Gold Price Today : सस्ता हुआ सोना, चांदी भी टूटी, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड के ताजा दाम

June 14, 2024 0 Comments

Gold Price Today on 14th June 2024 : वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये कम है।’’



सोने-चांदी का वैश्विक भाव





अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 3 डॉलर कम है। गांधी ने कहा कि डॉलर में तेजी और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दर को लेकर फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से सोने की कीमतें फिलहाल दबाव में हैं। डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। चांदी भी गिरावट के साथ 29.05 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले सत्र में यह 29.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।



सोने-चांदी के वायदा भाव





सोने की वायदा कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शु्क्रवार शाम 1.07 फीसदी या 762 रुपये की बढ़त के साथ 71,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.77 फीसदी या 674 रुपये की तेजी के साथ 88,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।


http://dlvr.it/T8H39s

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: