4 महीने बाद आज फिर से शुरू होगा प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम, 22 भारतीय भाषाओं में होगा प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 111वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी के 'मन की बात ' कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण  25 फरवरी को किया गया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे रोक दिया गया था। 4 महीने बाद फिर से शुरू हो रहे पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है। इसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी शामिल हैं।



22 भारतीय और 11 विदेशी भाषाओं में सुना जाएगा





यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है। विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फ़ारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों पर किया जाता है।



कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से मांगे थे आइडिया





पिछले कुछ महीने चले लोकसभा चुनावों के चलते मन की बात रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया गया था। इससे पहले 18 जून को पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि मन की बात कार्यक्रम 30 जून को फिर से शुरू होगा। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार और इनपुट MyGov ओपन फोरम, NaMo ऐप और 1800 11 7800 पर रिकॉर्डेड मैसेज भेजने का आह्वन किया था।


http://dlvr.it/T8yTdZ

दिल्ली शराब घोटाला केस: सीएम केजरीवाल को आज मिलेगी राहत? कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई

शराब नीति घोटाला केस में आज सीबीआई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई ने केजरीवाल को शराब घोटला मामले में गिफ्तार किया था और कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया था, शनिवार को सीबीआई की रिमांड खत्म हो रही है और इसे लेकर जांच एजेंसी आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल को पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।


बता दें कि, इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जिसके बाद ईडी ने निचली अदालत के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के जमानत वाले फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।


आज आम आदमी पार्टी करेगी देशभर में प्रदर्शन




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) शनिवार को सड़क पर उतरेगी और देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी  का कहना है शराब मामले में ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी और इसके अगले ही दिन ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई और केजरीवाल की जमानत पर स्टे ले लिया था। इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर लगी रोक हटने ही वाली थी कि तभी सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।


ईडी ने 9वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की




वहीं, ईडी ने शराब घोटाला मामले में 9 वी सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज़ एवन्यू कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें विनोद चौहान को आरोपी बनाया गया है। विनोद चौहान पर आरोप है अभिषेक बोनापिल्लई के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दो नोटों से भरे बैग विनोद चौहान तक पहुंचाए थे, विनोद चौहान ने यह पैसा आम आदमी पार्टी को गोवा चुनाव के लिए दिया था। साउथ लॉबी की के कविता के एक स्टाफ ने इस बात का खुलासा किया था। जिसके बाद विनोद चौहान को ईडी ने शराब घोटाले में 18वां आरोपी बनाया था।


http://dlvr.it/T8wjMx

VIDEO: बिहार में 10 दिन के अंदर गिरा चौथा पुल, पानी के तेज बहाव में ढह गया 70 मीटर ब्रिज का पिलर

बिहार में एक और पुल गिरने की घटना सामने आई है। बिहार के किशनगंज जिले में मडिया नदी पर साल 2011 में पुल बनाया गया था। इस पुल की लंबाई 70 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। गुरुवार को इस पुल का पिलर ढह गया। नेपाल से अचानक पानी आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसी के चलते पुल का पिलर पानी के तेज बहाव में ढह गया।



हादसे के बाद पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर कर प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। बिहार में 10 दिन के अंदर, ये चौथा पुल गिरने की घटना सामने आई है।


http://dlvr.it/T8swbg

Perfect Save || Hats off

Perfect Save || Hats off


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=Rc0E-bVj0JY

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लाखों लोगों को गर्मी से मिली राहत

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह का मिजाज बदल गया। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश होने से एनसीआर के लाखों लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। 


 


http://dlvr.it/T8qGQ5

दिल्ली शराब घोटाला केस: सीएम केजरीवाल को आज SC से मिलेगी राहत या CBI बढ़ाएगी आफत! आज फैसले का दिन

दिल्ली शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम है। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है तो वहीं मंगलवार को सीबीआई ने उनसे गहन पूछताछ की है और उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। सीबीआई की टीम ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की। उससे पहले मंगलवार को ही हाई कोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका भी लगा, कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी। बता दें कि निचली अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी लेकिन हाई कोर्ट की रोक के बाद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सके थे। 

आम आदमी पार्टी ने लगाया साजिश का आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट की रोक और सीबीआई की गिरफ्तारी की लटकती तलवार के बीच आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है और कहा है कि जान बूझकर ये सब किया जा रहा है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि  ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिल सकती है। केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर बड़ी साज़िश रची है और इसे पूरा देश देख रहा है। ऐसा होता रहा तो किसी को भी कैसे न्याय मिलेगा अगर ऐसे-ऐसे झुठे इल्जाम लगाकर जेल में डालेगे।

सीबीआई कर सकती है गिफ्तारी की मांग
तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की टीम ने कल करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की। इस दौरान शराब घोटाला मामले में केजरीवाल का बयान भी रिकॉर्ड किया गया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई केजरीवाल को पेश करेगी और गिरफ्तारी की मांग कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश चल रही है। आप ने कहा है कि सीबीआई की टीम साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी जिससे कि उन्हें बेल ना मिल सके।
 

पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिकॉर्ड किया बयान
सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी डेढ़ घन्टे पूछताछ की और अरविंद केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया। लेकिन सीबीआई की टीम ने जांच अधिकारी और एक्साइज पॉलिसी टीम से पूछकर बताया कि अबत उनकी गिरफ्तारी नही की है। पूछताछ में केजरीवाल ने क्या बताया इसको लेकर आज यानी बुधवार को सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में जाकर अरविंद केजरीवाल के प्रोडक्शन वारंट यानी गिरफ्तारी की मांग कर सकती है। कोर्ट की परमिशन से ही केजरीवाल से जेल में पूछताछ हुई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला



दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है और कहा है कि उनकी जमानत पर रोक जारी रहेगी, यानी केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। ईडी की जमानत रद्द के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक ये रोक जारी रहेगी। मंगलवार को जस्टिस सुधीर कुमार जैन की एकल बेंच ने ये फैसला सुनाया है। बता दें कि 20 जून को निचली अदालत से मिली जमानत के फैसले के खिलाफ दाखिल ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर लगाई थी अंतरिम रोक।


हाई कोर्ट के फैसले के बाद आप और भाजपा में ठनी




अब आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी, पार्टी ने कहा है कि वह कोर्ट के इस फैसले से पूरी तरह असहमत है। केजरीवाल की बेल याचिका खारिज होने पर भड़के सौरभ भारद्वाज ने कहा- जमानत के आदेश को इस तरह से नहीं रोका जा सकता है। वहीं  हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोर्ट के आदेश से साफ है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं।


वहीं भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है और फैसले से सहमत ना होना कोर्ट की अवमानना होगी। केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसियों के पास पर्याप्त सबूत हैं। केजरीवाल को सख्त सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट के लिए आप नेता सही शब्दों का प्रयोग करें। दूसरी बात कि सीबीआई जिस शिकायत पर काम कर रही है उसे कांग्रेस ने ही दर्ज करवाई थी तो संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहिए।


 

 


http://dlvr.it/T8mgHW

आज संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश हर लेंगे सभी दुख-तकलीफ, जानें किन राशियों पर बरसेगी बप्पा की असीम कृपा

Aaj Ka Rashifal 25 June 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 25 जून 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।



1. मेष राशि





आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप ऑफिस में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाने वाले हैं, कोई बहुत ही कठिन काम बड़ी आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे और आप अपने काम से बॉस के खास बन जायेगे। आज बेवजह के खर्चों से बचें क्योंकि थोड़ा-थोड़ा करके काफी लम्बा खर्चा हो सकता है। आज जीवनसाथी से कोई उपहार मिलने वाला है। बच्चों की उपलब्धियों से समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।




* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 5







2. वृष राशि





आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपका आध्यात्मिक लोगों से मिलना होगा। आज थोड़े से प्रयास से बड़ी उपलब्धि हासिल हो जायेगी। राजनीति में बड़े लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। आज आपकी देर शाम दोस्तों के साथ मीटिंग हो सकती है, इससे आपको कोई बड़ा लाभ भी होगा। आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए। बेहतर होगा की सुबह-सुबह योग करनें की आदत डालें। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है, और अब जल्द ही आपकी आमदनी फिक्स हो जाएगी।




* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 9







3. मिथुन राशि





आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी चतुराई से बिजनेस को तीव्र गति से दौड़ा देंगे जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे और आप मालामाल हो जायेगे। इस राशि के जो लोग रंगमंच से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। बच्चों की जिम्मेदारी पूरी करने का वक्त आ गया है और प्रभु की कृपा से सफलतापूर्वक आप अपनी जिम्मेदारी को पूरा भी कर लेंगे। अपना व अपनों का ख़ास ख्याल रखें।




* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 3







4. कर्क राशि





आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज वाणी पर नियंत्रण करके आप सफलता हासिल कर लेंगे। आज प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बड़े फैसले ले सकते हैं, जिससे आपको आगे चलकर अच्छा परिणाम हासिल होगा। स्वास्थ्य पर आज सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। परिवारजनों के साथ किसी पर्यटन-स्थल पर घूमने जायेंगे। आपको सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगी। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। मेहनत जारी रखें सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।




* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 7







5. सिंह राशि





आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आपको ऑफिस में कोई ऐसा काम दिया जा सकता है जो चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप सफलता पूर्वक उसे निपटाने की पूरी भरपूर कोशिश करेंगे। आज आपकी कुछ कठिन विषयों में रुचि बढ़ सकती है। बिजनेस में नए अनुभव मिलने की सम्भावना है। आज आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे... जल्द ही नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम में भी इजाफा होगा। घरेलू जीवन में सामंजस्यपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। साझेदारी के व्यवसाय से आपको लाभ हो सकता है।




* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 3







6. कन्या राशि





आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज किस्मत आपका साथ देने वाली है। आज आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को उनके सीनियर्स से भरपूर मदद मिलेगी। जीवनसाथी के नज़रिये को समझकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाएंगे तो दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनेगी। आज आप रसोई के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी में व्यस्त रहेगें। आज आपका मन पूजा पाठ में लगेगा।




* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 4







7. तुला राशि





आज आपका दिन खास होने वाला है। हँसी-मज़ाक में कही गई बातों को लेकर उलझने से बचें। व्यापार की बढ़ोतरी के लिए आज आप कुछ अलग प्लान बनायेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, अपने रिश्ते की बात घर पर करेंगे। घरवाले इसपर सोच विचार करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा।




* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 1







8. वृश्चिक राशि





आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज आप अपने भाई के किसी महत्वपूर्ण कार्य में मदद करेंगे। आज आपको अपने दोस्तों के साथ कही घूमने का अवसर मिलेगा। आज अपना पसंदीदा काम निपटाने की योजना बना सकते हैं। रुके काम शुरू करने में किसी की मदद लेंगे। नौकरी के लिहाज से दिन काफी ठीक रहेगा, साथ ही काम में मन लगेगा और उत्साह भी बढ़ेगा। आज किसी से आर्थिक लेन-देन में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।




* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 6







9. धनु राशि





आज आपका दिन नया बदलाव लेकर आया है। आज बनायी गई व्यापार संबंधित नई योजनाएं काफी आकर्षक साबित होंगी और अच्छी आमदनी का जरिया भी साबित होगी। अपने लक्ष्य को पाने के लिए अभी से काम पर लग जाएं आगे चलकर मेहनत का फल अच्छा मिलेगा। आज लोगों से बातचीत करते वक़्त मधुर भाषा का प्रयोग करें। नया कंप्यूटर खरीदने का कोई विचार है तो आज का दिन अच्छा है।




* शुभ रंग- मैरून

* शुभ अंक- 2







10. मकर राशि





आज आपका दिन अच्छा रहेगा। लोगों के समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आज भाग-दौड़ या किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते को और मजबूत करेगा। छात्रों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही सफलता मिलेगी। आज आप खुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे। आज लवमेट के साथ अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने जा सकते हैं।




* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 8







11. कुंभ राशि





आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छा से आप किसी की मदद भी कर सकते हैं। आपकी आज कोई नई योजना पूरी होगी उससे फायदा भी मिलेगा। आज आपकी आय में इज़ाफ़ा होने की संभावना है। कारोबार के लिए आप अनुभवी लोगों से राय मश्वरा करेंगे तो सफलता आपके कदमों में होगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, एक दूसरे से उपहार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।




* शुभ रंग- सफेद

* शुभ अंक- 5







12. मीन राशि





आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आज आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। हर जरूरी बात अपने जीवनसाथी से जरूर शेयर करें, जिससे उलझने खत्म होगी और नए आइडिया भी सामने आ सकते हैं। आज किसी शुभ समाचार के मिलने से घर का वातावरण उत्सव जैसा रहेगा। अगर आपका बहुत जरूरी सरकारी काम रुका पड़ा है तो बिना किसी हिचक के उच्चाधिकारी से बात करें, सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।




* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 4







(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)



ये भी पढ़ें- 



July 2024 Ekadashi Vrat Date: जुलाई में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां देखें तिथि से लेकर मुहूर्त और पारण का समय



Shukra Uday: दो महीने बाद 29 जून को शुक्र होंगे उदय, अब सुधरेगी इन 4 राशियों की आर्थिक स्थिति, इन लोगों को लव लाइफ में मिलेंगे अच्छे परिणाम


http://dlvr.it/T8jyyL

सेमीफाइनल पहुंचते ही जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान, अपनी टीम के दमदार खेल का खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैंच इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच का आयोजन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान किया गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने उतरी अमेरिका की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी खुश नजर आए। बटलर ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।


क्या बोले जोस बटलर




अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद बटलर ने अपने बयान में कहा कि हम यूएसए का बहुत सम्मान करते हैं और हमने इस बारे में बात की कि अगर हम अपनी तीव्रता दिखाते हैं, तो हम बहुत अच्छे होंगे। एक बार जब हम कुछ ओवर खेल लेते हैं, तो हम हवा के साथ इस तरफ निशाना साधने की कोशिश करते हैं। इंग्लैंड की जीत में आदिल रशीद का रोल सबसे अहम था। इस पर बटलर ने कहा कि आदिल शानदार थे और लिविंगस्टन ने मिलकर शानदार गेंदबाजी की, जब आप एक गेम में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं और फिर अचानक आपको 4 ओवर करने पड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, इसके लिए उन्हें तैयार होने का श्रेय जाता है। 


बटलर ने अपने बयान में कहा कि हमारे पास बेहतरीन विकल्प हैं, आज हम अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए क्रिस जॉर्डन को लाना चाहते थे और वर्ल्ड कप हैट्रिक एक शानदार प्रयास है। ईमानदारी से कहूं तो मैं पूरे साल अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं और यह मेरे ऊपर है कि मैं अपने खेल का ध्यान रखूं, क्योंकि मैं कप्तान हूं, मैं प्लेइंग 11 में से एक हूं और मुझे अपना काम करना है।


कैसा रहा मैच का हाल




इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा सैम करन और आदिल रशीद ने दो-दो  विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।


यह भी पढ़ें


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में क्या फिर से पिच बनेगी विलेन, जानें सेंट लूसिया में किसका चलेगा जादू


बारबाडोस में आया जोस बटलर नाम का तूफान, बाल-बाल बचा युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड


http://dlvr.it/T8gbLN

जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

24 June 2024 Ka Panchang: 24 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार का दिन है। तृतीया तिथि सोमवार देर रात 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 24 जून को दोपहर पहले 11 बजकर 51 मिनट तक इंद्र योग रहेगा, उसके बाद वैधृति योग लग जाएगा। साथ ही सोमवार को दोपहर बाद 3 बजकर 54 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।


24 जून 2024 का शुभ मुहूर्त




* आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि- 24 जून 2024 को देर रात 1 बजकर 24 मिनट तक

*  इंद्र योग-24 जून 2024 को दोपहर पहले 11 बजकर 51 मिनट तक इंद्र योग रहेगा, उसके बाद वैधृति योग लग जाएगा। 

* पूउत्तराषाढ़ा नक्षत्र- 24 जून 2024 को दोपहर बाद 3 बजकर 54 मिनट तक





राहुकाल का समय




* दिल्ली- सुबह 07:09 से सुबह 08:54 तक

* मुंबई- सुबह 07:42 से सुबह 09:21 तक

* चंडीगढ़- सुबह 07:06 से सुबह 08:52 तक

* लखनऊ- सुबह 06:57 से सुबह 08:41 तक

* भोपाल- सुबह 07:17 से सुबह 08:58 तक

* कोलकाता- सुबह 06:34 से सुबह 08:16 तक

* अहमदाबाद- सुबह 07:36 से सुबह 09:18 तक

* चेन्नई- सुबह 07:21 से सुबह 08:58 तक 





सूर्योदय-सूर्यास्त का समय




* सूर्योदय- सुबह 5:24 am

* सूर्यास्त- शाम 7:22 pm





(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)


ये भी पढ़ें-


Jagannath Rath Yatra 2024: कब निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा? जानिए पुरी के मंदिर में क्यों निकाली जाती है यह भव्य यात्रा


जुलाई से पहले इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह


व्यवसाय के क्षेत्र में बड़ी सफलता पाएंगी ये राशियां, कड़ी मेहनत का इस सप्ताह मिलेगा अच्छा फल, पढ़ें बिजनेस राशिफल


http://dlvr.it/T8dmSZ

केंद्र सरकार ने लागू किया लोक परीक्षा कानून, पेपर लीक पर लगेगी लगाम

नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक के बाद मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा कानून 2024 को लागू कर दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद परीक्षाओं में कदाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नियम बनाए गए हैं। 



हाल ही में केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा (कदाचार रोकथाम) विधेयक-2024 को संसद में पेश किया था। इसका उद्देश्य लोक परीक्षा प्रणाली में अधिक पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता लाने के लिये अनुचित साधनों को रोकना है।



 


http://dlvr.it/T8brpG

रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन को एक और झटका, कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ाई पुलिस हिरासत

कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप को रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है, जिसकी लगातार जांच चल रही है। रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन, अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और अन्य की पुलिस हिरासत आज यानी 20 जून को समाप्त हुई थी और इसके बाद ही उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आज की सुनवाई में ट्रायल के लिए दर्शन और पवित्रा समेत कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि दर्शन, पवित्रा गौड़ा और कई अन्य आरोपियों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।


दो दिन की बढ़ाई गई हिरासत




छह दिन पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा था कि 20 जून को शाम पांच बजे तक सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाए। इसी तरह दोपहर 3:45 बजे तक सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट हॉल वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। रस्सियां ​​बांधी गई थीं और लोगों को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन वहां भारी भगदड़ मच गई। कोर्ट में सुनवाई हुई और आज गुरुवार को बेंगलुरु कोर्ट ने दर्शन और तीन अन्य को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तीन अन्य आरोपियों में धनराज, विनय और प्रदोष शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पवित्रा गौड़ा समेत अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


11 जून से हिरासत में हैं सभी आरोपी




दर्शन, पवित्रा और अन्य आरोपी 11 जून से पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पहले ही दर्शन और अन्य आरोपियों को बेंगलुरु, मैसूर, चित्रदुर्ग और कुछ अन्य जगहों पर ले जाकर गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब तक करीब 118 सामान जब्त किए हैं। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनमें से कुछ को पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया गया है क्योंकि पूछताछ और जांच अभी भी लंबित है। पुलिस ने रिमांड आवेदन दायर कर अनुरोध किया था कि दर्शन, विनय, प्रदोष, नागराज, लक्ष्मण और धनराज को वापस पुलिस हिरासत में दिया जाए।


ANI Input


http://dlvr.it/T8YR69

विखे-पाटलांचे आशीर्वाद घ्यायला जाणार-खासदार लंकेंनी दिले संकेत

निलेश लंके म्हणाले, निवडणूक झाली आता मी त्यांच्याविरोधात टीका करणे योग्य नाही. झालं गेलं ते सोडून द्यायचे असते, असे शरद पवार गटाचे खासदार निलेश लंके यांनी म्हटले आहे. तसेच विखे पाटलांचे आशीर्वाद घ्यायला जाणार असल्याचे म्हणत खासदार लंके (Nilesh Lanke) यांनी विखे पाटील यांच्या सोबतचे वाद मिटवण्याचे संकेत दिले आहेत.


लहान माणसाने लहान माणसासारखे वागले पाहिजे- खा. लंकेंचे झुकते माप




पुढे खासदार निलेश लंके म्हणले, विखे परिवार हा जिल्ह्यातील मोठा परिवार आहे, त्यांचे सहकारामध्ये मोठे काम आहे. निवडणुकीमध्ये विरोधात बोलणे योग्य आहे. एखादा शब्द माझा घसरला एखादा त्यांचा गेला असेल पण जिल्ह्यात सहकारामध्ये मोठे नाव आहे. विरोधक आहे म्हणून कायमच विरोधात बोलायचे असं नसतं. माझे एखादे काम असेल तर मी त्यांच्याकडे जाऊ शकतो. असे राजकारण पाहिजे. मी त्यांच्याकडे मारक्या म्हशीसारखे बघायचं त्यांनी माझ्याकडे असे नाही पाहिजे. लहान माणसाने लहान माणसासारखे वागले पाहिजे. मी लवकरच त्यांचा आशीर्वाद घ्यायला जाणार आहे. (Nilesh Lanke)



EVM VVPAT वर शंका म्हणजे केंद्रीय यंत्रणेवरच आक्षेप




“डॉ. सुजय विखे यांना अद्यापही पराभव मान्य होत नाही. त्यांनी आता तो स्वीकारला पाहिजे. पण विखे कुटुंबाला तसा इतिहास आहे. पूर्वी यशवंतराव गडाख यांच्याबाबतही विखे कुटुंबीय अशाच पद्धतीने वागले होते. आता ईव्हीएम व व्हीव्हीपॅटबाबत शंका उपस्थित केली म्हणजे विखे यांनी केंद्रीय यंत्रणांवरच आक्षेप घेतला आहे.”


खासदार नीलेश लंके, अहमदनगर


http://dlvr.it/T8XS0h

are ae kanchan| #shorts

are ae kanchan| #shorts

#brother #sister #dance #youtubeshorts
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=qM3SgtNzmJM

भारत की Playing 11 में इन 2 प्लेयर्स में से किसी एक को ही मिलेगा मौका, कोच द्रविड़ ने किया साफ

Rahul Dravid IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम आज तक T20I में अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच ये मैच बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसे प्लेइंग इलेवन में रखा जाए। इस पर अब भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। 


युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से एक को मिल सकता है मौका




भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सुपर-8 में मैच से पहले कहा कि किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है। युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऑलराउंडर्स खिलाड़ी हैं। हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास 7 गेंदबाजी विकल्प भी थे। प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है क्योंकि वहां की परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल लग रही हैं।


द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर विविधता रखेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा। उन्होंने कहा कि हर स्थिति अलग होती है। इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा। ऋषभ पंत को नंबर पर उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में हमारे पास यह फ्लैक्सिविलिटी होगी। टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा संतुलन चाहते हो।


अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगा भारत




राहुल द्रविड़ ने कहा कि सुपर आठ चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है। कुछ अभ्यास सेशन किए। हम तैयार हैं। अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है। उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके। वे सुपर 8 में पहुंचने के हकदार हैं। 


(Input: PTI)


यह भी पढ़ें


अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह मिलने के पूरे चांस


भारतीय महिला टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती, किसी एक ODI मुकाबले में पहली बार हुआ ऐसा


http://dlvr.it/T8VbGc

मानसिक तनाव से ग्रस्त ASI ने लगाई फांसी, फंदे से लटका मिला शव

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से रेवाड़ी के रोड़ाई गांव के निवासी 42 वर्षीय उमराव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। 



पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उमराव सिंह करीब 23 साल से हरियाणा में पुलिस में थे। वह पुलिस लाइन में अकेले रह रहे थे और उन्हें मधुमेह आदि बीमारी से ग्रस्त थे। इससे वह मानसिक तनाव में थे। प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उमराव जब अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो अन्य साथी उन्हें उठाने गए। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब वह बाहर नहीं आए तो खिड़की से झांका गया। वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बी के अस्पताल ले गई। 



ये भी पढ़ें-




* क्या आप जानते हैं दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं? 

* मुंबई के 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

* नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर में घुसकर 42 दिन के मासूम को काटा; मौत


http://dlvr.it/T8S5Zd

यूपी: बकरीद पर रंग लाई CM योगी की पहल, ना सड़कों पर पढ़ी गई नमाज, ना हुई प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी

लखनऊ: यूपी में सीएम योगी की पहल रंग लाई है। उनकी अपील पर मु्स्लिम धर्मगुरू भी आगे आए और प्रदेशभर में मुस्लिमों ने ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी। 30 हजार से अधिक स्थानों पर बकरीद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान तकरीबन 3 हजार संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सख्त रही। इस दौरान चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानियां दी गईं। संवेदनशील इलाकों में आसमान से ड्रोन से निगरानी की गई। एक दिन पहले ही पुलिसबल ने फ्लैगमार्च करके सुरक्षा का भरोसा जताया था।



यातायात नहीं हुआ बाधित





सीएम योगी के आह्वान पर इस बार भी प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज़ नहीं अदा की गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था, नतीजतन, ईद की नमाज़ ईदगाह या अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई। 



कई क्षेत्रों में जहां मस्जिद और ईदगाह में जगह कम थी वहां तो अलग-अलग शिफ्ट में लोगों ने नमाज़ पढ़ी। इससे पहले, प्रदेश में ईद उल फित्र की नमाज़ के समय भी ऐसी ही अभूतपूर्व स्थिति देखी गई थी, जब मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने मस्जिदों में ही नमाज़ अदा की थी। वहीं प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किये गये थे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की गई तो जमीन पर भारी पुलिस बल ने एक दिन पहले ही फ्लैगमार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया था।  



बकरीद को लेकर सीएम योगी ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अफसरों को निर्देशित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बना कर रखें, जिससे जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए। 



अब शांति और सौहार्द है यूपी की नई परंपरा 





सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। शांति और सौहार्द के साथ धार्मिक आयोजन होना यूपी में एक परंपरा बनती जा रही है। योगी राज में कानून व्यवस्था ने अन्य राज्यों के सामने नजीर पेश किया है। बीते सात साल से प्रदेश में एक भी दंगा न होना और सभी बड़े पर्व और आयोजन सकुशल संपन्न होने से प्रदेश की छवि जहां कर्फ्यू मुक्त प्रदेश की बनी है वहीं देशभर के अन्य राज्यों के लिए भी कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी रोल मॉडल साबित हुआ है। बीते रामनवमी पर भी देश के कई राज्यों से हिंसा और उत्पात की अनेक घटनाएं हुईं थीं, जबकि उत्तर प्रदेश में 800 से अधिक शोभायात्राएं निकलीं और विवाद की एक भी घटना नहीं हुई।


http://dlvr.it/T8PdHd

निया शर्मा ड्रेसिंग में देती हैं हॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर, आपको भी दिखना है ठांय तो लें सकती हैं इंस्पिरेशन

अगर आपको भी फैशन के सतह चलना पसंद हैं और बोल्ड लुक आज़माने में कोई झिझक नहीं होती है तो आप टीवी इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा से प्रेरणा ले सकती हैं। निया टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। टीवी पर बहु के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली निया असल ज़िन्दगी में बेहद बोल्ड हैं। उनका फैशन गेम हमेशा ऑन पॉइंट होता है, निया की ड्रेसिंग की बात करें तो उनके आगे बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस भी कम लगती हैं। चलिए हम आपको निया के कुछ बेहतरीन लुक दिखाते हैं। इन लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।


इस ब्रालेट टर्टल नेक टॉप में निया बेहद सेक्सी नज़र आ रही हैं।ब्लैक ट्राउज़र के साथ उन्होने लेमन ग्रीन टर्टल नेक टॉप पहना है।साथ ही अपने बालों को खुला रखा है।अगर आप किसी रॉक शो में जाने का प्लान कर रही हैं तो कुछ इस तरह की ड्रेसिंग आज़मा सकती हैं





इस बेबी पिंक कलर के कॉटन केडी लुक में निया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।पिंक कलर के मिनी स्कर्ट के साथ हॉफ शोल्डर वाला टॉप उन्हें और आकर्षक दिखा रहा है।आप अगर किसी डिज़्नी पार्टी में जाना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट है।


 





इस पिंक कलर के इस जुट वाले मरमेड ड्रेस में निया बेहद हॉट लग रही हैं। सटल मेकअप के साथ सिल्वर जूलरी उनके लुक को एन्हैंस कर रही है। अपने वेकेशन पर आप इस तरह की ड्रेसिंग आज़मा सकती हैं।


 





इस वाइट मिनी ड्रेस में निया बेहद प्यारी लग रही हैं। खासकर, लाल रंग का पर्स और हील लुक को कॉन्ट्रास्ट कर रहे हैं जिस वजह से उनका अटायर और भी खिल रहा है।





वेवी हेयर के साथ इस ब्लैक कलर के इस ड्रेस में निया किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रही हैं।आप भी इस तरह का लुक आज़मा सकती हैं 


 





 


 


 


 


http://dlvr.it/T8M7Qn

iQOO Z9x की गिर गई कीमत, 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से काफी कम हो गई है। वीवो के सब ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुआ था। इस फोन को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। कंपनी ने इस फोन के तीनों वेरिएंट्स को अब कम कीमत में बेचने का फैसला किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।



कितनी कम हो गई कीमत?





Amazon पर इस गेमिंग फोन की कीमत में 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर खास तौर पर ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद iQOO Z9x 5G को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये में मिलेगा। आईकू का यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।



iQOO Z9x 5G के फीचर्स





आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।



iQOO Z9x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन को चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। कंपनी इस फोन के लिए दो OS और तीन सिक्योरिटी अपग्रेड ऑफर कर रही है। यही नहीं, इस फोन के लिए 4 साल की गारंटी बैटरी पर भी दी जा रही है।



इस पोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। 



 


http://dlvr.it/T8KQsk

Gold Price Today : सस्ता हुआ सोना, चांदी भी टूटी, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड के ताजा दाम

Gold Price Today on 14th June 2024 : वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये कम है।’’



सोने-चांदी का वैश्विक भाव





अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 3 डॉलर कम है। गांधी ने कहा कि डॉलर में तेजी और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दर को लेकर फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से सोने की कीमतें फिलहाल दबाव में हैं। डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। चांदी भी गिरावट के साथ 29.05 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले सत्र में यह 29.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।



सोने-चांदी के वायदा भाव





सोने की वायदा कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शु्क्रवार शाम 1.07 फीसदी या 762 रुपये की बढ़त के साथ 71,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.77 फीसदी या 674 रुपये की तेजी के साथ 88,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।


http://dlvr.it/T8H39s

इटली रवाना होने से पहले PM मोदी ने बताया- किन मुद्दों पर होगी चर्चा, G-7 समिट में लेंगे हिस्सा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली रवाना हुए। यहां वे दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस समिट में सात सदस्य देश- अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी भाग लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 15 जून तक रहेंगे। इस दौरान कई महत्वूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।



नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इटली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, "इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर मैं 14 जून को जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलीया क्षेत्र की यात्रा पर निकल रहा हूं।" पीएम ने कहा, "मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। मैं 2021 में जी- 20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी इटली यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं।"



"अन्य नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक"



पीएम मोदी ने कहा, "पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की दो भारत यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और भारत-प्रशांत और भूमध्य सागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इनर्जी, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के बीच अधिक तालमेल लाने और उन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर होगा, जो वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।"


http://dlvr.it/T8DYhQ