मानसिक तनाव से ग्रस्त ASI ने लगाई फांसी, फंदे से लटका मिला शव

June 19, 2024 0 Comments

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से रेवाड़ी के रोड़ाई गांव के निवासी 42 वर्षीय उमराव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। 



पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उमराव सिंह करीब 23 साल से हरियाणा में पुलिस में थे। वह पुलिस लाइन में अकेले रह रहे थे और उन्हें मधुमेह आदि बीमारी से ग्रस्त थे। इससे वह मानसिक तनाव में थे। प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उमराव जब अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो अन्य साथी उन्हें उठाने गए। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब वह बाहर नहीं आए तो खिड़की से झांका गया। वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बी के अस्पताल ले गई। 



ये भी पढ़ें-




* क्या आप जानते हैं दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं? 

* मुंबई के 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

* नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर में घुसकर 42 दिन के मासूम को काटा; मौत


http://dlvr.it/T8S5Zd

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: