JEE Advanced 2024: अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के आते हैं समान अंक, तो फिर कैसे तय होगी रैंक; जानें

June 08, 2024 0 Comments

JEE Advanced Result 2024: जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी उन सभी के लिए एक खास खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT), मद्रास कल यानी 9 जून 2024 को परिणाम जारी कर देगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं तो फिर उनकी रैंकिंग कैसे तय होगी? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस बारे में जानाकरी देंगे।  



समान अंक पर कैसे तय होगी रैंक 





यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी रैंक निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित टाई-ब्रेक पॉलिसी को अप्लाई किया जाएगा।




* अधिक पॉजिटिव अंक वाले अभ्यर्थियों को हाई रैंक प्राप्त होगी।

* यदि टाई बनी रहती है, तो गणित में अधिक अंक वाले अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।

* यदि इसके बाद भी टाई बनी रहती है, तो फिजिक्स में ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी।

* अगर अब भी टाई का समाधान नहीं होता है, तो अभ्यर्थियों को समान रैंक दी जाएगी।







शेड्यूल के अनुसार, JEE Advanced 2024 रिजल्ट लिंक कल सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।



JEE Advanced Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट 






* सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

* इसके बाद "आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक" पर क्लिक करें। 

* इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करें। 

* फिर "सबमिट" पर क्लिक करें। 

* इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 

* अब आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।







ये भी पढ़ें- किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल

NEET UG 2024 रिजल्ट मामले पर NTA की सफाई, जानें क्या कहा

 



 



 


http://dlvr.it/T80X18

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: