इंस्टाग्राम पर छाईं मैथिली ठाकुर ने कैसे किया PM मोदी को इंप्रेस, जानें 6 रिजेक्शन के बाद कैसे हुईं फ्लॉप से हिट

March 08, 2024 0 Comments

नई दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड आयोजित किया गया। इस दौरान देश-विदेश में चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। कंटेंट क्रिएटर्स को ये सम्मान पीएम मोदी के हाथों ही मिला। लोगों को ये अवॉर्ड उनकी क्रिएटिविटी के साथ ही सामाज को सजग करने जैसे मुद्दों के लिए बांटे गए हैं। बिहार की फेमस रीजनल सिंगर मैथिली ठाकुर को भी पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से पीएम मोदी के साथ वहां मौजूद सभी लोगों को इंप्रेस कर दिया। 


पीएम मोदी को सुनाया गाना




सिंगर मैथिली ठाकुर के साथ ही 23 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है। ये कदम युवाओं को मोटिवेट करने के लिए किया गया है। मैथिली जैसे ही स्टेज पर आईं पीएम मोदी ने उन्हें अवॉर्ड देते हुए कुछ सुनाने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, 'आज कुछ सुना ही दो क्योंकि मेरा सुन-सुनकर लोग थक जाते हैं।' इसके बाद ही मैथिली ने सभी को शिवरात्रि की बधाई दी और फिर इसी मौके पर पीएम मोदी ने उनसे कुछ भगवान शिव से जुड़ा गाने को कहा। इसके बाद मैथिली ने शानदार शिव भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान वो भारतीय परिधान साड़ी में नजर आईं।





कई रियलिटी शो के दिए ऑडिशन




अब आपको बताते हैं कि मौथिली ठाकुर कब और कैसे चर्चा में आईं और सोशल मीडिया स्टार बन गईं। मैथिली के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो यूट्यूब पर भी ब्लॉग्स बनाती हैं। मैथिली 'इंडियन आयडल' जूनियर का भी ऑडिशन दे चुकी हैं, लेकिन उसमें उनका सिलेक्शन नहीं हुआ था। उन्हे टॉप 20 में पहुंचने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साल 2011 के दौरान मैथिली ठाकुर ने पहली बार रियलिटी शो 'लिटिल चैंप्स' का ऑडिशन दिया। छह रियलिटी शो में रिजेक्शन फेस करने के बाद उन्हें साल 2017 में  आए शो 'राइजिंग स्टार सीजन 1' से पहचान मिली। वह इस शो की पहली फायनलिस्ट रहीं। हालांकि 2 वोटों से हारकर वो दूसरे नंबर पर रही थीं। 


यहां देखें वीडियो







ऐसे बनीं यू-ट्यूबर




इस शो के बाद लोग उन्हें घर-घर में पहचानने लगे। फिर साल 2018 में मैथिली ने यू-ट्यूब पर डेली ब्लॉग बनाने शुरू किए। मैथिली के ये ब्लॉग लोगों को काफी पसंद आने लगे। कोविड के दौरान उनके इस पैशन ने भी जोर पकड़ा और वो सोशल मीडिया स्टार बन गईं। अब सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं। उनके दोनों भाई भी उनकी तरह ही म्यूजिशियन हैं। 


यहां देखें पूरी लिस्ट




* सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता

* बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित

* बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन

* बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय

* बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया

* बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख

* बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह

* मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)

* मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा

* हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह

* स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे

* बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी

* फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी

* बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स

* कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर

* बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी

* फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे

* डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)

* बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी

* मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास

* न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू





ये भी पढ़ें: जोगन बनीं तमन्ना भाटिया, हाथ में डमरू लिए काशी के गंगा घाट से सामने आई 'ओडेला 2' एक्ट्रेस की फोटो


आदिल खान दुर्रानी ने की दूसरी शादी, पति से मिले धोखे के बाद राखी सावंत का हुआ ऐसा हाल


http://dlvr.it/T3nTc2

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: