Home Ceiling Designer POP Bedroom Amazing 😜 Interior Work #popdesign #house #designer #shorts

Home Ceiling Designer POP Bedroom Amazing 😜 Interior Work #popdesign #house #designer #shorts

Home Ceiling Designer POP Bedroom Amazing 😜 Interior Work #popdesign #house #designer #shorts ------------------------------ @newpopdesign ------------------------------ Aap Sabhi Ka Support Chahiye👈❤ --------------------------------------------------- #popdesign #house #designer #simple #pop #gypsum #how #amazingwork #celing #interiordesigner #interior #youtubeshorts #shorts #short #shortsvideo #shortsfeed #shots #shortsviral #viralvideo #viral #viralshorts #trending #trendingshorts #trendingvideo Thank You So Much All My YouTube Family ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=a-AbBe4TmIA

कई शुभ योग में रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, शिव-पार्वती जैसा खुशहाल होगा दांपत्य जीवन

Hartalika Teej 2024: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को रखने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। हरतालिका तीज का उपवास विवाहित महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं। कहते हैं कि जो भी कुंवारी कन्याएं तीज का व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और उनका दांपत्य जीवन खुशहला रहता है। इस साल हरतालिका तीज पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है। तो इस योग में पूजा करना अत्यंत फलदायी होगा। 


हरतालिका तीज पर बन रहे हैं ये योग




इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सिंतबर 2024 को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज के दिन शुक्ल योग बन रहा है। साथ ही इस दिन हस्त नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। इसके अलावा हरतालिका तीज पर चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे। ऐसे में इन योग के संयोग में हरतालिका तीज की पूजा करना अति शुभ और फलदायी होगा।


हरतालिका तीज व्रत 2024 शुभ मुहूर्त




हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 5 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर होगा। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का समापन 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर होगा। प्रातःकाल हरतालिका पूजा शुभ मुहूर्त 6 सितंबर को सुबह 6 बजकर 2 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। तीज की पूजा प्रात:काल नए कपड़े पहनकर की जाती है। इस दिन हरतालिका व्रत कथा को जरूर सुनें वरना आपकी पूजा अधूरी रह सकती है।


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)


ये भी पढ़ें-


Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का व्रत कब रखा जाएगा? जानिए सही डेट, पूजा मुहूर्त और नियम


September Vrat-Festival List 2024: गणेश चतुर्थी से लेकर हरतालिका तीज तक, सितंबर माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार


Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर घर न लाएं इस तरह के गणपति, जानें कौनसे गणेश जी लाना चाहिए?


 


http://dlvr.it/TCbQGD

बिना आटा गूंथे ऐसे बनाएं आलू का पराठा, क्रिस्पी इतना कि हर बार इसी रेसिपी को करने लगेंगे ट्राई

क्या आपने कभी आटे को गूंथे बिना आलू का पराठा बनाकर देखा है? भले ही ये बात आपको सुनने में अजीब लग रही हो, लेकिन इस तरीके को फॉलो कर आलू का पराठा बनाना बेहद आसान हो जाता है। आप इसे लिक्विड आलू पराठा कह सकते हैं। अगली बार आप भी जब आलू का पराठा बनाएंगे, तो इसी रेसिपी को फॉलो करके देखिएगा। यकीन मानिए इससे आपके आलू के पराठे झटपट बनकर तैयार हो जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे...



*


पहला स्टेप- सबसे पहले एक कटोरे में एक कप गेहूं का आटा, थोड़ा सा नमक, हाफ स्पून हल्दी पाउडर और एक स्पून लाल मिर्च पाउडर निकाल लीजिए। 


*


दूसरा स्टेप- अब इसी कटोरे में एक स्पून साबुत धनिया, पिसी हुई पांच काली मिर्च, हाफ स्पून अजवाइन, हाफ स्पून जीरा और एक स्पून कसूरी मेथी भी एड कर लीजिए।


*


तीसरा स्टेप- इसके बाद इस कटोरे में एक स्पून चिली फ्लेक्स, चुटकी भर गरम मसाला, एक स्पून क्रश्ड लहसुन, एक चौथाई चम्मच हींग, दो कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया भी डाल दीजिए।


*


चौथा स्टेप- अब एक बारीक कटा हुआ प्याज, 4 उबले हुए आलू और थोड़ा सा पानी एड कर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। इस मिक्सचर को थिक बैटर बनाकर 5-10 मिनट के लिए रेस्ट करने दें।


*


पांचवां स्टेप- इसके बाद लगभग 30 मिनट तक भीगी हुई मूंग दाल का पेस्ट तैयार कर लीजिए। थिक बैटर में मूंग दाल के पेस्ट को मिला लीजिए।


*


छठा स्टेप- अब तवे पर थोड़ा सा घी डालकर इस बैटर को सभी तरफ से बराबर फैला लीजिए। जब पराठा नीचे से पकने लगे, तब इसे पलटकर मध्यम आंच पर दूसरी तरफ से भी पका लीजिए।





बिना आटा गूंथे आपका क्रिस्पी आलू का पराठा सर्व करने के लिए तैयार है। आप इस रेसिपी को फॉलो कर अपने लिए एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं। क्रिस्पी आलू के पराठे को चाय के साथ सर्व कर इसके टेस्ट का लुत्फ उठाया जा सकता है।


 


http://dlvr.it/TCYL20

जम्मू कश्मीर के राजौरी-कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों के ढेर होने की खबर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे-जाने की खबर है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद दो से तीन अन्य आतंकियों की मौत की पुष्टि हो सकती है। भारतीय सेना के अनुसार घुसपैठ की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, 28-29 अगस्त की रात तंगधार, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कुमकडी इलाके और तंगधार सेक्टर में कथित तौर पर तीन आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, राजौरी में हुई मुठभेड़ में भी आतंकियों की मौत हो सकती है। हालांकि, मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और सेना ने आतंकियों के शव बरामद नहीं किए हैं।







गुरुवार सुबह राजौरी जिले के लाठी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। जांच और सर्च अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादी और सैनिक आमने-सामने आ गए। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकियों को नेस्तनाबूत कर क्षेत्र में सेना की स्थिति मजबूत करने के लिए और सैनिक भेजे गए हैं।



रात 9.30 पर शुरू हुआ था सर्च अभियान





कुपवाड़ा मुठभेड़ पर एक अधिकारी ने कहा कि शाम 7.40 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला, जिसके बाद त्वरित संपर्क स्थापित किया गया और सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई। वहीं, राजौरी को लेकर दूसरे अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात 9.30 बजे (संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि के बाद) राजौरी जिले के गांव खेरी मोहरा लाठी और दांथल के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान रात करीब 11.45 बजे आतंकवादियों को सैनिकों ने देख, जिसके बाद खेरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।



जम्मू कश्मीर में अगले महीने मतदान





जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा। 20 अगस्त को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। चार जून को नतीजे सामने आएंगे और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां राज्य सरकार चुनी जाएगी। कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना है।



यह भी पढ़ें-



कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, घुसपैठ की फिराक में थे आतंकी, मुठभेड़ जारी



जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी, पुंछ में जंगल से बरामद किए 6 चीनी ग्रेनेड



 



 


http://dlvr.it/TCVsPq

मुस्लिम निकाह और तलाक के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाने संबंधी बिल असम विधानसभा में पेश

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य में मुस्लिम निकाह और तलाक के पंजीकरण को अनिवार्य बनाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश किया। प्रस्तावित कानून की वैधता पर विपक्षी दलों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बीच यह विधेयक पेश किया गया। कांग्रेस ने विधेयक पेश करने संबंधी सरकार के कदम का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। राजस्व मंत्री जे मोहन ने सदन में असम मुस्लिम निकाह और तलाक का अनिवार्य पंजीकरण विधेयक, 2024 पेश किया।



बहुविवाह पर रोक लगाने में मिलेगी मदद





विधेयक के ‘‘उद्देश्य और कारण के बयान’’ में कहा गया है कि यह बाल विवाह और दोनों पक्षों की सहमति के बिना विवाह की रोकथाम के लिए प्रस्तावित किया गया है।




* इसमें कहा गया है कि इससे बहुविवाह पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

* विवाहित महिलाओं को वैवाहिक घर में रहने, भरण-पोषण के अधिकार का दावा करने में सक्षम बनाया जा सकेगा।

* साथ ही विधवाओं को उत्तराधिकार के अधिकार और अन्य लाभों का दावा करने की अनुमति मिलेगी।







कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति





जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने मोहन से विधेयक पेश करने को कहा कि कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन सिकदर ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘हम विधेयक के विरोध में नहीं हैं। लेकिन, क्या सरकार ने इसे लाने से पहले समुदाय के संगठनों और नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा की है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नया विधेयक लाने के लिए किसी को मांग उठानी चाहिए। इस मामले में विधेयक कैबिनेट बैठक के निर्णय के आधार पर लाया जा रहा है।’’



मुसलमानों के साथ पक्षपात





बीते रोज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा ने कहा कि अगर जनसंख्या में इज़ाफे को ध्यान में रखा जाए तो क्राइम रेट में भी इज़ाफा होगा। जब विपक्ष ने उन पर पक्षपात करने का इल्जाम लगाया तो हिमंत सरमा ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं पक्ष लूंगा। आप इसमें क्या कर सकते हैं?" उन्होंने आगे कहा, "निचले असम के लोग ऊपरी असम क्यों जाएंगे? ताकि मिया मुसलमान असम पर कब्ज़ा कर सकें? हम ऐसा नहीं होने देंगे।" (भाषा इनपुट्स के साथ)


http://dlvr.it/TCSZV8

Mini Smart Projector for Home HD Portable Android 11 YouTube Builtin Apps 5G WiFi Auto 4K rjmobile1

Mini Smart Projector for Home HD Portable Android 11 YouTube Builtin Apps 5G WiFi Auto 4K rjmobile1


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=HoDcrDhayP4

दही हांडी उत्सव देखने वाले फॉलो करें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, पुणे में इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा। संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है। पुणे ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मंगलवार शाम 5 बजे से जब पुणे के मध्य भागों में अधिकांश दही हांडी उत्सव शुरू हो जाएंगे, तो कई जगहों पर सड़के बंद रहेगी और कुछ जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने कहा कि डायवर्जन तब तक लागू रहेंगे जब तक दही हांडी उत्सव खत्म नहीं हो जाता। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (यातायात) अमोल ज़ेंडे ने एक आदेश जारी किया है।


*  शिवाजी रोड से स्वारगेट की ओर जाने वाले वाहनों को एसजी बर्वे चौक, जंगली महाराज रोड, खंडोजी बाबा चौक से डायवर्ट किया जाएगा और फिर तिलक रोड या शास्त्री रोड पर ले जाया जाएगा।

* बाजीराव रोड से पुरम चौक होते हुए शिवाजी नगर की ओर जाने वाले वाहनों को तिलक रोड और फर्ग्यूसन कॉलेज रोड से डायवर्ट किया जाएगा। यात्री पुरम चौक से सेनादत्त चौक तक भी जा सकते हैं।

* एसजी बर्वे चौक से पुणे नगर निगम तक जाने के लिए वाहनों को जंगली महाराज रोड मार्ग लेना होगा और झांसी ची रानी चौक से बाईं ओर जाना होगा।

* बुधवार चौक से अप्पा बलवंत चौक तक वन-वे ट्रैफिक लागू किया जाएगा।

*  रामेश्वर चौक से शनिपर तक यातायात की अनुमति नहीं होगी और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा जाएगा।

* सोन्या मारुति चौक से लक्ष्मी रोड होते हुए सेवा सदन चौक तक यातायात मार्ग को रोक दिया जाएगा और वाहनों को सोन्या मारुति चौक से फड़के हौद की ओर मोड़ दिया जाएगा।

*  शिवाजी रोड से जीजामाता चौक और फिर दारूवाला ब्रिज होते हुए गणेश रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गाडगिल स्टैच्यू, कुंभरवेस चौक, पावले चौक और ओल्ड सात टोटी पुलिस चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

*   दारूवाला पुल से गणेश रोड पर यातायात बंद रहेगा। जिन वाहनों को देवजीबाबा चौक और फड़के हौद की ओर जाना है, उन्हें अपोलो टॉकीज, नरपतगिरी चौक, दारूवाला ब्रिज और दूध भट्टी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।





वीर गोगादेव उत्सव जुलूस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी


वीर गोगादेव उत्सव की मुख्य शोभा यात्रा मंगलवार शाम 4 बजे पुणे कैंप स्थित न्यू मोदीखाना से शुरू होगी। जुलूस पुलगेट पुलिस चौकी, मेढ़ी माता मंदिर, महात्मा गांधी रोड, कुरेशी मस्जिद, सेंटर स्ट्रीट, भोपाले चौक, सेंटर स्ट्रीट चौकी, महावीर चौक, कोहिनूर होटल चौक से होते हुए वापस मेढ़ी माता मंदिर पहुंचेगा।


मंगलवार शाम 4 बजे से जुलूस खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। जन्माष्टमी के बाद दही हांडी उत्सव महाराष्ट्र में हर जगह मनाया जाता है। इसे गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है, जो भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है। बता दें कि दूध, मक्खन, दही, मिठाई और अन्य वस्तुओं से भरे मिट्टी के बर्तनों को ऊंचाई से लटकाया जाता है। फिर बर्तन तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाए जाते हैं। समूहों में कुछ स्थानों पर बंधे मटके या हांडी तोड़ने की प्रतिस्पर्धा होती है। दही हांडी उत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं।


http://dlvr.it/TCQHMZ

Explainer: UPS और NPS में किसे चुनें को लेकर है कन्फ्यूजन? यहां जानें किसे चुनना ज्यादा फायदेमंद

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लेकर आई है। इसमें सरकार ने रिटायरमेंट पर फिक्स पेंशन का प्रावधान किया है। हालांकि, इस नई स्कीम को आने के बाद कर्मचारियों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि उनको नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बने रहना चाहिए यूपीएस में शिफ्ट होना चाहिए। वो इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस पेंशन स्कीम में ज्यादा फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों को पेंशन पाने के लिए यूपीएस और न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस नई पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल, 2025 से लागू किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं और ​स्कीम को चुनने को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किसे चुनना ज्यादा फायदेमंद होगा। 



UPS, NPS, और OPS में क्या अंतर?






* UPS केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए है। वहीं, एनपीएस सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है। OPS भी सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए थी।

* UPSमें पिछले 12 महीने की औसत बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में दिया जाएगा। एनपीएस में रिटायरमेंट के बाद कोई गारंटीड पेंशन का प्रावधान नहीं था, जबकि OPS में आखिरी बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जाता था।

* UPS और OPS एक सुरक्षित स्कीम है। वहीं, NPS शेयर बाजार से लिंक है।

* UPS में एनपीएस की तरह ही वेतन का 10 प्रतिशत (बेसिक+डीए) कटेगा। हालांकि, इसमें सरकार का योगदान 18.5 प्रतिशत का होगा, जो कि पहले पहले 14 प्रतिशत था। ओपीएस में कोई कटौती नहीं होती थी।

* UPS में रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि का प्रावधान किया है, जिसका कैलकुलेशन कर्मचारी के हर 6 महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 10वें हिस्से के तौर पर किया जाएगा। वहीं, एनपीएस में कुल जमा राशि में से 60 प्रतिशत रिटायरमेंट पर एकमुश्त निकाली जा सकती थी और 40 प्रतिशत एन्युटी के लिए रखी जाती थी।

* UPS और OPS में पेंशन पाने के लिए कोई निवेश नहीं करना होता है, जबकि एनपीएस में फंड का 40 प्रतिशत पैसा निवेश करना पड़ता है।

* यूपीएस और OPS में पेंशन में इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है, जबकि एनपीएस में ऐसा नहीं था। 

* UPS में 10 साल नौकरी करने पर 10 हजार रुपये प्रति महीने की पेंशन का प्रावधान है। एनपीएस में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जबकि ओपीएस में 40 प्रतिशत पेंशन कम्यूटेशन का प्रावधान है।







सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS चुनना ज्यादा फायदेमंद





जानकारों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए अब UPS चुनना ज्यादा फायदेमंद हो गया है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को फिक्स पेंशन दी जाएगी। सरकारी कर्मचारी के 25 साल नौकरी करने पर रिटायर होने के बाद उसकी पिछले 12 महीने की बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप दिया जाएगा। इसी स्कीम की खास बात यह है कि इसमें एश्योर्ड पेंशन का प्रावधान है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल नौकरी करता है तो उसे कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। इसमें फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है। अगर रिटायर के बाद कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा परिवारजनों को मिलेगा। यूपीएस में रिटायरमेंट पर एकमुश्त (ग्रेच्युटी से अलग) राशि भी दी जाएगी। इसकी गणना कर्मचारी के हर 6 महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 10वें हिस्से के तौर पर किया जाएगा। यूपीएस में रिटायरमेंट के बाद पेंशन बढ़ने का भी प्रावधान है, जिसे इंडेक्सेशन से जोड़ा गया है। कुल मिलाकर सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस से कहीं बेहतर यूपीएस है। 



इनपुट: आईएएनएस


http://dlvr.it/TCMtVP

भारतीय टीम की पारी 243 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की टेस्ट मैच में रोमांचक 45 रन से जीत

भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच में 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम को जीत हासिल करने के लिए 289 रनों का टारगेट मिला था जिसमें आखिरी दिन उन्हें 140 रनों की और दरकार थी और उनके हाथ में सिर्फ 4 विकेट थे। राघवी बिष्ट और उमा छेत्री की जोड़ी ने मिलकर स्कोर को 210 रनों तक पहुंचाने के साथ मुकाबले को रोमांचक बना दिया था लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस साझेदारी को तोड़ने के साथ भारतीय टीम की पारी को 243 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ भारतीय महिला ए टीम का ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा हार के साथ खत्म हो गया।



राघवी बिष्ट और उमा छेत्री ने मिलकर जगाई उम्मीद लेकिन मैच नहीं कर पाईं खत्म





गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेले जा रहे इस अनऑफीशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ए टीम की दूसरी पारी 260 रनों के स्कोर पर सिमटी थी, जिससे वह भारतीय महिला ए टीम को इस मुकाबले में 289 रनों का बड़ा टारगेट देने में सफल हो सकी थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय महिला ए टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 131 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से उमा छेत्री और राघवी बिष्ट ने पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी करने के साथ मुकाबले को रोमांचक बना दिया। 210 के स्कोर पर भारतीय महिला ए टीम को उमा छेत्री के रूप में 7वां झटका लगा जो 80 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने में सफल हो सकीं।



ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम इस साझेदारी को तोड़ने के साथ पूरी तरह से मैच में वापसी की और 212 के स्कोर पर उन्होंने 8वां झटका भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में दिया जो 102 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद 219 के स्कोर पर 9वां झटका मन्नत कश्यप के रूप में लगा। सायली सटघारे ने प्रिया मिश्रा के साथ मिलकर स्कोर 243 रनों तक तो पहुंचा दिया लेकिन वह टीम को इस मैच में 45 रनों की हार से बचा पाने में कामयाब नहीं हो सकी।











ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 7 में से सिर्फ एक मुकाबले में मिली जीत





मिनू मानी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने पहुंची भारतीय महिला ए टीम ने सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जिसमें उन्हें तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद उन्हें तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिला और इसके तीसरे मैच को भारतीय महिला ए टीम जीतने में जरूर सफल हो सकी थी। दौरे के आखिरी में उन्हें चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।



ये भी पढ़ें



ENG vs SL: महज चौथे टेस्ट में तीसरा शतक, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका



खतरे में आया इस खिलाड़ी का करियर? बोर्ड जल्द लेगा कोई बड़ा फैसला


http://dlvr.it/TCLFdt

आज इन राशियों वालों पर रहेंगी भगवान शनि देव की कृपा, बिना बाधा के पूरे होंगे सभी शुभ कार्य

24 August 2024 Ka Rashifal: आज भाद्र पद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद षष्ठी तिथि लग

जाएगी। आज देर रात 3 बजकर 7 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 6 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज हलषष्ठी मनाई जाएगी। इसके अलावा आज देर रात 1 बजकर 16 मिनट पर शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 24 अगस्त 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बन सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।



मेष राशि





आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कुछ लोग आपको कंफ्यूज करने की कोशिश करेंगे। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखेंगे, इससे आपके कार्य बड़ी ही आसानी से पूरे होंगे। ऑफिस में अपने काम पर ध्यान देनें से आप सम्मान के पात्र बने रहेंगे। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हैं उनको आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। आज किसी कार्य को पूरा करने में पुरानी कम्पनी का अनुभव काम आएगा। अचानक धन लाभ होने के योग बने हुये हैं।




* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 4







वृष राशि





आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाये रखें जल्द ही आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। आज अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय अपने बच्चों के लिए निकालेंगे, बच्चे अपने मन की बात आपसे शेयर करेंगे। लवमेट एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाये रखे। रिश्ते में मजबूती बनी रहेगी। छात्रों को आज थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। सफलता के योग बने हुये हैं।




* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 6







मिथुन राशि





आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज अपनी बातों से किसी को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आपके द्वारा समाज में किये गये सराहनीय काम को देखकर लोग आपसे कुछ अच्छा सीखेंगे, यह देखकर आपको गर्व महसूस होगा। इस राशि के जो लोग शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट आज अपने आप पर भरोसा बनाये रखें, जल्द ही आपकी सफलता के योग हैं। आज आप अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं।




* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 4







कर्क राशि





आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। आपका कोई काम जो आप काफी दिनों से कर रहे थे वह आज पूरा हो जायेगा। साथ ही आप काम करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे। आज विद्यार्थियों द्वारा काफी दिनों से की गयी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा। आज जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें इससे बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है, आप अपने मित्रों की सलाह भी ले सकते हैं।




* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 1







सिंह राशि





आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज मानवहित में किये गये सराहनीय कामों के कारण आपको सम्मान मिलेगा। गैर-जरूरी खर्चों पर रोक लगाकर आप बचत करने के बारे में विचार करेंगे। व्यवसायिक गतिविधियां मन मुताबिक तरीके से चलती रहेंगी। अपने काम करने के तरीकों में बदलाव लायेंगे, आत्म विश्वास बनाए रखें। काम से संबंधित अवसर प्राप्त होने के बाद भी उसका फायदा न उठाने की वजह से थोड़ी उलझन में रहेंगे। आज काम पर ध्यान बनाए रखें। जीवनसाथी आज घर के कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे।




* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 9







कन्या राशि





आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं वे लोग अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। आज आप किसी से भी मामले में उलझने से बचे। पब्लिक प्लेस पर अपनी छवि खराब न होने दें। लवमेट के रिश्ते में भी मधुरता बनी रहेगी। आज आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार रोज की अपेक्षा अच्छा चलेगा।




* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 3







तुला राशि





आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपके काम करने के तरीकों से लोग प्रभावित होंगे, लोग आपका अनुसरण करेंगे। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम होंगे। आज किसी से बात करते समय अपनी बातें शेयर न करें। आज आप जिस काम की शुरुआत करेंगे वह आपकी बनाई गयी रूपरेखा के अनुसार समय से पूरा हो जायेगा। अगर आपका कोई कोर्ट से सम्बंधित मामला चल रहा है तो उसके सुलझने की पूरी उम्मीद है।




* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 6







वृश्चिक राशि





आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज मित्रों से अपने मन की बात शेयर करने से आपके मन को सुकून मिलेगा। इसके साथ ही आपको नई-नई जानकारियां भी हासिल होंगी। आपको किसी रिश्तेदार से शुभ संदेश भी मिल सकता है इससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। आज आपके बिजनेस में ख़ास एग्रीमेंट होगा लेकिन कॉम्पटीशन के दौर में अपने कार्य करने के तरीको में बदलाव करना जरूरी है।




* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 9







धनु राशि





आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने निजी कामों पर बाहरी लोगों का दखल न होने दें। आप कोई भी फैसला भावात्मक बातों में आकर न करके गलत फैसलों से बच जायेंगे। आज ज्यादा काम के कारण आपको थकान हो सकती है आपनी छोटो-छोटी परेशानियों का निवारण जल्द ही आप कर लेंगे। घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा।




* शुभ रंग- मैरून

* शुभ अंक- 8







मकर राशि





आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज आप शाम के समय अपने माता-पिता के साथ किसी महत्वपूर्ण टॉपिक पर विचार विमर्श करेंगे, आपको अच्छा सोल्यूशन मिल सकता है। अगर आप किसी काम की शुरुआत करने का विचार कर रहे हैं तो पहले शुभ मुहूर्त देखना अच्छा रहेगा। आपके द्वारा समाज में किये कामों से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज कोई विश पूरी होने से आपको खुशी मिलेगी।




* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1







कुंभ राशि





आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आया है। आज आपको किसी अनुभवी से मिली सलाह फायदेमंद साबित होगी। आपने, अपने काम को लेकर जो भी सपने संजोये थे वह आज काफी हद तक पूरे हो जायेंगे। आज स्वयं को साबित करने के लिए बेहतर दिन है। आज घर में सदस्यों के बीच सामंजस्य होने से शांति का माहौल बना रहेगा। आज थोडा समय प्रकृति के सानिध्य में बिताने से आपको फ्रेशनेस महसूस होगी।




* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 3







मीन राशि





आज का समय आपके लिए अच्छा है। आज आपकी पारिवारिक समस्या हल होगी औए आपके रुके काम में गति आएगी। आज सकारत्मक प्रवृति के लोगों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपकी मेहनत का उचित फल आपको जल्द ही मिलने वाला है। आज आप अफवाहों पर ध्यान न दें अपने काम को बेहतर तरीके से करते रहें। आपकी कोई आफीशियल यात्रा भी संभव है ये यात्रा आपके लिए शुभ होगी।




* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 1







(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)



ये भी पढ़ें-



Shukra Gochar 2024: शुक्र का गोचर इन राशि के जातकों को बनाएगा धनवान, 18 सितंबर तक किस्मत के सितारे रहेंगे बुलंदियों पर



24 August 2024 Ka Panchang: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय


http://dlvr.it/TCJMM8

माता लक्ष्मी की कृपा से आज बढ़ेगी इन राशियों की आमदनी, करियर में आएंगे अच्छे परिवर्तन, पढ़ें आज का राशिफल

23 August 2024 Ka Rashifal: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और शुक्रवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। आज शाम 7 बजकर 55 मिनट तक अमृतसिद्धि योग रहेगा। साथ ही आज शाम 7 बजकर 54 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज पंचक है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 20 अगस्त 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बन सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।


मेष राशि:




आज आपके दिन की शुरुआत शांत मन होगी। आज अपनी किसी कमजोरी पर विजय पाने के लिए किए गए प्रयासों के परिणाम मिलने वाले हैं। अपने व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। आप पूरी मेहनत व परिश्रम से जिस काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। अवश्य ही सफलता मिलेगी साथ ही किसी नजदीकी मित्र का सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बढ़ाएगा। इस राशि की महिलाये ऑनलाइन कोई रेसिपी सीख सकती हैं।


* शुभ रंग- ओरेंज

* शुभ अंक- 7





वृष राशि:




आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको महसूस होगा की परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व है। आज किसी मित्र से मनपसंद तोहफा मिल सकता है। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। आज आप कोई बड़ा फैसला लेंगे। और अपनी योग्यता द्वारा मुश्किल काम को और भी आसान बना लेंगे। आपको ऐसी जगह से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने कभी कल्पना भी नहीं की हो जीवनसाथी की वजह से आपका कोई काम बनेगा, फिर भी धैर्य बनाए रखें।


* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 4





मिथुन राशि:




आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। ऑनलाइन बिजनेस कर रही महिलाओं की इनकम में इजाफा होगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आयेंगे। आज आपकी इच्छा शक्ति और रचनात्मकता में सुधार आएगा। आपके अच्छे संपर्कों का दायरा भी बढ़ रहा है जो भविष्य में आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। आज नौकरी कर रहे लोगों को बढ़े हुए कामों से राहत मिलेगी। इवेंट मनेजमेंट की पढाई कर रहे स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


* शुभ रंग- पीच

* शुभ अंक- 3





कर्क राशि:




आज का दिन आपके लिए दिन बदलाव से भरा रहने वाला है | राजनीति में सफलता प्राप्त होगी, सभा को संबोधित करने का मौका मिलेगा। आज किसी की बुराइयों पर ध्यान ना देकर अपनी दिनचर्या में ही मस्त और व्यस्त रहेंगे। कुछ समय आध्यात्म में बिताएंगे। आज ऑफिस में सहयोगियों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा। आप किसी प्रोजेक्ट को पूरा कर लेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठो का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। 


* शुभ रंग- पीच

* शुभ अंक- 7





सिंह राशि:




आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही अनुकूल है। आप हर परिस्थिति का मुकाबला हिम्मत व साहस से करेंगे। कुछ नई योजनाएं बनेंगी, जो कि आने वाले समय में लाभदायक साबित होगी। परिवार के साथ कोई लंबी यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। आज सरकारी सेवारत व्यक्तियों को तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। अगर आप लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी।


* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 8





कन्या राशि:




आज आपका दिन शानदार रहेगा | नौकरी करने वाले लोगों की अच्छी इनकम होगी। आज कारोबार में वरिष्ठ अधिकारियों परिवार के सदस्यों का उचित समर्थन और मदद मिलेगी। फोन और संपर्कों के माध्यम से भी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। आज धन के मामले में धैर्य और शांति बनाए रखने की जरूरत है। आज फिजूल के खर्चो पर नियंत्रण रखेंगे तो कुछ सेविंग्स कर सकते हैं। आज आप किसी थीम पार्क घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जहां अपने मित्रों के साथ खूब इंजॉय करेंगे। सिलाई का काम करने वालों को... अपने कस्टमर से अच्छा लाभ होगा।


* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 1





तुला राशि:




आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। कुछ नए विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिसमें गुरुजनों का साथ मिलेगा। आज आपका व्यक्तित्व और स्वभाव आसपास के लोगों के बीच में सराहनीय रहेगा। इस समय कई खर्चे सामने आएंगे, और साथ ही आय के स्त्रोत भी बढ़ने से आर्थिक समस्या नहीं रहेगी। मित्रों की सहायता से आपको आय के साधन मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी। किसी रिश्तेदार के घर दावत पर जाएंगे, जहां सभी लोग इंजॉय करते हुए नजर आएंगे। 


* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 1





वृश्चिक राशि:




आज का दिन आपके लिये ठीक-ठाक रहेगा। आज आपकी उदासी की वजह आपकी नेगेटिव थिन्किंग हो सकती है। आज अपने किसी विशेष काम में मनोनुकूल सफलता हासिल करने में सक्षम रहेंगे, इससे आपका मान- सम्मान बढेगा और नई उपलब्धियों को पाने का रास्ता भी बनेगा। किसी काम के सिलसिले में यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। आपको परिवार में फिर से खुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द से जल्द इस से बाहर आने की जरूरत है। बच्चे उम्मीदों पर खरे ना उतर कर आपको निराश कर सकते हैं। आप अपने सभी खर्चों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।


* शुभ रंग- पीच

* शुभ अंक- 8





धनु राशि:




आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपनी ऊर्जा और सूझबूझ द्वारा कोई लक्ष्य पाने में सफल हो सकते हैं। कार्यप्रणाली बेहतर होगी और मनचाही सफलता मिलने से थकान दूर होगी। आज जीवन साथी तथा परिवार जनों का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बनाए रखेगा। आज दिन भर कार्यभार बना रहेगा, परंतु अपनी क्षमता का भी ध्यान रखें। काम के साथ-साथ आराम भी लेना आवश्यक है। आज किसी मामले में अपनी समझ से काम करना होगा, तभी काम का परिणाम अच्छा मिलेगा। आज बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा जिससे आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।


* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 6





मकर राशि:




आज आप में एक नई उमंग और खुशी रहेगी। आज आपकी गतिशीलता और आकर्षक व्यक्तित्व भरपूर बना रहेगा। आज अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने का अनुकूल समय है। आज कुछ समय रचनात्मक तथा मनोनुकूल काम के लिए भी जरूर निकालें, इससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा। आज ऑफिस में किसी सहयोगी की गतिविधि आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी। आज आप जो भी काम करेंगे वह पूरे मन से करेंगे।


* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 1





कुंभ राशि:




आज का आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजास्य बनाये रखेंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। आज माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलने से विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे।


* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 9 





मीन राशि:




आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। माता-पिता से आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे। भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा| आप अपने किसी काम को नया रूप देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का सहारा लेंगे। इसमें उचित सफलता भी मिलेगी। आज घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे और उनका ख्याल रखेंगे। आज पति-पत्नी के बीच मधुरतापूर्ण संबंध रहेंगे। जिसका असर घर की सुख-शांति और व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखेगा। आपको किसी से दूरसंचार से शुभ सूचना मिल सकती है, घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। 


* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 5





(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)


ये भी पढ़ें-


शुक्र-केतु 25 अगस्त को बनाएंगे युति, सितंबर मध्य तक खूब लाभ कमाएंगी ये 4 राशियां, करियर में दिखेंगे अच्छे बदलाव


Budh Ka Vakri Gochar 22 August: बुध 22 अगस्त से चलेंगे वक्री चाल, कर्क में बैठकर लेंगे इन 3 राशियों की परीक्षा, सेहत और आर्थिक पक्ष को लेकर रहें सतर्क


http://dlvr.it/TCG4vx

ENG v SL: श्रीलंका 236 रन पर ढेर, गेंदबाज ने टेस्ट डेब्यू में तोड़ा भारत का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

ENG vs SL, 1st Test Day 1: मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 अगस्त से पहले टेस्ट का आगाज हुआ। कप्तान धनंजय डिसिल्वा के अर्धशतक और डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचने वाले गेंदबाज मिलन रत्नायके के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका पहली पारी में 236 रन बनाने में कामयाब रही। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टॉप आर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया। इसके बाद कप्तान धनंजय डि सिल्वा और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मिलन रत्नायके ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान मिलन रत्नायके ने टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। 


41 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा




चायकाल से पहले 176 रनों के स्कोर पर कप्तान धनंजय डि सिल्वा (74) के आउट होने के बाद मिलन रत्नायके ने खूंटा गाड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की और छक्के से अपना अर्धशतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही 28 साल के इस गेंदबाज ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, मिलन रत्नायके 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह वह टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 41 साल पुराना भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ा जो बलविंदर सिंह संधू के नाम था। संधू ने साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी। 


टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज




* 72 - मिलन रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2024

* 71 - बलविंदर सिंह संधू (भारत) बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध), 1983

* 59 - मोंडे ज़ोंडेकी (साउथ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2003

* 56* - विल्फ फर्ग्यूसन (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1948





पहले दिन का हाल




मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो श्रीलंका को 236 रन पर समेटने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर में 22 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। बेन डकेट 13 और डेन लॉरेन्स 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। 


http://dlvr.it/TCCjpP

वॉशिंग मशीन से आ रही है बदबू तो साफ करने के लिए आज़माएं ये बेहतरीन टिप्स, रिपेयरिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

 वॉशिंग मशीन ने लोगों का काम बेहद आसान कर दिया है। लोगों के ऊपर जो कपड़े धोने की ज़िम्मेदारी होती थी वो खत्म हो गई है। वॉशिंग मशीन में कपड़े कब धुल जाते हैं पता भी नहीं चलता है। लेकिन हमारे गंदे कपड़ों को धोने वाली इस मशीन को भी साफ़ सफाई की ज़रूरत पड़ती है। दरअसल, लगातार इस्तेमाल करने से मशीन में पानी, साबुन जम जाते हैं और इसे गैलरी में रखने की वजह से इसके ऊपर धुल और मिट्टी जमा हो जाता है। ऐसे में समय समय पर  इस गंदगी को साफ करना चाहिए। अगर आप वॉशिंग मशीन साफ़ नहीं करेंगे तो वह बहुत जल्द खराब हो सकती है। ऐसे में चलिए आपको  मशीन को साफ करने के कुछ आसान उपाय बताते हैं।


इन उपायों से करें वाशिंग मशीन साफ़:





*


विनेगर और बेकिंग सोडा: वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए उसके ड्रम में पहले 2 कप विनेगर डालें। अब मशीन को हाई टेम्प्रेचर पर चलाएं। उसके बाद उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर से एक बार चलाएं। सिरका और बेकिंग सोडा गंदगी, चिपचिपा मैल और बैक्टीरिया को आसानी से हटाते हैं। 


*


नींबू का रस: वॉशिंग मशीन की सफाई में नींबू का रस बहुत काम आता है। सबसे पहले दो निम्बू को स्क्वीज कर उसका जूस निकाल लें और इस जूस को को वॉशिंग मशीन के ड्रम में डालें। अब कॉटन के कपड़े से एक बार ड्रमर को साफा करें। नींबू के एसिडिक गुण  गंदगी को खत्म कर फ्रेश स्मेल देते हैं। 


*


पुरानी टूथब्रश और टूथपेस्ट: टूथब्रश को पुरानी टूथपेस्ट में डुबोकर मशीन के अधिक गंदे हिस्सों, जैसे कि डिटर्जेंट ट्रे या गास्केट, को साफ कर सकते हैं। 


*


ड्रायर शीट: अगर आपकी मशीन में बदबू है, तो एक ड्रायर शीट को ड्रम में डालकर एक चक्र चला सकते हैं। यह मशीन को ताजगी प्रदान करता है। मशीन को सिर्फ अंदर से ही नहीं बल्कि ऊपर से भी हमेशा साफ़ करें। हो सके तो ऊपर से मशीन को किसी कपड़े या पल्स्टिक से ढककर रखें ताकि उसपर धूल या मिटटी न जमा हों। 


http://dlvr.it/TC8s1V

बड़ी खबर, गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव को माना इजराइल, लेकिन हमास का क्या?

गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव को इजराइल ने मान लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के अमेरिका समर्थित प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमास से भी ऐसा करने का आह्वान किया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इजराइल ने चरमपंथी समूह द्वारा जताई गई चिंताओं पर ध्यान दिया है या नहीं। सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ढाई घंटे की बैठक के बाद ब्लिंकन का यह बयान आया है और मंगलवार को उनके मिस्र की यात्रा पर जाने की उम्मीद है। 



समझौता के लिए कई महीने से हो रहे थे प्रयास 



अमेरिका, मिस्र और कतर ने समझौता कराने के लिए कई महीने प्रयास किए, लेकिन वार्ता में बार-बार गतिरोध आते रहे। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस समझौता प्रस्ताव में गाजा के अंदर दो रणनीतिक गलियारों पर नियंत्रण की इजराइल की मांगों को माना गया है या नहीं। इस बारे में हमास ने कहा कि यह वार्ता शुरू ही नहीं हो पाई है। ब्लिंकन ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया।" उन्होंने कहा कि हमास का भी इस पर सहमत होना महत्वपूर्ण है। 



इजराइल में अमेरिकी विदेश मंत्री



अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन रविवार को इजराइल पहुंचे थे। उनके आगमन से क्षेत्रीय तनाव को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है। ब्लिंकन के साथ यात्रा करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका क्षेत्र में आगमन संघर्ष विराम वार्ता के लिहाज से महत्वपूर्ण समय पर हुआ है और विदेश मंत्री सभी पक्षों पर जल्द से जल्द समझौते को अंतिम रूप देने का दबाव डालेंगे, ताकि गाजा में नागरिकों की पीड़ा का अंत किया जा सके। ब्लिंकन के तेल अवीव पहुंचने से कुछ समय पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां इजराइल लचीलापन दिखा सकता है और कुछ अनिर्दिष्ट क्षेत्र हैं जहां वह ऐसा नहीं करेगा।



ये भी पढ़ें- 



इटली में तूफान के बीच जहाज डूबने के बाद 'ब्रिटेन के टेक टाइकून' माइक लिंच लापता, पत्नी सुरक्षित



पूरी दुनिया को चौंकने वाले हैं PM मोदी, रूस के बाद अब 23 अगस्त को जाएंगे यूक्रेन; बयान जारी


http://dlvr.it/TC6X58

EXCLUSIVE: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज ने इंडिया टीवी को दिया पहला इंटरव्यू, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी को पहला इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान से किसानी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर तमाम तरह के सवाल किए गए, जिसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि विकसित भारत का निर्माण हो। विकसित भारत के लिए पीएम मोदी जी जान से जुटे हुए हैं। आज सोलर एनर्जी पर बहुत जोर है जो अन्नदाता को उर्जादाता बनाना चाहते हैं। आज देश में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। 



शिवराज सिंह चौहान का इंटरव्यू





शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज किसान उर्जा ग्रिड में देकर पैसे कमा सकते हैं। पीएम मोदी की तरफ से बिजली माफ करने की बात नहीं की गई है। आज किसान खुद बिजली बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पीएम मोदी धरती को बचाने में जुटे हैं। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती बचाना चाहते हैं। इस इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 7.5 लाख हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती शुरू करने जा रहे हैं। किसान में लगी बहनों को लेकर उन्होंने कहा कि आज बहनें भी किसानी में सबसे बड़ी ताकत हैं। 



शिवराज बोले- पीएम मोदी की देखी पीड़ा





उन्होंने कहा कि कृषि सखी, ड्रोन दीदी से किसानी में जुटी बहनों को बड़ी मदद मिल रही है। कृषि सखी बनकर बनें लोगों को सिखाएंगी। किसानों के रोडमैप को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है, 4 ही जातियां हैं, किसान, गरीब, महिलाएं और नौजवान। किसानों के लिए जो करना है वह है उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना। उत्पादन का ठीक दाम देना है, नुकसान हो जाए तो भरपाई करना। प्राकृतिक खेती को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने  प्रधानमंत्री की तड़प देखी है। धरती बचाने की तड़प सामान्य नहीं है। यह असामान्य है। प्रधानमंत्री बेचैन हो जाते है। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती के निर्देश दिए, जोकि जबरदस्ती नहीं थे।


http://dlvr.it/TC4Myl

रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, सीबीआई की एक्सपर्ट टीम पहुंची कोलकाता

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर संग हुए रेप और मर्डर के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है। डॉक्टरों से लेकर आम लोग तक सड़क पर उतर चुके हैं। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बाद से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों कोलकाता हाईकोर्ट ने इस केस की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था। इस बीच अब सीबीआई की सीएफएसएल टीम के एक्सपर्ट्स कोलकाता पहुंचे हैं। सीबीआई के सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करने के लिए सीबीआई की सीएफएसएल की टीम कोलकाता पहुंची है, ताकि आरोपी की मनोस्थिति को समझा जा सके।



आईएमए ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र





बता दें कि कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर संग रेप और मर्डर मामले में आए दिन तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद 43 डॉक्टरों के ट्रांसफर को रोक दिया गया है। इस तबादले के लेकर विभिन्न चिकित्सा हलकों में तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। वहीं इस ट्रांसफर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि न्याय की मांग कर रहे 43 डॉक्टरों का ममता बनर्जी सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। 



डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी





बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थिति आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर संग हुई रेप और मर्डर की घटना के बाद से लगातार डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। देशभर के अलग-अलग राज्यों के डॉक्टर और अस्पताल इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भी कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टरों को विरोध प्रदर्शन पर जाने के कारण मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मामले की जांच सीबीआई करने में जुटी हुई है।


http://dlvr.it/TC2YSH

केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

काठमांडूः नेपाल में केपी शर्मा ओली की पुनः सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा रविवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे के लिए नई दिल्ली आ रही हैं। नेपाल के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में इस दौरे को मंजूरी दी गई है। यह कार्यक्रम पहले स्वास्थ्य जांच के लिए तय किया गया था। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि राणा का यह दौरा प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हो रहा है। बैठक में विदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।



राणा, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी भी हैं। पदभार संभालने के बाद राणा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राणा इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। राणा की यह यात्रा भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नेपाल दौरे के एक सप्ताह बाद हो रही है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 62 वर्षीय राणा पहले नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली आने वाली थीं, लेकिन भारत सरकार से निमंत्रण मिलने के बाद यह यात्रा आधिकारिक हो गई।



एस जयशंकर के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता





राणा भारत के 5 दिवसीय दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। वह भारत-नेपाल के आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में संकल्प को दोहराएंगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान विदेश मंत्री राणा ‘हाइपरपैराथायरायडिज्म’ के अपने पिछले ऑपरेशन से संबंधित जांच के लिए नयी दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल आएंगी। (भाषा) 



यह भी पढ़ें





बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर मोहम्मद यूनुस का आया बड़ा बयान, पीएम मोदी को फोन पर दी ये सफाई



बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट को संयुक्त राष्ट्र ने जानें किसके लिए करार दिया ऐतिहासिक अवसर, कही अनोखी बात

 



 


http://dlvr.it/TC0jsn

super entry old movie fight wow

super entry old movie fight wow


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=z11g9VWrYI0

4 साल तक नहीं मिला काम, लोग कहने लगे फ्लॉप, फिर 1000 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने की सबकी बोलती बंद

हर नया कलाकार बड़े सपने लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आता है और उम्मीद यही करता है कि उसे खूब नेम और फेम मिले, लेकिन हर कोई सुपरस्टार नहीं बन पाता। न फिल्मों में काम मिलना इतना आसान होता और न मुंबई जैसे शहर में खर्चे निकालते हुए सस्टेन करना। कुछ ऐसे कलाकार होते हैं जो फिल्मों में आते हैं और जम जाते हैं, बारिश की तरह अच्छे-बुरे वक्त को झेलते हैं। ऐसे ही एक एक्टर की कहानी हम आपको बताने वाले हैं। एक आउटसाइडर जो कभी 6 रुपये में खाना खाता था, जिसके परिवार के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे, आज इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बन गया है। हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया था, लेकिन बाद में वे बॉलीवुड के एक्शन स्टार बन गए। 4 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने 1000 करोड़ की हिट फिल्म दी। वे कोई और नहीं बल्कि जॉन अब्राहम हैं।


इतनी थी जॉन की पहली कमाई




जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत एक सुपर मॉडल के तौर पर की थी। उनकी पहली सैलरी 6500 रुपये थी। जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी सैलरी कैसे खर्च करते हैं तो जॉन ने बताया, 'मेरे खर्चे बहुत कम थे। मेरा लंच 6 रुपये का होता था और मैं 2 रोटी और दाल फ्राई खाता था। यह 1999 की बात है। मैं रात का खाना नहीं खाता था क्योंकि मुझे ऑफिस में देर तक काम करना पड़ता था। मेरे खर्चों में मेरी बाइक का पेट्रोल, मोबाइल नहीं था, ट्रेन का पास होता था और थोड़ा-बहुत खाना, बस इतना ही।'


बैक टू बैक फिल्मों के बाद आय लंबा ब्रेक




मॉडलिंग में सफल करियर के बाद जॉन अब्राहम ने फिल्म 'जिस्म' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो एक सफल फिल्म मानी गई और आज भी इसे देखना लोग पसंद करते हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी फिल्म 'धूम' से हिट हुए और फिर 'गरम मसाला', 'टैक्सी नंबर 9211' और 'दोस्ताना' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों से छा गए। जॉन अब्राहम ने 'रेस 2', 'शूटआउट एट वडाला', 'फोर्स', 'फोर्स 2' और 'मद्रास कै'फे जैसी फिल्मों के साथ खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया। फिल्म 'वेलकम बैक' के बाद जॉन के पास कोई नया काम नहीं था। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि कैसे इस फिल्म के बाद बॉलीवुड ने उनके करियर को खत्म घोषित कर दिया था।


इस फिल्म ने दिलाई दोबारा सफलता




जॉन बताते हैं, 'परमाणु से पहले जब मैंने चार साल तक काम नहीं किया था तो इंडस्ट्री में बहुत सारे नए लोग आए थे। मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो गया है, मैं बाहर हो गया हूं। जब परमाणु रिलीज हुई तो मुझे यह भी समझ में नहीं आया कि मैं अंदर हूं या बाहर। यह काम कर गया। बस काम करते रहो। जब मैं 'फ्री' था तब भी मैंने काम करना बंद नहीं किया। बस कड़ी मेहनत करो, लोग तुम्हारी ईमानदारी देखेंगे।' उन्होंने दो बैक-टू-बैक हिट 'प्रमाणु' और 'सत्यमेव जयते' के साथ अपनी वापसी की और बाद में पठान में खलनायक के रूप में सभी को प्रभावित किया। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये की कमाई की। वह वर्तमान में शरवरी के साथ 'वेद' में नजर आ रहे हैं।


http://dlvr.it/TBy7CC

अकाली दल के विधायक ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, सुखबीर सिंह बादल पर दिया ये बयान

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए 2 बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मान ने सुक्खी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि उन्होंने हमेशा दलितों के कल्याण के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुक्खी के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर AAP के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद थे। सुक्खी पेशे से चिकित्सक हैं और वह पहली बार 2017 में एसबीएस नगर जिले की बंगा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे।


अकाली दल में लगातार हो रही है बगावत




2017 के बाद सुक्खी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में फिर से अकाली दल के टिकट पर विधायक चुने गए। सुक्खी ने ऐसे समय में अकाली दल से नाता तोड़ा है जब सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली पार्टी में असंतोष चरम पर है। नेताओं का एक वर्ग पार्टी प्रमुख के खिलाफ विद्रोह कर रहा है और मांग कर रहा है कि पंजाब में लोकसभा चुनावों में SAD की हार के बाद वह पद छोड़ दें। पंजाब विधानसभा में 117 सदस्य हैं, जिनमें SAD के मात्र 3 विधायक हैं। इनमें सुक्खी, दाखा से मनप्रीत सिंह अयाली और मजीठिया से गनीव कौर मजीठिया शामिल हैं।





‘केजरीवाल की पार्टी का सिपाही बनने पर गर्व’




सुक्खी के पाला बदलने के बाद अब बंगा में उपचुनाव की संभावना है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुक्खी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के सिपाही बनने जा रहे हैं। सुक्खी ने AAP में शामिल होने के बाद नवांशहर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा के लिए मान की सराहना की। सुक्खी ने कहा कि उन्होंने एक बार बंगा में एक भ्रष्ट राजस्व अधिकारी का मुद्दा विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था जिसके बाद अधिकारी को तत्काल हटा दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं ऐसे मुख्यमंत्री और पार्टी के साथ काम कर सकता हूं।’





‘सुखबीर बादल से मुझे कोई परेशानी नहीं है’




यह पूछे जाने पर कि क्या वह विधायक पद से इस्तीफा देंगे सुक्खी ने कहा कि वह इस संबंध में कानूनी सलाह लेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि SAD ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है और वह दो बार पार्टी के विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे सुखबीर सिंह बादल से कोई परेशानी नहीं है।’ बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाकी सभी दलों को काफी पीछे छोड़ दिया था और सूबे में पहली बार सरकार बनाई थी।


http://dlvr.it/TBvwSh

Nothing Phone 2a vs Nothing Phone 2a Plus: Blind camera test 😍

Nothing Phone 2a vs Nothing Phone 2a Plus: Blind camera test 😍


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=sVMBA51-94E

रील्स बनाने के चक्कर में छठी फ्लोर से गिरी बच्ची, दोनों पैर हुए फ्रैक्चर, अस्पताल में इलाज जारी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एक हाईराइज सोसायटी के छठे फ्लोर से एक बच्ची गिर गई। बालकनी से बच्ची के गिरने के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर अवस्था में बच्ची का इलाज जारी है। बता दें कि पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के क्लाउड 9 सोसाइटी का है। यहां मोनिशा नाम की 16 साल की बच्ची अपनी बालकनी में खड़े होकर वीडियो शूट कर रही थी और रील बना रही थी।



रील बनाते हुए बालकनी से गिरी बच्ची





इसी दौरान बच्ची के हाथ से मोबाइल छूट गया, जिसे पकड़ने के चक्कर में बच्ची का बैलेंस बिगड़ गया और बच्ची छठे फ्लोर की बालकनी से जमीन पर आ गिरी। बच्ची जमीन पर जहां गिरी, वहां पौधे लगाने के लिए गमले रखे गए थे। उसी बड़े से गमले में बच्ची आकर गिरी। इस घटना में बच्ची के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बच्ची अक्सर बालकनी से वीडियो शूट करती थी और रील्स बनाया करती थी। ऐसे में मंगलवार को यह दर्दनाक घटना घट गई।



रील के चक्कर में अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं





बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान पर आफत आन पड़ी है। इससे पहले वीडियो रिकॉर्ड करते समय ड्राइविंग कर रहे दो लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। वहीं अक्सर देखने को मिलता है कि लोग रील बनाने के चक्कर में खतरनाक स्टंट करते हैं। कहीं कोई बिल्डिंग से कूदता है तो कोई बाइक पर करतब दिखाता है। वहीं कोई मुंबई की मरीन बीच पर बैठकर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है तो कई लोग ऐसे होते हैं जो झरने की ऊंचाई से कूद लगाते हैं। बीते दिनों एक वीडियो ऐसा सामने आया था जिसमें 2 लड़कों ने काफी ऊंचाई से गिर रहे झरने में कूद लगाई थी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया था।



(रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)


http://dlvr.it/TBscbB

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत में हुई भारी कटौती, लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत लॉन्च के कुछ सप्ताह बाद ही कम हो गई है। वनप्लस ने अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर फोन की खरीद पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस का यह बजट फोन 5,500mAh की दमदार बैटरी, 50MP Sony LYT-600 कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।



कीमत में भारी कटौती





OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। Amazon पर इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट SBI कार्ड पर दिया जा रहा है। इस फोन को 970 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। वनप्लस का यह सस्ता फोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर में आता है। सभी ऑफर्स को मिला दिया जाए तो वनप्लस का यह फोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।







OnePlus Nord CE 4 Lite के फीचर्स






* वनप्लस के इस सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।

* यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

* वनप्लस के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony LYT-600 कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। 

* इसके अलावा फोन के बैक में 2MP का एक और कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

* यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।







यह भी पढ़ें - BSNL के इस 365 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाई धूम, 4G इंटरनेट चलाने के लिए मिलेगा भरपूर डेटा


http://dlvr.it/TBpy2D

सावन के चौथे सोमवार के दिन इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, भोलेनाथ की कृपा से चमक उठेगी किस्मत

Sawan 4th Somwar Vrat 2024: 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है। सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन व्रत कर भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में हर प्रकार के सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन जो कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं उन्हें सुयोग्य और मनचाहा वर मिलता है। साथ ही उनका दांपत्य जीवन भगवान शिव और माता गौरी की तरह होता है। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग की जलाभिषेक का भी विशेष महत्व है। तो इस दिन महादेव का इन चीजों से अभिषेक जरूर करें।


गंगाजल और चंदन




सावन के चौथे सोमवार के दिन गंगाजल में चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को चंदन मिला गंगाजल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष से मुक्ति मिलती है और विवाह में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होती हैं। 


बेलपत्र और जल




भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल और बेलपत्र ही काफी होता है। इसलिए सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ को बेलपत्र और जल अर्पित करें। ऐसा करने से उमापति महादेव भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं और उनके सभी दुख हर लेते हैं।


गन्ने का रस




सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। भगवान शिव शंकर की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। महादेव को गन्ने का रस अर्पित करने से करियर और बिजनेस में तरक्की मिलती है।


सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें




चाहते हैं कि आपकी सभी मनचाही मुराद पूरी हो तो सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को कच्चा दूध, गंगाजल, आक के फूल, बेलपत्र, धतूर, चंदन, भांग, शहद और गन्ने का रस जरूर चढ़ाएं।


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)


ये भी पढ़ें-


Sawan 2024 and Horoscope: राशिनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये पूजा सामग्री, महादेव की बरसेगी विशेष कृपा, पूरी होगी सभी मनोकामना


Sawan 2024 Shivling Puja Niyam: महिलाएं सिर्फ इस तरह से करेंगी शिवलिंग की पूजा, तभी बरसेगी महादेव की कृपा, भक्तों को नहीं पता ये सच


Weekly Finance Horoscope 12th to 18th August 2024: इन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा यह सप्ताह, आय में होगी बढ़ोतरी, पढ़ें साप्ताहिक आर्थिक राशिफल


http://dlvr.it/TBn4YH

यूरिक एसिड में अमृत समान है यह पीला फल, जोड़ो में जमे प्यूरिन को कर देगा फ्लश आउट; जानें कब और कैसे करें सेवन?

यूरिक एसिड बढ़ने से हमें हड्डियों और जॉइंट्स से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाई यूरिक एसिड के मरीजों को अक्सर जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में सूजन, जलन जैसे कई गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता है।अगर सही समय पर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो इस वजह से गाउट और गठिया की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, अगर आप बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करना चाहते हैं तो दवाइयों के अलावा अपनी डाइट में केले को भी शामिल करें। केले में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड को कम करने में मददगार हैं।आइए जानते हैं किस तरह से केला यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का काम करता है साथ ही इसका सेवन कब और कैसे करना चाहिए?



यूरिक एसिड में फायदेमंद है केला:





केला में पोटेशियम काफी मात्रा में होता है जो यूरिक एसिड को यूरिन के जरिए निकाल देता है।इसके अलावा इसमें प्रोटीन और प्यूरिन की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से यह यूरिक एसिड मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। इस फल में विटामिन सी भी होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है जो रक्त में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।



ऐसे करें केले का सेवन:





यूरिक एसिड के मरीज रोजाना दिन में 3 से 4 केले का सेवन कर सकते हैं। आप इसे दूध के साथ भी मिलाकर खा सकते हैं। साथ ही इसका शेक भी बना सकते हैं।आपइसक सेवन बशर्ते के बड़ा कर सकते हैं।12 बजे के आसपास भी आप इसे खा सकते यहीं, इस बात का ध्यान रखें इसका सेवन सुबह खाली पेट और रात के समय न करें।



केला खाने से इन परेशानियों में भी मिलती है राहत:





फाइबर से भरपूर केला का सेवन करने से पाचन क्रिया बेहतर होती है जिससे पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कब्ज और ब्लोटिंग की शिकायत नहीं होती है। केले में आयरन और फोलेट की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण यह एनीमिया को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन A और कैरोटीनॉयड से भरपूर केला आंखों की रोशनी में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

 


http://dlvr.it/TBlQWl

क्या आज जेल से बाहर आ पाएंगे मनीष सिसोदिया? जानें क्या है प्रोसेस, कितना लगेगा टाइम

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। फिलहाल अब सबकी नजरें इस ओर हैं कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर कब निकलेंगे। बता दें कि आज सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। इसके बाद अब कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद वह जेल से बाहर निकलेंगे। फिलहाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। यहां से रिलीज ऑर्डर जब तिहाड़ जेल को मिल जाएगा, उसके बाद सिसोदिया को रिहा कर दिया जाएगा। 



रिलीज ऑर्डर हुआ जारी





दरअसल, बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी किया है। मनीष सिसोदिया की लीगल टीम की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका रिलीज ऑर्डर जारी किया गया है। अब ये रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल जाएगा। तिहाड़ जेल को जब यह रिलीज ऑर्डर मिलेगा, उसके बाद मनीष सिसोदिया को रिहा किया जाएगा। वहीं ये भी माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से निकलकर सीधे CM हाउस जाएंगे। उनके बाद अपने घर जाएंगे।



शराब घोटाले का आरोप





बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में आरोपी हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह जेल में ही बंद हैं। वह 530 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। हालांकि, जमानत के दौरान उन्हें कई शर्तों का पालन करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। ताकि वह विदेश न भाग सकें और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न कर सकें, जिससे ईडी या सीबीआई की जांच प्रभावित न हो। दोनों एजेंसियां उनके खिलाफ जांच कर रही हैं।



यह भी पढ़ें- 



वक्फ बिल पर लोकसभा स्पीकर ने बनाई JPC, मसूद और ओवैसी समेत 31 सांसद शामिल; देखें लिस्ट



दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था ISIS का वॉन्टेड आतंकी रिजवान, अब हुआ ये बड़ा खुलासा



 


http://dlvr.it/TBj4dH

Video: ट्रिपलिंग करते हुए शख्स ने बाइक को लहराया, अगले ही पल मिल गई सजा

आज की पीढ़ी में कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो कूल दिखने की कोशिश में ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जो उनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कोई चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करता है तो कोई बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता है। सोशल मीडिया ऐसे तमाम वीडियो से भरा हुआ है जिसमें लोग खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे भी हैं जिसमें स्टंट करने का नतीजा भी देखने को मिला है। मगर लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है और वो खतरनाक स्टंट करते रहते हैं। अभी एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



स्टंट करने की मिल गई सजा





सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि दो अलग-अलग बाइक पर कुछ युवक कहीं जा रहे हैं। आगे चल रही बाइक पर बैठा शख्स अपनी बाइक को लहराते हुए जाता है। उसे देखते ही दूसरी बाइक को चला रहे शख्स को भी जोश चढ़ जाता है और वह भी अपनी बाइक को लहराने लगता है। मगर एक समय के बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो बाइक पर बैठे दोनों दोस्तों के साथ गिर जाता है। उसकी किस्मत अच्छी थी पीछे आ रही बाइक उनके ऊपर नहीं चढ़ती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



यहां देखें वायरल वीडियो









इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं इंस्टैंट कर्मा। वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे बुरा लगा कि इन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।



ये भी पढ़ें-



मेट्रो में बस यही देखना बाकी था, कोच में 'पत्ते' खेलते दिखे लोग, Video हुआ वायरल



महंगे से महंगे रेस्टोरेंट में भी नहीं मिलेंगे ऐसे Dish, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Menu



 


http://dlvr.it/TBfjn3

आईसीसी रैंकिंग में कुलदीप यादव का कारनामा, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी को भारी नुकसान

ICC Rankings Updates: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा भारत के ​कुलदीप यादव को ​मिला है। उन्होंने आईसीसी की ओर से जारी की गई रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, इसलिए उन्हें नीचे जाना पड़ा है। हालांकि अभी भी कुलदीप यादव ज्यादा आगे तो नहीं बढ़ पाए हैं, लेकिन आने वाले मैचों पर काफी कुछ निर्भर करेगा। 



आईसीसी वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव ने मारी छलांग 





आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव ने एक ही झटके में पांच गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। वे अब सीधे नंबर चार पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव की रेटिंग हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले शुरुआत करते हैं नंबर वन बॉलर से। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 716 की है। हाल फिलहाल उनकी कुर्सी पर खतरा भी नहीं दिख रहा है। दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं, जिनकी रेटिंग 688 की है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में एडम जैम्पा तीसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 686 की है। 



जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान 





अब बात करते हैं कुलदीप यादव की। वे अब सीधे नंबर चार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पांच स्थानों की छलांग मारी है। उनकी रेटिग अब बढ़कर 662 की हो गई है। वहीं बात अगर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करें तो वे अब नंबर 8 पर पहुंच गए हैं, उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने कुछ भी खराब नहीं किया है फिर उन्हें इतना नुकसान क्यों हुआ। 



ना खेलने का हुआ बुमराह को घाटा 





दरअसल जब टीम खेल रही होती है और खिलाड़ी नहीं खेल रहा होता है तो खिलाड़ी की रेटिंग अपने आप घट जाती है। इसी का नुकसान जसप्रीत बुमराह को हुआ है। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है। वे अब नौवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। बाकी रैंकिंग में बहुत ज्यादा असर देखने के लिए नहीं मिल रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच के बाद फिर से इसमें कुछ न कुछ बदलाव की संभावना जरूर है। 



यह भी पढ़ें 



क्या विनेश बचा सकती थी सिल्वर मेडल, 100 ग्राम वजन का खेल, समझिए पूरी बात



आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा, विराट कोहली नीचे खिसके


http://dlvr.it/TBcHmr

'पुष्पा 2' से लेकर 'कांतारा' तक, बॉक्स ऑफिस पर आंधी-तूफान लेकर आ रही साउथ की ये फिल्में

पिछले साल की तरह इस साल भी साउथ सिनेमा से ऐसी कई फिल्में आ रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती हैं। इनमें  सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’से लेकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ और रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ तक के नाम शामिल हैं। अगर आप भी साउथ फिल्मों के शौकिन हैं तो एक बार अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल ले। 


‘पुष्पा 2: द रूल’  







अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' लगातार सुर्खियों में है। ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 


'गेम चेंजर'







'आरआरआर' में तहलका मचाने के बाद, राम चरण जल्द ही 'गेम चेंजर' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें राम चरण के साथ कियारा कीरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का म्यूजिक एस थमन ने तैयार किया है और इसकी सिनेमाटोग्राफी एस थिरुनवुक्करासु ने की है। यह फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। हालांकि अभी तक फिल्म की तारीख की अभी तक घोषित नहीं की गई है।


‘देवरा’ 







जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ जान्हवी कपूर की तेलुगु डेब्यू है। इसमें  सैफ अली खान खलनायक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है। यह फिल्म रोमांस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को देगी।


‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ 







रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ एक शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें रिषभ शेट्टी और साप्तमी गौड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।


‘कंगुवा’







साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी और बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल भी हैं। यह फिल्म दस भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 


http://dlvr.it/TBYTZH

बांग्लादेश में भारी बवाल, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा और छोड़ा ढाका

बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है। हसीना ने किसी सुरक्षित स्थान पर पनाह ली है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं।इस बीच इंटरनेट को पूरी तरह बंद दिया गया है। सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का भी आदेश दिया है। इससे एक दिन पहले बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में झड़पें हुईं। इन झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।



झड़पें रविवार की सुबह हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के परचम तले आयोजित ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 



इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है। सड़कों से पुलिस को हटा दिया गया है। बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित कर सकते हैं। देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं। इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 



यह भी पढ़ें:



इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने अब ईरान को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले 'जंग..'



उत्तर कोरिया कर रहा है परमाणु हमले की तैयारी? तानाशाह किम के इस कदम से दुनिया में मचा हड़कंप



 



 



 


http://dlvr.it/TBW47Q

सागर में 50 साल पुराने घर की दीवार गिरी, 8 बच्चों की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

सागर जिले के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती। शाजापुर में हरदौल मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान मंदिर परिसर के पास बने मकान की दीवार अचानक गिर गई। इसी दीवार के नीचे कई बच्चे दब गए। इनमें से आठ की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है।



जिस मकान की दीवार गिरने से हादसा हुआ है। वह 50 साल पुराना है। दीवार में बाहर की तरफ प्लास्टर भी नहीं था। ऐसे में बारिश का पानी दीवार को लगातार कमजोर करता रहा और यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बुलडोजर से मलबा हटाया गया और बची हुई दीवार को भी गिरा दिया गया ताकि आगे कोई हादसा न हो।







क्या है पार्थिव शिवलिंग ?





धर्मशास्त्र के अनुसार स्वर्ग में भगवा शिव के सिर, धरती पर शिवलिंग और पाताल में पैरों की पूजा होती है। पार्थिव शिवलिंग पूजा मनचाहे सुख देती है। संतान प्राप्ति के लिए उपाय सोमवार, चतुर्दशी, महाशिवरात्रि, सावन माह या कोई भी शुभ मुहूर्त देखकर प्रारंभ किया जाता है। संतान की कामना रखने वाले पति-पत्नी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नानादि से निवृत्त होकर गंगा की मिट्टी या गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग का निर्माण करते हैं। इसमें गंध, अक्षत, बिल्वपत्र, धतूरा चढ़ाकर पूजा की जाती है। पार्थिव लिंग के अभिषेक का पवित्र जल दोनों पति-पत्नी प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं और भगवान शिव से संतान के लिए प्रार्थना करते हैं। मान्ता है कि 21 दिन तक ऐसा करने से पुत्रादि की कामना जल्द पूरी हो जाती है।



(सागर से टेकराम की रिपोर्ट)


http://dlvr.it/TBT00P

कब्ज की समस्या को लंबे समय तक अनदेखा करने पर शरीर को घेर सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें बचाव के तरीके

इन दिनों लोगों की जीवनशैली में बहुत ज़्यादा बदलाव आया है जिसका खामियाजा हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों के रूप में चुकाना पड़ता है। जैसे आजकल लोग कब्ज की समस्या से बहुत ज़्यादा परेशान होता है। कब्ज की समस्या में पेट साफ़ नहीं होता है और मल त्यागने में बहुत ज़ोर लगाना पड़ता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। खासकर,  जिनका पेट साफ़ नहीं होता है उन्हें इसका ज़्यादा सामना करना पड़ता है। लेकिन, अगर आप कब्ज की समस्या को लगातार अनदेखा कर रहे हैं तो इस वजह से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। चलिए,  जानते हैं इससे बचाव के उपाय?


कब्ज की समस्या को अनदेखा करने पर हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां:





*


बवासीर: कब्ज के कारण मल त्यागने में परेशानी होती है, जिससे बवासीर हो सकता है। बवासीर आपके निचले मलाशय में सूजी हुई नसों की वजह से होता है। मलाशय के अंदर बवासीर आमतौर पर दर्द रहित होती है, लेकिन इसमें खून बहने लगता है।


*


एनल फिशर: जब गुदा या नली में कोई कट लग जाता है तो उस वजह से एनल फिशर हो सकता है। गुदा या नली में कट तब लगता है जब मल कठोर आता है या बहुत ज़ोर लगाने पर आता है। इस समस्या में मल के साथ कई बार खून भी निकलता है और कब्ज के कारण गुदा के पास लगातार खुजली होती है.


*


रेक्टल प्रोलैप्स: रेक्टल प्रोलैप्स तब होता है जब मलाशय  गुदा के अंदर खिसक जाता है। यह इसे अपनी जगह पर रखने वाली मांसपेशियों के कमज़ोर होने के कारण होता है। रेक्टल प्रोलैप्स बवासीर जैसा दिख सकता है या महसूस हो सकता है, लेकिन बवासीर के विपरीत, यह अपने आप ठीक नहीं होता है। इसे ठीक करने के लिए आपको सर्जरी की आवश्यकता होगी।


*


फेकल इम्पैक्शन: फेकल इम्पैक्शन लगातार कब्ज हों की वजह से होता है। जब मल आपके मलाशय के अंदर फंस जाता है। तो इस वजह से यह समस्या शुरू होती है। ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए कब्ज की समस्या को अनदेखा न करें और नियमित रूप से डॉक्टर से संपर्क में रहें।





कैसे करें बचाव?




कब्ज का इलाज़ संभव है। कब्ज होने पर नियमित रूप से डॉक्टर से सम्पर्क करें। उनके द्वारा बतायी गई दवाइयों का सेवन करे। इसके अलावा आप अपनी लाइफ स्टाइल बेहतर करें। फाइबर से भरपूर सब्जियों का सेवन करें। खूब पानी पियें। तरल पदर्थो को अपनी डाइट में करें शामिल। मल आने पर उसे रोके नहीं। रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें। 


 


http://dlvr.it/TBRFsR

"सदन में आजकल महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चल रहा है", ओम बिरला ने किसपर कसा तंज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में किसी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘आजकल यहां महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चलता है।’’ उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रदीप पुरोहित ने आयुष मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछने के दौरान रामायण के एक प्रसंग का उल्लेख किया। इस पर बिरला ने कहा, ‘‘आप महाभारत मत सुनाइए, प्रश्न पूछिए। आजकल महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चलता है यहां पर।’’ लोकसभा अध्यक्ष ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन गत सोमवार को सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाए जाने संबंधी महाभारत के प्रसंग का उल्लेख करते हुए सरकार पर निशाना साधा था। 


राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर तंज




राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में जब राहुल गांधी ने अभिमन्यु और चक्रव्यूह के किस्से का जिक्र किया, उसके बाद जाति को लेकर सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बयान देते हुए कह दिया कि जिसे अपनी जाति का पता नहीं वह जातिगत जनगणना कराने की बात करता है।


जाति पर सदन में गरमा-गरमी




इसके बाद फिर भाजपा को विपक्षी दलों ने घेरने का प्रयास किया। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने बयान देते हुए अगले दिन सदन में कहा कि मैंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया। मेरा तात्पर्य था कि जिसे जातियों की जानकारी नहीं वह जातिगत जनगणना की बात कर रहा है। बता दें कि इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर को घेरने का प्रयास किया और उन्होंने कहा कि आखिर ये किसी की जाति के बारे में कैसे पूछ सकते हैं। यह पूरी तरह से अनुचित व्यवहार है।


(इनपुट-भाषा)


http://dlvr.it/TBNxS9

ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप की थी इस फिल्म की शूटिंग, जिससे हिल गया था पूरा बॉक्स ऑफिस

ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड 1994 की विजेता रह चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है जिनकी कहानी और किरदार आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। 'देवदास', 'पोन्नियिन सेल्वन', 'हम दिल दे चुकी सनम', 'जज्बा' और 'गुरु' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। ऐश्वर्या राय न सिर्फ अपनी खूबसूरती, बल्कि अपने डांस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सिर्फ हिंदी ही नहीं, अभिनेत्री ऐश्वर्या ने तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है। वहीं ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में बिना मेकअप एक पूरी फिल्म की शूटिंग की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही।


ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप की थी ये फिल्म




ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप 1999 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म में बिना मेकअप और सिंपल लुक में शूट किया था। इस फिल्म में उनकी नेचुरल ब्यूटी देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए। हम बात कर रहे हैं हिंदी रोमांटिक ड्रामा 'ताल' की। ऐश्वर्या राय 90 के दशक की हिट फिल्मों में से 'ताल' उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बिना मेकअप भी ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत और हर सीन में परफेक्ट लग रही थीं। 'इंडियन आइडल' के मंच पर जब पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या ने 'ताल' फिल्म पूरी बिना मेकअप शूट की है, तब सुभाष घई ने इस बात का जिक्र करते हुए हां कहते हुए कहा था कि ज्यादातर हिस्से की शूटिंग बिना मेकअप के की थी। सुभाष घई ने बताया था कि उन्हें ऐश्वर्या को को खूबसूरत दिखने के लिए सजने-संवरने की जरूरत नहीं लगी और ऐश ने बखूबी इस किरदार को प्ले भी किया।


ऐश्वर्या राय की इस फिल्म ने मचाया था तहलका




'ताल' में ऐश्वर्या राय संग अनिल कपूर और अक्षय खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के हर किरदार ने अपने रोल को पर्दे पर बखूबी निभाया है। 'ताल' जब हिंदी में सुपरहिट हुई तो बाद में इसे तमिल में थालम के नाम से भी डब किया गया था। बता दें कि 'ताल' का प्रीमियर आधिकारिक तौर पर शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में, 2005 के एबर्टफेस्ट, रोजर एबर्ट के फिल्म फेस्टिवल में और 45वें आईएफएफआई में सेलिब्रेटिंग डांस इन इंडियन सिनेमा सेक्शन में भी किया गया था जो कि भारत के लिए गर्व की बात है।


फिल्म ताल इन स्टार के लिए थी खास




ये फिल्म वैरायटी की बॉक्स-ऑफिस लिस्ट में टॉप 20 में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। 45वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'ताल' को बेस्ट डायरेक्टरके लिए में सुभाष घई को, ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस, सहित 12 नॉमिनेशन्स मिले थे। अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर, बेस्ट म्यूजिक के लिए ए,आर रहमान और आनदं बख्शी को बेस्ट गीतकार के लिए अवॉर्ड मिला।


http://dlvr.it/TBLD9R