केलेल्या वाकचौरे यांना गेल्या दोन निवडणुकांमध्ये लोखंडे यांच्याकडूनच पत्करावा लागला होता. त्यात श्रीरामपूर विधानसभा मतदारसंघातील पराभवही त्यांच्या वाट्याला आला होता. त्यांनी या वेळी मात्र उद्धव ठाकरे यांच्या शिवसेनेतर्फे लोखंडे यांना आव्हान दिले. खरे तर लोखंडे ठाकरे सेनेचेच खासदार होते. मात्र शिवसेना फुटल्यानंतर लोखंडे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या गटात गेले आणि शिर्डीत ठाकरे व शिंदे यांच्या गटांतच खरी लढत झाली. त्यामुळे ही लढत प्रतिष्ठेची ठरली. मुख्यमंत्र्यांनी वारंवार शिर्डीत येऊन लोखंडेंसाठी जनतेला साकडे घातले मात्र त्यांना मतदारांनी नाकारले. दोन वेळा ज्या शिवसैनिकांनी लोखंडे यांना विजयी केले, त्यांनीच या वेळी लोखंडे यांना नाकराल्याचे स्पष्ट झाले.
हेही वाचा
* ते मंदिरात जातात हेही नसे थोडके ; उपमुख्यमंत्री फडणवीसांचा उद्धव ठाकरे यांना टोला
* नरेंद्र मोदींनी दिला पंतप्रधान पदाचा राजीनामा; १७ वी लोकसभा विसर्जित करण्याची शिफारस
* Jalgaon Crime News | खूनाचा गुन्हा दाखल असलेल्या आरोपीने व्यापाऱ्याचीही केली फसवणूक
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाई है, जबकि ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के उम्मीदवारों ने मुस्लिम समुदाय के प्रभाव वाले क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीट में से 13 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं। इन सभी सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल ‘आप’ के विधायक कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी की प्रत्येक लोकसभा सीट के अधीन 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। दिल्ली के सात विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है और ये इलाके चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों के तहत आते हैं।
दलित बस्ती में बीजेपी ने सुधारा प्रदर्शन
दिल्ली के विधानसभा चुनावों में इन सुरक्षित सीट पर भाजपा का रिकॉर्ड बेहद खराब है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कोंडली और त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ‘आप’ के कुलदीप कुमार से अधिक मत हासिल हुए हैं। दिल्ली विधानसभा में कोंडली सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार को इस सीट पर मल्होत्रा से भी कम वोट मिले। कुमार को 57,985 और मल्होत्रा को 59,551 वोट हासिल हुए।
बीजेपी को मिले सबसे ज्यादा वोट
उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को हराकर जीत हासिल करने वाले मनोज तिवारी को गोलकपुरी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 80,757 वोट मिले जबकि कन्हैया कुमार 70,159 वोट ही बटोर पाये। सीमापुरी (सुरक्षित) सीट से कुमार को तिवारी की तुलना में थोड़े अधिक वोट मिले। कुमार को जहां 66,604 वोट हासिल हुए, वहीं तिवारी 61,017 मत प्राप्त करने में कामयाब रहे। उत्तर पश्चिम दिल्ली (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस के उदित राज को 2.9 लाख से अधिक मतों से हराया। चंदोलिया को लोकसभा सीट के अधीन आने वाली अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित बवाना, नांगलोई जाट और मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्रों में भी अधिक वोट मिले, जबकि राज को सुल्तानपुरी (सुरक्षित) सीट पर ही ज्यादा वोट मिल पाये।
बांसुरी स्वराज ने मिले अधिक वोट
नयी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज को करोलबाग (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 52,562 वोट मिले, जबकि ‘आप’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 45,416 वोट ही मिले। पटेल नगर (सुरक्षित) सीट पर भी स्वराज को भारती से ज्यादा वोट मिले। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अधीन आने वाले मादीपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में कमलजीत सहरावत को भी अधिक वोट मिले। उन्होंने ‘आप’ के महाबल मिश्रा को 1.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।
रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिला ज्यादा समर्थन
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी देवली (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ के उम्मीदवार सही राम से ज्यादा वोट बटोरो। ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों का प्रदर्शन उन विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर रहा जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी थी। कांग्रेस के कन्हैया कुमार को सीलमपुर, बाबरपुर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के तिवारी से कहीं अधिक वोट मिले, जहां मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है। सीलमपुर में कन्हैया को 88,708 वोट मिले, जबकि तिवारी 37,697 वोट ही हासिल कर पाये।
कांग्रेस के जे.पी.अग्रवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट के अधीन आने वाले मटिया महल, चांदनी चौक और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से अधिक वोट मिले। अग्रवाल को मटिया महल में 65,912 वोट मिले, जबकि खंडेलवाल को 18,299 वोट मिले, लेकिन आखिर में वह अपने संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के ओखला (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी भाजपा के हर्ष मल्होत्रा से ज्यादा वोट पाने में सफल रहे।
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण हर जगह बीजेपी की उपस्थिति है। बीजेपी ने दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है।
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि पूरा एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जो लोग एनडीए सहयोगियों पर डोरे डाल रहे हैं उनके मंसूबे कभी पूरा नहीं होंगे। शिवराज ने कहा कि विपक्ष मुंगेरालाल के हसीने सपने दिन में देख रहा है। ऐसे सपने कभी पूरा नहीं होंगे।
नगर; पुढारी वृत्तसेवा : सत्ता आणि आमदारकी लाथाडून नीलेश लंके यांनी भाजपचे मातब्बर नेते विखे पाटील यांच्या विरुद्ध लोकसभा निवडणूक लढविण्याचे धाडस केले आणि अटीतटीच्या, प्रतिष्ठेच्या, लक्षवेधी लढतीत शरद पवारांच्या या चेल्याने विखेंचा पराभव करत विजयश्री खेचून आणली. त्यांनी अहमदनगर मतदारसंघात केवळ विजयाचा गुलाल घेतला असे नव्हे, तर भाजपच्या बालेकिल्ल्याला सुरुंग लावला आहे.
एक विधानसभा व दोन लोकसभा अशा तीन निवडणुकांमध्ये पराभव पचविल्यानंतर भाऊसाहेब वाकचौरे यांना विजयाचा सूर गवसला. सलग दोन वेळा खासदार राहिलेल्या लोखंडे यांचा तिसर्यांदा मात्र घात झाला. शिंदे आणि ठाकरे या आजी-माजी मुख्यमंत्र्यांनी प्रतिष्ठेच्या केलेल्या या लढतीत ठाकरे यांनी बाजी मारत शिर्डीवर आपले वर्चस्व अबाधित राखले.
विखे विरुद्ध लंके ही लढत अत्यंत अटीतटीची आणि खर्या अर्थाने ‘घासून’ झाली. मतमोजणीच्या अगदी सातव्या फेरीपर्यंत विखे यांची (157665 विरुद्ध 148036) आघाडी टिकून होती. मात्र सातव्या फेरीतच लंके यांनी (181835 विरुद्ध 177796) विखेंच्या पुढे जाण्यास सुरुवात केली. त्यानंतर मात्र लंके यांनी प्रत्येक फेरीत कमी प्रमाणात का होईना वाढ घेत आघाडी टिकवून ठेवली. शेवटच्या फेरीमध्ये नीलेश लंके यांनी 29306 चे मताधिक्य मिळविले. पोस्टल मतदानाची मोजणी सुरू असून, लंकेंचा सुमारे 30 हजारांच्या फरकाने विजय झाल्याचे स्पष्ट झाले. प्रत्येक फेरीत चुरस वाढत जाऊन अखेर लंके यांनी बाजी मारली. नगर आणि राहुरी वगळता बहुतेक सर्व तालुक्यांतून लंके यांना आघाडी मिळाल्याचे स्पष्ट झाले.
शिर्डीत उबाठा सेनेचा विजय
अनुसूचित जाती प्रवर्गासाठी राखीव असलेल्या शिर्डी मतदारसंघात माजी खासदार भाऊसाहेब वाकचौरे यांनी विद्यमान खासदार सदाशिव लोखंडे यांचा 50529 मतांनी पराभव करत विद्यमान खासदार सदाशिव लोखंडे यांना पराभवाची धूळ चारली. भाऊसाहेब वाकचौरे यांना 476900 मते मिळाली, तर लोखंडे यांना 426371 मतांवर समाधान मानावे लागले. वंचितच्या उत्कर्षा रुपवते यांनी 90929 मते घेत वाकचौरे यांच्या विजयाला हातभार लावला.
2014पूर्वी जनतेतील खासदार असा लौकिक निर्माण केलेल्या वाकचौरे यांना गेल्या दोन निवडणुकांमध्ये लोखंडे यांच्याकडूनच पत्करावा लागला होता. त्यात श्रीरामपूर विधानसभा मतदारसंघातील पराभवही त्यांच्या वाट्याला आला होता. त्यांनी या वेळी मात्र उद्धव ठाकरे यांच्या शिवसेनेतर्फे लोखंडे यांना आव्हान दिले. खरे तर लोखंडे ठाकरे सेनेचेच खासदार होते. मात्र शिवसेना फुटल्यानंतर लोखंडे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या गटात गेले आणि शिर्डीत ठाकरे व शिंदे यांच्या गटांतच खरी लढत झाली. त्यामुळे ही लढत प्रतिष्ठेची ठरली. मुख्यमंत्र्यांनी वारंवार शिर्डीत येऊन लोखंडेंसाठी जनतेला साकडे घातले मात्र त्यांना मतदारांनी नाकारले.
दोन वेळा ज्या शिवसैनिकांनी लोखंडे यांना विजयी केले, त्यांनीच या वेळी लोखंडे यांना नाकराल्याचे स्पष्ट झाले.
Himachal Pradesh Election Results Winners 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सतपाल रायजादा से 1 लाख 77 हजार 999 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांगड़ा सीट पर भी भाजपा के उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा से 2 लाख 48 मतों से आगे चल रहे हैं। इसी तरह मंडी से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनाउत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 72 हजार से अधिक मतों से आगे हो गई हैं। वहीं शिमला से भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सुलतानपुरी से 90 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में यह चारों सीट भाजपा जीतती हुई दिख रही है।
पिछले चुनावों में क्या था हिमाचल का हाल?
साल 2019 में हुए आम चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। कांगड़ा सीट से किशन कपूर, मंडी से रामस्वरूप शर्म, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप ने परचम लहराया था। इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप करने की उम्मीद कर रही है।
करंजी : पाथर्डी तालुक्यातील करंजी घाटातील माणिकशहा पीर बाबा दर्ग्याजवळील धोकादायक वळणाजवळ शनिवारी मध्यरात्री करंजी घाट उतरत असताना एका ट्रकला अपघात झाला. सुदैवाने या ट्रकचे पुढील दोन टायर संरक्षक काठड्याला अडकला. त्यामुळे मोठी दुर्घटना टळली. पुण्याकडून बीडकडे केमिकल वस्तू घेऊन जात असताना या ट्रकला करंजी येथील माणिकशाह बाबा दर्गाजवळील धोकादायक वळणावर एका कारने हुलकावणी दिली. त्यामुळे हा ट्रक धोकादायक वळणावरील संरक्षक कठड्यावर जाऊन आदळला.
त्यामुळे पुढील दुर्घटना टळली. सातत्याने या ठिकाणी जड वाहनांचे करंजी घाट उतरत असताना अपघात होत आहेत. या अपघातामुळे संबंधित वाहनाचे मोठे नुकसान होत आहे. राष्ट्रीय महामार्ग विभागाने या धोकादायक वळणाची दुरुस्ती करण्याची मागणी मनसेचे तालुकाध्यक्ष नामदेव मुखेकर, संभाजी ब्रिगेडचे तालुकाध्यक्ष सुभाष अकोलकर, युवक काँग्रेसचे युवा नेते प्रकाश शेलार, माजी चेअरमन उत्तमराव अकोलकर, डॉ. राजेंद्र अकोलकर, युवानेते विवेक मोरे यांनी केली.
हेही वाचा
* मुंबईत आयएएस अधिकाऱ्याच्या मुलीने इमारतीवरून उडी मारून जीवन संपविले
* पाथर्डी-मुंबई बसचा स्टेअरिंग रॉड तुटल्याने अपघात; चालकासह 9 जखमी
* प्रभू श्री रामचंद्र उद्यानाला अवैध पार्किंगचा विळखा; सुरक्षेचा प्रश्न ऐरणीवर
Afghanistan vs Uganda T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार जून को अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। युगांडा की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। अफगानिस्तानी टीम के कप्तान राशिद खान हैं। वहीं युगांडा के कैप्टन ब्रायन मसाबा हैं। अफगानिस्तान ने वॉर्म अप मैच में स्कॉटलैंड को 60 रनों से हराया था। वहीं युगांडा का वॉर्म अप बारिश की भेंट चढ़ गया था।
इन बल्लेबाजों को दे सकते हैं टीम में जगह
बल्लेबाजों के तौर पर आप अपनी ड्रीम 11 टीम में इब्राहिम जादरान, रोजर मुकासा और गलबदीन नईब को शामिल सकते हैं। पिछले कुछ समय से इब्राहिम जादरान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं गुलबदीन नईब शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 60 रनों की पारी खेली थी और अपने दम पर अफगानिस्तान की टीम को जीत दिलाई। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। दूसरी तरफ आप विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दे सकते हैं।
ऑलराउंडर्स के तौर पर आप अपनी टीम में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई और युगांडा के दिनेश नकरानी और अल्पेश रामजानी को शामिल सकते हैं। गेंदबाजों के तौर पर आप राशिद खान, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान को चांस दे सकते हैं। राशिद और मुजीब टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।
इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
राशिद खान की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर अफगानिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। वह विरोधी टीम को चकमा देने में माहिर हैं। गुयाना की स्लो पिच पर वह कमाल कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक 85 T20I मैचों में 138 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। वह टीम को तेज शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं। गुरबाज ने टी20I में 138 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं। आप अपनी टीम का कप्तान राशिद खान और उपकप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज को बना सकते हैं।
पाथर्डी तालुका : पुढारी वृत्तसेवा : शेवगाव-पाथर्डी विधानसभा मतदारसंघातील लोकसभा निवडणूक आचारसंहिता कक्षाने एका राजकीय पक्षाचा लावलेला फ्लेक्स बोर्ड शहरातून जप्त करून ताब्यात घेतला आहे. या प्रकरणी पाथर्डी पोलीस ठाण्यात रात्री उशिरा गुन्हा दाखल करण्यासाठी हालचाली सुरू होत्या. या संदर्भात अधिक माहिती अशी की, नगर दक्षिण लोकसभा निवडणुकीत राष्ट्रवादी शरद पवार गटाकडून निवडणूक लढवणारे नीलेश लंके हे खासदार म्हणून निवडून आल्याबद्दल त्यांच्या एका समर्थकाने शुभेच्छांचा फ्लेक्स बोर्ड शहरातील नाईक चौक व जुन्या बसस्थानक परिसरात नगर रोडवर दोन ठिकाणी लावला होता.
गुरुवारी दुपारी शेवगाव येथील निवडणूक भरारी पथक (क्र.1) यांनी शहरात येऊन हे दोन फलक काढून घेत पोलिस स्टेशनच्या ताब्यात दिले आहेत. शेवगाव-पाथर्डी विधानसभा मतदारसंघातील आचासंहिता कक्षप्रमुख राजेश कदम यांच्या पथकातील नीलेश झिरपे, पोलिस उपनिरीक्षक अमोल पवार यांच्यासह पाथर्डी नगरपरिषदेचे दत्तात्रय ढवळे, शिवा पवार यांच्या पथकाने लावलेले दोन मोठे फ्लेक्स बोर्ड काढून घेतले आहे. या प्रकरणी आता निवडणूक आयोग काय कारवाई करते याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
समर्थकांत विजयाचे दावे-प्रतिदावे सुरू
लोकसभा निवडणुकीतील मतमोजणीपूर्वीच लंके यांच्या एका समर्थकाने मागील तीन दिवसांपूर्वी शहरातील मुख्य दोन ठिकाणी नीलेश लंके खासदारपदी निवडून आल्याबद्दल मोठे फलक लावले होते. हे फलक सर्वांचेच लक्ष वेधून घेत होते. या फलकांमुळे लंके आणि विखे या समर्थकांमध्ये चांगली चर्चा रंगून दावे-प्रतिदावे सुरू होते.
Lynx Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are available Which is designed in User friendly to handle by Piki Developers. Simple and elegant themes for making it more comfortable