Stock Market Close: बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसला

March 11, 2024 0 Comments

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 616 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 73,502 अंक और निफ्टी 160 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 22,332 अंक पर बंद बुआ। बैंकिंग शेयरों में आज बड़ी बिकवाली देखने को मिली और बैंक निफ्टी 507 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 47,327 अंक पर बंद हुआ। 



एनएसई पर गिरने वाले शेयरों की संख्या आज के सत्र में ज्यादा रही। 407 शेयर हरे निशान में और 1858 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा के शेयरों में बिकवाली हुई। वहीं,फार्मा के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई। 



गेनर्स और लूजर्स





नेस्ले, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा हरे निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस, एलएंडटी, आईटीसी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, विप्रो, जेएसडब्लू स्टील और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। 


http://dlvr.it/T3vdMt

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: