आमदार नीलेश लंके यांची घरवापसी?; शरद पवारांची भेट

नगर ः पुढारी वृत्तसेवा : राष्ट्रवादी काँग्रेसचे (अजित पवार गट) आमदार नीलेश लंके यांनी सोमवारी (11 मार्च) शरद पवार यांची भेट घेतल्याने राजकीय वर्तुळात खळबळ उडाली आहे. नगर दक्षिण लोकसभेच्या उमेदवारीचा प्रस्ताव या भेटीत लंके यांनी शरद पवार यांच्यासमोर ठेवल्याचे सूत्रांनी सांगितले. दरम्यान, नगर दक्षिणेत आता भाजपचे विद्यमान खासदार डॉ. सुजय विखे यांच्या विरोधात आ. लंके असा राजकीय संघर्ष पाहावयास मिळण्याचे संकेत मिळत आहेत.


राष्ट्रवादीत फूट पडल्यानंतर अनेक दिवस आ. लंके तळ्यात-मळ्यात होते. शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीसोबत राहायचे की अजित पवारांसोबत जायचे, अशा द्विधा मनःस्थितीत असलेले लंके महिनाभरानंतर अजित पवारांसोबत गेले. मात्र त्यानंतरही त्यांच्या बॅनरवर शरद पवार, खासदार सुप्रिया सुळे यांची छायाचित्रे कायम दिसून आली. अगदी 10 मार्चला वाढदिवसानिमित्त लावलेल्या बॅनरवरही शरद पवार यांचे फोटो पाहावयास मिळाले. अजित पवार सत्तेत सामील होत महायुतीत गेल्यानंतरही आ. लंके नगरमधून लोकसभा निवडणूक लढविण्याची तयारी करतच राहिले. इतकेच नव्हे तर भाजपचे खा. विखे यांच्यावर राजकीय शरसंधानही साधत राहिले. भाजपचे आमदार राम शिंदे, भाजप नेते विवेक कोल्हे यांनीही आमदार लंके यांची पाठराखण केली. महायुतीच्या जागावाटपात ही जागा भाजपच्या कोट्यात असून डॉ. सुजय विखे हे विद्यमान खासदार आहेत.


तासभर शरद पवारांशी चर्चा




विखेंविरोधात मोर्चेबांधणी करणार्‍या आ. लंके यांना उमेदवारी मिळणार का, न मिळाल्यास ते कोणता निर्णय घेणार, याकडे नगरसह राज्याचे लक्ष लागून असतानाच आ. लंके सोमवारी शरद पवार यांच्या भेटीला पोहोचले. मोदी बागेतील निवासस्थानी आ. लंके यांनी शरद पवार यांची भेट घेतली. सुमारे तासभर चालेल्या या बैठकीनंतर आ. लंके तेथून बाहेर पडले आणि खा. अमोल कोल्हे यांच्या भेटीला पोेहोचले. आ. लंके यांची भेट झाल्याचे खा. कोल्हे यांनी मान्य केले. दरम्यान, शरद पवार यांनी लंके यांच्या भेटीचा व चर्चेचा इन्कार केला आहे. मात्र शरद पवार – आ. नीलेश लंके यांची भेट झाल्याचे पुरावे ‘पुढारी न्यूज’ने समोर आणले आहेत. आता आ. नीलेश लंके हे आगामी काळात काय भूमिका घेतात, याकडे नगरसह राज्याचे लक्ष लागून आहे.


काही गोष्टी घडण्यापूर्वीच बोलणे अयोग्य ः लंके




शरद पवारांच्या भेटीचा आ. नीलेश लंके यांनी स्पष्टपणे इन्कार केला आहे. नगर येथे पत्रकारांशी बोलताना ते म्हणाले, राजकारण कुठं टर्न करील सांगता येत नाही. काही गोष्टी घडण्यापूर्वी त्यावर काही बोलणे योग्य नाही. महायुती, जागावाटप हा वरिष्ठ स्तरावरचा विषय असून मी शेवटचा घटक आहे. त्यामुळे त्या विषयावर बोलणे योग्य नाही. प्रवेशाबाबत मी काही विचार केला नाही. मी भेटलोच नाही, विनाकारण चर्चा सुरू आहे, असे आ. लंके म्हणाले.


The post आमदार नीलेश लंके यांची घरवापसी?; शरद पवारांची भेट appeared first on पुढारी.


http://dlvr.it/T3xtyc

किडनी स्टोन के मरीजों के लिए ये सब्जियां है ज़हर, भूलकर भी न खाएं

इन दिनों लोगों में किडनी स्टोन की समस्या बहुत ज़्यादा देखने को मिल रही है। किडनी स्टोन की समस्या तभी होती है जब आप ऑक्जालेट की मात्रा वाले फूड्स का सेवन ज़्यादा करते हैं। साथ ही कम पानी पीने से भी यह समस्या बढ़ जाती है। इसलिए अपने डेली लाइफ में वॉटर इंटेक बढ़ाएं। इसके अलावा आपको अपने खानपान पर काफी ध्यान देने की ज़रूरत है। खानपान में ज़रा सी लारवाही इस समस्या को बढ़ा सकती है। किडनी स्टोन के मरीजों को डॉक्टर्स भी ऐसे फूड्स खाने की सलाह नहीं देते हैं जिसमें बीज ज़्यादा मात्रा में पाया जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं आपको किन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए?



भूलकर भी न खाएं टमाटर





टमाटर यह एक ऐसी सब्जी है जो खाने का स्वाद कई गुना बढ़ाती है। आपको बता दें कि टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते है। जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इतना ही नहीं इसे विटामिन सी का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है। लेकिन इस बीमारी में इसे भूलकर भी नहीं खाना चाहिए।



कई गुणों से भरपूर है टमाटर





टमाटर में पाया जानेवे वाला ग्लूटाथीयोन तत्व हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखने के साथ-साथ प्रोस्टेट कैंसर से भी बचाता है। टमाटर में विटामिन सी, बीटाकेरोटीन, लाइकोपीन, विटामिन ए व पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है। गर्मियों में इसका सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है।



टमाटर है घातक





टमाटर में भी ऑक्सलेट होता है, लेकिन अगर इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाएं तो किडनी स्टोन से बचा जा सकता है। अगर आप टमाटर के बहुत ज्यादा शौकीन है तो इसका सेवन बीज निकालकर कर सकते है। जिससे आपको पथरी की समस्या न हो। इसके अलावा अगर आपको पहले पथरी की समस्या हो चुकी है या अल्ट्रासाउंड में बहुत छोटी पथरी की आशंका जताई गई है, तो आपको टमाटर, बैगन और मिर्च का सेवन कम कर देना चाहिए।



हरी इलायची से काबू में होगा यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द होगा फुर्र; जानें कैसे करें इस्तेमाल?





इन सब्जियों को कहें अलविदा





अगर आपको पथरी की आशंका है तो कोशिश करें कि टमाटर, मिर्च की चटनी पीसते पत्थर वाली सिल का इस्तेमाल न करें। इससे पथरी होने के चांसेस अधिक बढ़ जाते है। कच्चे पालक, चार्ड, फूलगोभी में ऑक्सालेट होते हैं जो गुर्दे की पथरी को खराब कर सकते हैं या बना सकते हैं और बड़ी मात्रा में खाने पर आयरन, कैल्शियम के अवशोषण को भी रोक सकते हैं।



ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)





स्वामी रामदेव से जानिए पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए कारगर घरेलू नुस्खे





सोया मिल्क के फायदे आपको करेंगे हैरान, जानें किस समय पीना है सेहत के लिए लाभदायक?





 


http://dlvr.it/T3wqCp

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में एमपी और राजस्थान के कई टिकट हुए फाइनल, प्रदेश के ये वरिष्ठ नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। चुनावों के लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीदवारों के ऐलान भी हो रहे हैं। एकतरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है तो कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। दोनों दलों की आज सोमवार 11 मार्च को चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई नाम तय हुए हैं। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज केंद्रीय कार्यालय पर हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।



मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीटों को लेकर हुई चर्चा





इस बैठक के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीटों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राजस्थान की 15 सीटों को लेकर चर्चा हुई और इसमें से 12 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए। इसमें जालौर लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे का नाम तय हो गया है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ने की बात कही है। वहीं सचिन पायलट ने भी चुनाव लड़ने से दूसरी बना ली है। सचिन पायलट से जब चुनाव ना लड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ना नहीं लड़वाना चाहते हैं।



छिन्दवाड़ा से नकुलनाथ का टिकट तय





वहीं इस बैठक में मध्य प्रदेश की सीटों को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें तय हो गया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह अभी राज्यसभा सांसद हैं। इसके साथ ही छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट से नकुल नाथ का चुनाव लड़ना तय हो गया है। आलाकमान ने उनके नाम पर अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही एमपी की 11 सीटों पर नाम तय हो गए हैं।



आज स्क्रीनिंग कमिटी में राजस्थान और मध्यप्रदेश की जिन सीट पर चर्चा हुई उसमे से 70 फीसदी सीट क्लियर की गई। वहीं दोनों राज्यों में जिन सीट पर चर्चा हुई, उसमें 2 से 3 सीट ही पेंडिंग रखी गई हैं। बाकी की सभी सीट क्लियर की गई हैं। हालांकि अभी इनके नामों का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पार्टी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य की एक सीट सपा को दी गई है।


http://dlvr.it/T3wRKX

गुजरात में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे मजदूरों को निकाला गया

गुजरात के खेड़ा के नडियाद में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबे चार मजदूरों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और घटना की जानकारी प्रशासन को दी। जानकारी मिलने पर फायर विग्रेड की रेस्क्यू टीम और 108 एंबुलेंस मौके पे पहुंची। स्थानीय लोगों ने जिन 4 मजदूर को मलबे से बाहर निकाला था। उन सभी को 108 के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सभी घायलों की हालत अब स्थिर है।



हादसे के दौरान करीब 14 मजदूर कर रहे थे काम



बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन मकान का दूसरे मंजिल का स्लैब भरा जा रहा था। उस समय तकरीबन 12 से 14 मजदूर वहां काम कर रहे थे। जो स्लैब बन रहा था वो टूट कर पहले मंजिल के स्लैब पर गिरा। इसकी वजह से पहली मंजिल का स्लैब भी गिर गया। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने बहुत मेहनत की।



स्थानीय लोगों ने फंसे मजदूरों को निकाला



प्रशासन की टीम आने से पहले ही मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नडियाद फायर ब्रिगेड ने स्लैब की छड़ों को कटर से काटा ताकि यह जांचा जा सके कि अन्य मजदूर मलबे में फंसे है या नहीं।



 रिपोर्ट-नचिकेत मेहता



 


http://dlvr.it/T3w1yK

Stock Market Close: बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसला

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 616 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 73,502 अंक और निफ्टी 160 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 22,332 अंक पर बंद बुआ। बैंकिंग शेयरों में आज बड़ी बिकवाली देखने को मिली और बैंक निफ्टी 507 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 47,327 अंक पर बंद हुआ। 



एनएसई पर गिरने वाले शेयरों की संख्या आज के सत्र में ज्यादा रही। 407 शेयर हरे निशान में और 1858 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा के शेयरों में बिकवाली हुई। वहीं,फार्मा के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई। 



गेनर्स और लूजर्स





नेस्ले, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा हरे निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस, एलएंडटी, आईटीसी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, विप्रो, जेएसडब्लू स्टील और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। 


http://dlvr.it/T3vdMt

Vivo T3 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Vivo V30 सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज के बाद कंपनी जल्द ही Vivo T3 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। इस स्मार्टफोन को मार्च के आखिर में पेश किया जा सकता है। Vivo T3 5G को कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल करेगी। फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है। हालांकि, यह कल यानी 12 मार्च को भारत में लॉन्च किए जाने वाले iQOO Z9 5G का रीब्रांड वर्जन हो सकता है।



कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने अपकमिंग बजट 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इसे कंपनी एक टर्बो गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T2 5G को iQOO Z7 Pro 5G के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। iQOO Z9 5G में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलेगा। Vivo T3 5G को भी इसी प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है।







Vivo T3 5G में मिलेंगे ये फीचर्स





वीवो का यह अपकमिंग 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर मिल सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक सपोर्ट करेगा। वीवो के इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिल सकता है।



Vivo T3 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का बोकेह कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है। वीवो का यह फोन क्रिस्टल फ्लेक और क्रोम ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसकी कीमत 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।


http://dlvr.it/T3vGCS

Memes I found on the internet 🤣 part 38 #viral #shorts #memes #funnymemes #funny

Memes I found on the internet 🤣 part 38 #viral #shorts #memes #funnymemes #funny

#shorts #memes #funnymemes #funny Memes I found on the internet 🤣
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=qS0O2nL-g2A

रात को सोने से पहले इस तेल से करें चेहरे का मसाज, झुर्रियों की समस्या होगी गायब

अपने स्किन केयर के लिए आपको महंगे महंगे प्रोडक्ट्स की ज़रूरत नहीं है। आपकी स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल ही काफी है। नारियल तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल कर आप का आप बेदाग और निखरा हुआ चेहरा पा सकते हैं। नारियल के तेल में फैटी एसिड होते हैं जो आपकी स्किन को टाइट रखने में मदद करते हैं। चलिए आपको बताते हैं आप रात के ंसय इसक इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए कैसे करें?


पोषक तत्वों से है भरपूर




नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज और कई विटामिन पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की बेहतर देखभाल करते हैं। यह आपकी स्किन को हर समस्या से कोसों दूर रखते हैं। आप नारियल तेल को नाइट सीरम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल




* अपने चेहरे को धोने के बाद थोड़ा सा नारियल तेल लेकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद आप इसे एक मिनट तक अच्छे से मालिश करें। उसके बाद गर्म पानी में डूबा हुआ तौलिया रखें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद पोर्स खुल जाएंगे। कुछ देर बाद तौलियां हटाकर चेहरे के तेल को पोंछ लें। रोजाना ऐसा करने से चेहरे की त्वचा अधिक चमकदार हो जाएगी। साथ ही त्वचा मुलायम हो जाती है। नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को टाइट रखने के साथ कई समस्या से निजात दिलाता है। 

* रात को सोने से पहले नारियल तेल को चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा नारियल तेल हाथों में लेकर रगड़ लें जिससे कि वह अच्छे से मिक्स हो जाए। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से हल्के हाथों से मसाज कर लें।  नारियल तेल आपकी स्किन को फ्रेश, हाइड्रेट करने के साथ जवां रखने में मदद करेगा। साथ ही स्किन में पड़े डार्क सर्कल, झाईयां, झुर्रियों सहित की समस्याओं को ठीक करता है।  





Miss World 2024 में इस ख़ास सम्मान से नवाजी गईं नीता अंबानी, बनारसी जंगला साड़ी में आईं नज़र




बालों की ड्राइनेस होगी जड़ से खत्म, मिलेंगे रेशम से मुलायम बाल; बस आज़माएं ये घरेलू उपाय


http://dlvr.it/T3tR1K

Income Tax बचना है तो इन योजानाओं में करें निवेश, रिटर्न भी रहेगा टैक्स फ्री

Tax Saving: सरकार की ओर से कई सेविंग्स स्कीम्स चलाई जाती हैं, जिसमें निवेश के साथ-साथ रिटर्न भी पूरी तरीके से टैक्स फ्री होता है। इन स्कीम्स को ईईई (एग्जम्प्ट-एग्जम्प्ट-एग्जम्प्ट) कैटेगरी में रखा जाता है। ईईई कैटेगरी में रखी गई योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड (EPF) और यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) शामिल है।



पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)





पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 रुपये तक की टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है और बाद में इसे 5 -5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। मैच्योरिटी पर मिला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। 



सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)





सुकन्या समृद्धि योजना के मोदी सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। इसमें 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है। 



एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड (EPF)





संगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति का ईपीएफ खाता होता है। इसमें 8.25 प्रतिशत का ब्याज कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से योगदान दिया जाता है। ईपीएफ में मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री होती है।  



यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs)



यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान में भी 80C का फायदा मिलता है। लेकिन इसमें शर्त ये होती है कि इंश्योरेंस की राशि वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना होती है। यूलिप में भी मैच्योरिटी पर मिली राशि टैक्स फ्री होती है।


http://dlvr.it/T3t9Kx

नेपाल के प्रधानमंत्री का 13 मार्च तक क्या है 'प्रचंड' का लक्ष्य, जानें काठमांडू में क्यों मची है हलचल

काठमांडूः  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के सामने अब नई चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि नेपाल में वह गठबंधन सरकार चला रहे हैं। मगर  पूर्व गुरिल्ला नेता 'प्रचंड' ने नेपाली कांग्रेस का साथ छोड़कर बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के नेतृत्व वाले दूसरी सबसे बड़े दल नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के साथ सीपीएन-यूएमएल नामक एक नया गठबंधन बनाया था। अब उनके सामने विश्वास मत हासिल करने की चुनौती है। प्रचंड 13 मार्च तक संसद में विश्वास मत हासिल करने की योजना बना रहे हैं। ‘प्रचंड’ ने कुछ दिन पहले ही सीपीएन-यूएमएल नामक एक नया गठबंधन बनाया था।



प्रचंड की ओर से विश्वास मत हासिल करने का यह तीसरा प्रयास होगा। नेपाल के संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक किसी भी सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है। प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने शनिवार को पार्टी में अपने करीबी लोगों के साथ इस मामले पर अनौपचारिक चर्चा की। पार्टी के सचिव गणेश शाह के मुताबिक सीपीएन-माओवादी केंद्र की संसदीय दल की बैठक ने अपने सभी सांसदों को 13 मार्च को मतदान के दौरान निचले सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी करने का निर्णय लिया। शाह ने कहा कि इस आशय का औपचारिक निर्णय रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में लिया जाएगा।



13 मार्च को बुलाया गया निचले सदन का सत्र





संसद के निचले सदन - प्रतिनिधि सभा - को 13 मार्च को सत्र के लिए बुलाया गया है। नेपाल की स्थानीय मीडिया के मुताबिक नए गठबंधन के पास 275 सदस्यीय संसद में पर्याप्त संख्याबल है। सत्ता समीकरण में बदलाव और संसद के निचले सदन में सबसे बड़े दल नेपाली कांग्रेस द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद 'प्रचंड' को बहुमत साबित करने के लिए 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना अनिवार्य हो गया है। डेढ़ साल पहले प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह तीसरा विश्वास मत होगा। दैनिक समाचारपत्र 'द काठमांडू पोस्ट' के अनुसार संसद के ऊपरी सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 मार्च को निर्धारित किया गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में दो नए सदस्यों को शामिल करके दूसरी बार इसका विस्तार किया। (भाषा)



यह भी पढ़ें





अमेरिका ने गाजा के पास अस्थाई बंदरगाह बनाकर फिलिस्तीनियों के लिए भेजा मदद का जहाज, नेतन्याहू से ठनी



पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनने पर जरदारी को आया शी जिनपिंग का संदेश, जानें चीनी राष्ट्रपति ने क्या कहा


http://dlvr.it/T3svLh

जिंदगी की जंग हार गया बोरवेल में गिरा शख्स, तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

नई दिल्ली: दिल्ली के केशोपुर के एक बोरवेल में गिरे हुए व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, 14 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू अभियान के बाद उसे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहां जबरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था। 



मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास थी





बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूँ कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक़ मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे - इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। 







वहीं इस घटना के बाद दिल्ली सरकार की जल मंत्री घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच पुलिस को सौंप दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड भी इसकी जांच करेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर वेल्डिंग कर सील किया जाएगा।


http://dlvr.it/T3sdq1

अमीषा पटेल को लगी करोड़ों की चपत, चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

अमीषा पटेल के खिलाफ साल 2018 से रांची में धोखाधड़ी का केस चल रहा था। हालांकि अब ये चेक बाउंस केस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझ गया है। अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच अदालत की मध्यस्थता में समझौता हो गया। अब अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पांच किस्तों में 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए हामी भर दी हैं। यही नहीं एक्ट्रेस ने पहली किस्त के तौर पर अजय कुमार सिंह को  20 लाख रुपये का चेक भी सौंप दिया है। 


अमीषा इतने किस्त में देंगी पैसे




बता दें कि रांची में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने दोनों पक्ष से बात की और दोनों के बीच समझौता करवाया। समझौते के मुताबिक अमीषा दूसरी किस्त में 50 लाख, तीसरी में 70 लाख, चौथी में 62 लाख और आखिरी किस्त में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान करेंगी।  


क्या है पूरा मामला?




दरअसल, यह मामला साल 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे 2.50 करोड़ रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर भी अजय सिंह से 2.50 करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप लगाया गया था। हालांकि अब 6 साल बाज ये मामला सुलढ चुका है, दोनों के बीच समझौता हो चुका है। 


ये भी पढें:


ये क्या? दुबई गई थीं बॉयफ्रेंड से करने शादी, लेकिन जेल जा पहुंची एक्ट्रेस


चैक रिपब्लिक की क्रिस्टीना के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2024 का ताज, जानिए कौन बना रनरअप


http://dlvr.it/T3rgQJ

नमाज अदा करते लोगों को ‘लात’ मारने की घटना पर ओवैसी का फूटा गुस्सा, जानें क्या कहा?

उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा 'लात' मारने की कथित घटना की निंदा करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हैदराबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा, "हमने वीडियो देखा। इससे साफ पता चलता है कि मुसलमानों के खिलाफ किस तरह नफरत पैदा की गई है और उस पुलिसकर्मी के मन में मुसलमानों के खिलाफ कितनी नफरत है।" 


ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना




बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक द्वारा शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को धक्का देने और ‘लात’ मारने की घटना को लेकर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आरोपी उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना पर ओवैसी ने कहा, "इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह दर्शाता है कि मुसलमानों की कितनी गरिमा और इज्जत है। मैं प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से पूछना चाहता हूं क्योंकि दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। मैं प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वह व्यक्ति, जिसे ‘लात’ मारी गई और अपमानित किया गया वह किस परिवार से ताल्लुक रखता है?" 


"आप लात मारें या गोलियां चलाएं..."




ओवैसी ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि देश के 17 करोड़ मुसलमानों का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "नफरत की ऐसी घटनाएं, जिन्हें हम और पूरी दुनिया देख रही है, दुख पहुंचाती हैं।" ओवैसी ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को ये बताना चाहेंगे कि 'ये घटनाएं हमें नमाज अदा करने से नहीं रोक पाएंगी।' AIMIM प्रमुख ने कहा, "आप लात मारें या गोलियां चलाएं। इस तरह से आप अपनी मानसिकता और नफरत दिखा रहे हैं। आपकी कार्रवाई एकतरफा है।" 


"शायद भाजपा उसे अपना उम्मीदवार बने दे"




इससे पहले भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "उस पुलिस अधिकारी को माला पहनाई जाएगी और शायद भाजपा उसे अपना उम्मीदवार भी बना दे। हम सभी जानते हैं कि उसमें (पुलिसकर्मी) इतनी हिम्मत इसलिए आई क्योंकि अब मुसलमानों के खिलाफ इस तरह का व्यवहार करना समाज के एक बड़े वर्ग के लिए गर्व की बात बन गया है।"


ये भी पढ़ें-


* "इस युग में अगर राम होते तो BJP उनसे भी कहती- भाजपा में आएंगे या जेल जाएंगे," सीएम केजरीवाल का बयान

* लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में हों विधानसभा चुनाव, गुलाम नबी आजाद ने की अपील





 


http://dlvr.it/T3rPSr

सुहास आहेरांचा बोलवता धनी कोण?: निलेश कोते




http://dlvr.it/T3r6Q6

Bank FD और RD में निवेश करने पर कितनी मिलती है अधिकतम टैक्स छूट, यहां जानिए पूरा गणित

Income Tax: सरकार की ओर से बैंक एफडी, आरडी, बॉन्ड और सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने पर टैक्स छूट दी जाती है। कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के निवेश से प्राप्त होने वाली ब्याज पर एक सीमा तक इनकम टैक्स छूट क्लेम कर सकता है। यह वरिष्ठ नागरिकों और सामान्य नागरिकों के लिए अलग-अलग होती है। 



बैंक एफडी और आरडी में निवेश पर कितनी मिलती है टैक्स छूट





बैंक एफडी और आरडी में मिली ब्याज पर टैक्स छूट आप केवल पुरानी टैक्स रिजीम में ही ले सकते हैं। नई टैक्स रिजीम में इसका फायदा नहीं मिलता है। एक सामान्य व्यक्ति वित्त वर्ष में सभी सेविंग अकाउंट पर मिली कुल 10,000 रुपये तक की ब्याज को इनकम टैक्स की धारा 80TTA के तहत छूट क्लेम कर सकता हैं। सामान्य नागरिकों को आरडी और बैंक एफडी में मिली ब्याज पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है। 



बता दें, इसमें पोस्ट ऑफिस योजनाएं शामिल नहीं है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे एनएससी, सुकन्य समृद्धि योजना जैसी योजनाओं पर सभी निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। 



वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है 50,000 तक की छूट 





कोई भी वरिष्ठ नागरिक इनकम टैक्स की धारा 80TTB के तहत सेविंग अकाउंट, बैंक एफडी और आरडी पर एक वित्त वर्ष में मिली 50,000 रुपये तक की ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम कर सकता है। 



बॉन्ड और कॉरपोरेट एफडी पर कितनी मिलती है टैक्स छूट 





अगर कोई निवेशक बॉन्ड, कॉरपोरेट एफडी और डिबेंचर्स में पैसे निवेश करके ब्याज अर्जित करता है तो इनकम टैक्स में उसे किसी भी प्रकार की टैक्स छूट नहीं दी जाती है। 


http://dlvr.it/T3qr8k

रेलवे में निकली टेक्नीशियन भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  



कब तक सकते हैं आवेदन 





नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस डेट तक अप्लाई कर दें। वहीं, करेक्शन विंडो 9 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल 2024 को बंद हो जाएगी। 



कितनी है वैकेंसी 





इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 9144 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 




* तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल: 1092 पद

* टेक्नीशियन ग्रेड III: 8052 पद







Direct link- rrbapply.gov.in



चयन प्रक्रिया





चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा कार्यक्रम और स्थानों की जानकारी उचित समय पर आरआरबी वेबसाइटों, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।



आवेदन शुल्क





अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर या ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। वहीं, बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।



ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई



UPSC PA Recruitment 2024: पर्सनल असिस्टेंट के इतने पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर जानें हर एक डिटेल

 


http://dlvr.it/T3qZcQ

कार्यकर्त्याने सुप्रिया सुळे यांना तोंडावर नकार दिला | Marathi News | News |

पहा व्हीडीओ

सुप्रिया सुळे यांच्या विरोधात अजित पवारांच्या पत्नी सुनेत्रा पवार निवडणूक लढणार अशी चर्चा रंगायला लागली तसतशी शरद पवार आणि सुप्रिया सुळे यांची धाकधूक वाढायला लागलाय. त्यातच मनोज जरांगे यांचा शरद पवारांशी घनिष्ठ संबंध आहे आणि शरद्द  पवार यांच्या सांगण्यावरूनच मनोज जरांगे यांनी महाराष्ट्रात गोंधळ घातला हे उघड व्हायला लगाल्याने शरद पवार गट धास्तावला आहे.

सुप्रिया सुळे यांनी मतदार संघ पिंजून काढायला सुरुवात केली आहे. त्या अंदाजा घेत आहेत कि आपल्यासोबत सध्या कोण आहे आणि कोण नाही. मात्र सर्वेक्षणाच्या पहिल्या टप्प्यातच सुप्रिया ताई यांना जबर झटका बसला आहे. बारामती लोकसभा मतदार संघातील मतदार त्यांना तोंडावर सांगत आहेत कि आम्ही आता अजित पवार यांचे काम करत आहोत. सुनेत्रा पवार या बारामती लोकसभा मतदार संघातून निवडून येण्याच्या शक्यता दिवसेंदिवस वाढत आहेत.

शरद पवार आता काय भूमिका घेतील असे आपल्याला वाटते ? सुप्रिया सुळे यांना त्यांच्या बारामती मतदार लोकसभा संघातून प्रभावाचा धक्का बसू शकतो का ?  मित्रांनो हा व्हिडीओ एकदा नक्की पूर्ण बघून त्यावरील आपले मत कमेंट बॉक्स मध्ये नक्की कळवा. महा प्रपंच  या युट्युब चॅनेल ला अवश्य सबस्क्राईब करा. व्हीडोजला लाईक आणि शेअर देखील करा.

कार्यकर्त्याने सुप्रिया सुळे यांना तोंडावर नकार दिला | Marathi News | News |


यूपी के बुलंदशहर में भीषण रोड एक्सीडेंट, मासूम समेत 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। बरौली कट के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार वैगन आर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



जानकारी के अनुसार, खुर्जा नगर क्षेत्र के हाईवे स्थित बरौली कट के निकट एक ट्रक रोड के किनारे खड़ा हुआ था। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पास में एक ढाबे में चाय पी रहे थे। उसी दौरान वैगन आर कार ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।



मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह ने जानकारी देते हो बताया खुर्जा नगर हाईवे पर दुखद हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि वैगनआर कार सवार सात लोग पहासू क्षेत्र से भंडारा करके दिल्ली के लिए जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गईं। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


http://dlvr.it/T3ntPN

इंस्टाग्राम पर छाईं मैथिली ठाकुर ने कैसे किया PM मोदी को इंप्रेस, जानें 6 रिजेक्शन के बाद कैसे हुईं फ्लॉप से हिट

नई दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड आयोजित किया गया। इस दौरान देश-विदेश में चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। कंटेंट क्रिएटर्स को ये सम्मान पीएम मोदी के हाथों ही मिला। लोगों को ये अवॉर्ड उनकी क्रिएटिविटी के साथ ही सामाज को सजग करने जैसे मुद्दों के लिए बांटे गए हैं। बिहार की फेमस रीजनल सिंगर मैथिली ठाकुर को भी पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से पीएम मोदी के साथ वहां मौजूद सभी लोगों को इंप्रेस कर दिया। 


पीएम मोदी को सुनाया गाना




सिंगर मैथिली ठाकुर के साथ ही 23 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है। ये कदम युवाओं को मोटिवेट करने के लिए किया गया है। मैथिली जैसे ही स्टेज पर आईं पीएम मोदी ने उन्हें अवॉर्ड देते हुए कुछ सुनाने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, 'आज कुछ सुना ही दो क्योंकि मेरा सुन-सुनकर लोग थक जाते हैं।' इसके बाद ही मैथिली ने सभी को शिवरात्रि की बधाई दी और फिर इसी मौके पर पीएम मोदी ने उनसे कुछ भगवान शिव से जुड़ा गाने को कहा। इसके बाद मैथिली ने शानदार शिव भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान वो भारतीय परिधान साड़ी में नजर आईं।





कई रियलिटी शो के दिए ऑडिशन




अब आपको बताते हैं कि मौथिली ठाकुर कब और कैसे चर्चा में आईं और सोशल मीडिया स्टार बन गईं। मैथिली के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो यूट्यूब पर भी ब्लॉग्स बनाती हैं। मैथिली 'इंडियन आयडल' जूनियर का भी ऑडिशन दे चुकी हैं, लेकिन उसमें उनका सिलेक्शन नहीं हुआ था। उन्हे टॉप 20 में पहुंचने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साल 2011 के दौरान मैथिली ठाकुर ने पहली बार रियलिटी शो 'लिटिल चैंप्स' का ऑडिशन दिया। छह रियलिटी शो में रिजेक्शन फेस करने के बाद उन्हें साल 2017 में  आए शो 'राइजिंग स्टार सीजन 1' से पहचान मिली। वह इस शो की पहली फायनलिस्ट रहीं। हालांकि 2 वोटों से हारकर वो दूसरे नंबर पर रही थीं। 


यहां देखें वीडियो







ऐसे बनीं यू-ट्यूबर




इस शो के बाद लोग उन्हें घर-घर में पहचानने लगे। फिर साल 2018 में मैथिली ने यू-ट्यूब पर डेली ब्लॉग बनाने शुरू किए। मैथिली के ये ब्लॉग लोगों को काफी पसंद आने लगे। कोविड के दौरान उनके इस पैशन ने भी जोर पकड़ा और वो सोशल मीडिया स्टार बन गईं। अब सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं। उनके दोनों भाई भी उनकी तरह ही म्यूजिशियन हैं। 


यहां देखें पूरी लिस्ट




* सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता

* बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित

* बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन

* बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय

* बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया

* बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख

* बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह

* मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)

* मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा

* हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह

* स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे

* बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी

* फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी

* बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स

* कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर

* बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी

* फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे

* डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)

* बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी

* मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास

* न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू





ये भी पढ़ें: जोगन बनीं तमन्ना भाटिया, हाथ में डमरू लिए काशी के गंगा घाट से सामने आई 'ओडेला 2' एक्ट्रेस की फोटो


आदिल खान दुर्रानी ने की दूसरी शादी, पति से मिले धोखे के बाद राखी सावंत का हुआ ऐसा हाल


http://dlvr.it/T3nTc2

पति को शराब पीने से रोका, तो पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, आरोपी हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक व्यक्ति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला को बचाने के प्रयास में उसकी सास भी गंभीर रूप झुलस गई। महिला की चीख सुनकर आए पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ गांव निवासी मुनीश सक्सेना शराब पीने का आदी है और वह अक्सर अपनी पत्नी शन्नो (40) के साथ मारपीट किया करता था। 


शराब पीने से रोका तो कर दी हत्या




पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को भी जब शन्नो ने मुनीश को और शराब पीने से रोका तो वह नाराज हो गया और अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर लाया तथा शन्नो के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। कुछ देर तड़पने के बाद शन्नो की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शन्नो की सास मुन्नी देवी को पहले बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हत्यारोपी मुनीश की तलाश में टीम लगा दी गई है। घटना में महिला की सास भी झुलस गयी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


लिव इन में रहने वाली महिला ने किया सुसाइड




बता दें कि इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव में ‘लिव इन पार्टनर’ और दो बच्चों के साथ रह रही 32 वर्षीय महिला ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला और उसके लिव इन पार्टनर का झगड़ा हुआ था। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुष्पा (32) नवादा गांव में अपने तीन बच्चों और ‘लिव इन पार्टनर’ अर्जुन के साथ रह रही थी, उसके लिव इन पार्टनर के भी दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि आज बृहस्पतिवार को पुष्पा ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 


(इनपुट-भाषा)


http://dlvr.it/T3n7HS