क्या आज जेल से बाहर आ पाएंगे मनीष सिसोदिया? जानें क्या है प्रोसेस, कितना लगेगा टाइम

August 09, 2024 0 Comments

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। फिलहाल अब सबकी नजरें इस ओर हैं कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर कब निकलेंगे। बता दें कि आज सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। इसके बाद अब कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद वह जेल से बाहर निकलेंगे। फिलहाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। यहां से रिलीज ऑर्डर जब तिहाड़ जेल को मिल जाएगा, उसके बाद सिसोदिया को रिहा कर दिया जाएगा। 



रिलीज ऑर्डर हुआ जारी





दरअसल, बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी किया है। मनीष सिसोदिया की लीगल टीम की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका रिलीज ऑर्डर जारी किया गया है। अब ये रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल जाएगा। तिहाड़ जेल को जब यह रिलीज ऑर्डर मिलेगा, उसके बाद मनीष सिसोदिया को रिहा किया जाएगा। वहीं ये भी माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से निकलकर सीधे CM हाउस जाएंगे। उनके बाद अपने घर जाएंगे।



शराब घोटाले का आरोप





बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में आरोपी हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह जेल में ही बंद हैं। वह 530 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। हालांकि, जमानत के दौरान उन्हें कई शर्तों का पालन करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। ताकि वह विदेश न भाग सकें और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न कर सकें, जिससे ईडी या सीबीआई की जांच प्रभावित न हो। दोनों एजेंसियां उनके खिलाफ जांच कर रही हैं।



यह भी पढ़ें- 



वक्फ बिल पर लोकसभा स्पीकर ने बनाई JPC, मसूद और ओवैसी समेत 31 सांसद शामिल; देखें लिस्ट



दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था ISIS का वॉन्टेड आतंकी रिजवान, अब हुआ ये बड़ा खुलासा



 


http://dlvr.it/TBj4dH

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: