ये कैसा गेम है भाई! लड़कों को खेलते देख कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। दिनभर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। कभी डांस करते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी सीट के लिए लड़ते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो फिर आपने भी अब तक कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे। मगर अभी एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जो शायद ही आपने कभी देखा होगा। आइए फिर आपक बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।



ऐसा गेम कभी खेला है?





वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग एक गेम खेल रहे हैं जो शायद ही आपने कभी खेला हो। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लड़के एक पतले रॉड पर अपना बैलेंस बनाए हुए बैठे हैं। दोनों के हाथ में कपड़े का एक भारी सा बैग जैसा कुछ है जिससे उन्हें एक दूसरे को मारना है। और यह काम तब तक चलेगा जब तक दोनों में से एक शख्स नीचे नहीं गिर जाता है। वहीं कुछ लोग इस गेम को देखने के लिए खड़े हैं। गेम अनोखा होने के कारण इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



यहां देखें वायरल वीडियो









इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की की चीख के अलावा यह बहुत बढ़िया था। वहीं कुछ यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।



ये भी पढ़ें-



Resume पर हॉबीज में लिखा था डांस, ऑफिस वालों ने पहली ही मीटिंग में नचाया, Video हुआ वायरल



Video: ट्रैक्टर चला रहे बच्चे दिखाने लगे स्टंट, फिर जो हुआ वह देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट



 


http://dlvr.it/TBHl81

किस नियम के तहत हटाए जाते हैं संसद से विवादित बयान के रिकॉर्ड? राहुल गांधी के भाषण पर फिर चली कैंची

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांदन राहुल गांधी का संसद में सोमवार को दिया दूसरा भाषण भी विवादों में घिर गया। बजट चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान राहुल गांधी एक बार फिर आक्रमक रुख अपनाते नजर आए। इससे पहले जब उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोला था, तब भी विवादों में घिर गए थे और उनके भाषण के कई अंश सदन की कार्यवाही से हटाए गए थे। भाषण में कट लगाए जाने पर राहुल गांधी ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी। अब एक बार फिर लोकसभा में 29 जुलाई को दिए उनके भाषण के कुछ शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। 



राहुल गांधी के पहले भाषण के कई अंश हटाए जाने को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन संचालन के नियम 380 का हवाला दिया था। जिस पर राहुल गांधी ने भी दावा दिया था कि हटाए गए अंश नियम 380 के दायरे में नहीं आते। ऐसे में आइए जानते हैं कि कि किस नियम के तहत संसदीय रिकॉर्ड हटाए जाते हैं? 



क्या कहता है नियम?



दरअसल, लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 380 (निष्कासन) में कहा गया है कि अगर स्पीकर की राय है कि वाद-विवाद में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो अपमानजनक या अशिष्ट या असंसदीय या अशोभनीच है, तो वे अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए आदेश दे सकते हैं कि ऐसे शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए। कोई भी शब्द या टर्म ऐसा न हो जो संसद की गरिमा को भंग करता है। यही हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही के दौरान कई बार सांसदों के भाषण से कुछ शब्द, वाक्य या बड़े हिस्से भी हटाए जाते रहे हैं। इस प्रक्रिया को एक्सपंक्शन कहते हैं। 



एक्शन लेने की जिम्मेदारी किसकी?



लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 380 कहता है कि लोकसभा अध्यक्ष की ये जिम्मेदारी है कि वो अपने विवेक से किसी सांसद के बयान के कुछ हिस्सों या शब्दों को हटा सकते हैं। वहीं, दूसरा पक्ष भी एतराज उठाए और स्पीकर का ध्यान दिलाए तो भी ये एक्शन लिया जाता है। इसके अलावा रिपोर्टिंग सेक्शन भी ऐसे असंसदीय शब्दों या वाक्यों को लेकर अलर्ट रहता है। अगर कोई सदस्य ऐसा शब्द बोले जो किसी को परेशान करे, या सदन की मर्यादा को तोड़ता हो, तो रिपोर्टिंग सेक्शन उसे पीठासीन अधिकारी या स्पीकर को भेजता है। साथ में पूरा संदर्भ रखते हुए उस शब्द को हटाने की अपील करता है।



दूसरे भाषण में क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष?



राहुल गांधी के दूसरे भाषण से जिन शब्दों को हटाया गया है, उनमें मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडानी है। राहुल गांधी ने अपने 45 मिनट के भाषण में इन चार नामों को लिया था, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई थी। उनके भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अब राहुल गांधी के भाषण पर कैंची चली है। 



जब राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडानी का नाम लिया तो इस पर स्पीकर ओम बिरला उन्हें टोकते हुए याद दिलाया कि जो शख्स इस सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर वो चाहते हैं कि वो अजित डोभाल, अडानी और अंबानी का नाम न लें तो वो नहीं लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता को मोदी सरकार ने चक्रव्यूह में फंसा दिया है, इसमें किसान और युवा सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।



ये भी पढ़ें- 



झारखंड रेल हादसा: पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर



वायनाड में बड़ा हादसा, कई जगहों पर हुए लैंडस्लाइड में 400 परिवार फंसे, 11 की मौत


http://dlvr.it/TBFFBk

इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से सफ़ेद बालों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेंगे काजल से भी काले बाल

बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना लाजमी है। आमतौर पर बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- बीमारियां, बढ़ते प्रदूषण, स्‍ट्रेस, गलत खानपान। इससे बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा यूज करने से बाल बेहद कमजोर हो जाते हैं और पतले होकर टूटने लगते हैं। अगर, आप भी इस समस्या से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इससे बाल काले होने के साथ-साथ मजबूत भी होंगे। तो चलिए जानते हैं। 


बालों को काला करने के लिए इन चीज़ों का करें इस्तेमाल





*


आंवला: आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए आप आंवले को मसल कर उसकी गुठली निकाल दें और फिर इसे पानी में उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए। अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बालों का सफेद होना कम हो जाएगा। 


*


कच्ची हल्दी: कच्ची हल्दी बालों के कलर को रिस्टोर करता है साथ ही यह स्कैल्प को भी हेल्दी बनाता है।  कच्ची हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण सफेद बालों को काला करते हैं। हल्दी से बाल काले करने के लिए आप इसका हेयर मास्क और डाई भी बना सकते हैं।


*


चाय या कॉफी: आप अपने बालों को काला करने के लिए चाय या कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी में चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक उबालें। अब इसे अपने बालों पर लगा लें। अगर आपको बालों का रंग काला करना है तो चाय की पत्ती का प्रयोग करें और भूरा करना हो तो कॉफी पाउडर का प्रयोग कर लें।


*


प्याज का पेस्ट: बालों को काला बनाए रखने में प्याज का पेस्ट भी कारगर साबित होता है। इसके लिए आप प्याज का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं और इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे।





 


http://dlvr.it/TBBc0B

Olympics 2024 में भारत को मनु भाकर से पहले मेडल की उम्मीद, जानें कितने बजे से देख सकेंगे उनका फाइनल

भारत को ओलंपिक 2024 में अभी भी पहले मेडल की तलाश है। इसी बीच आज यानी कि 27 जुलाई को भारत अपना पहला मेडल जीत सकता है। यह मेडल भारत के लिए कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि मनु भाकर जीत सकती हैं। मनु भाकर से इस बार भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें और उन्होंने बीते दिनों शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर पिस्टल के मेडल इवेंट में जगह बनाई। वह रविवार 28 जुलाई को मैदान में उतरेंगी। जहां उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने 580 अंक हासिल किए और यह उनके लिए मेडल इवेंट में जाने के लिए काफी था। वह क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें मेडल राउंड में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखना होगा, क्योंकि कॉम्पिटिशन काफी कड़ा होने वाला है।


इन खिलाड़ियों से मनु भाकर को खतरा




मनु को वर्ल्ड और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक चीन की जियांग रान्क्सिन से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। मनु को जिन अन्य प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने की जरूरत है, उनमें हंगरी की वेरोनिका मेजर शामिल हैं, जिन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप स्थान हासिल किया था और चीन की ली ज़ू और साउथ कोरिया की ओह येह जिन भी शामिल हैं। ऐसे में उनके लिए मेडल जीतना कोई आसान काम नहीं होगा। हालांकि मनु भाकर भी इस इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। फाइनल में वह भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं। फाइनल के लिए कुल 8 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनका मेडल इवेंट कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।


मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी




* मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट कब होगी?





मनु भाकर रविवार 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट में भाग लेंगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने की संभावना है। हालांकि समय थोड़ी बढ़ सकता है, लेकिन यह इससे पहले शुरू नहीं होगा।


* कौन सा टीवी चैनल मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का प्रसारण करेगा?





मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का स्पोर्ट्स 18 पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


* मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का लाइव स्ट्रीम कहां देखें?





मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का सीधा प्रसारण जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।


यह भी पढ़ें


भारत के लिए शानदार रहा ओलंपिक 2024 का पहला दिन, इन खेलों में रहा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा


Paris Olympics 2024 में भारत का दूसरे दिन में रहेगा ये शेड्यूल, मनु भाकर से पदक जीतने की उम्मीद


http://dlvr.it/TB8vnY

गुरुग्राम में पानी में डूबीं लग्जरी कारें, शख्स ने साझा किया VIDEO, बोला- मेरी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज चली गईं

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। हालात ये हैं कि इस पानी में करोड़ों की लग्जरी कारें तैर रही हैं। गुरुग्राम के एक निवासी का दावा है कि शहर में भारी बारिश के बाद उसकी महंगी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सोशल मीडिया पर गजोधर सिंह नाम के निवासी ने कल अपनी ₹83 लाख कीमत की BMW M340i का पानी में डूबे होने का एक वीडियो साझा किया।



गजोधर ने इस समस्या के लिए गुरुग्राम के अधिकारियों पर सवाल उठाए और इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं अपने करों और सभी बिलों का भुगतान करता हूं ताकि एक दिन मैं अपने घर को देख सकूं, मेरी बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, आई20 फंसी हुई थीं और वह चली गईं। स्थिति को ठीक करने के लिए अभी तक कोई भी अधिकारी सामने नहीं आए हैं। इन घटनाओं के कारण मैं बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं।'







क्रेन से भी नहीं मिली मदद





गजोधर सिंह (काल्पनिक नाम) ने कहा कि उन्होंने अपनी कारों को उठाने के लिए क्रेन लाने की कोशिश की लेकिन कोई भी क्रेन गहरे पानी में नहीं गई। उनके वीडियो में गुरुग्राम के पॉश सेक्टर 57 में उनके घर के बाहर भरे पानी को दिखाया गया है। 



सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मुंबई या बेंगलुरु नहीं है, भारत के मेट्रो शहर गुरुग्राम में आपका स्वागत है।' उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इस मामले को स्थानीय अधिकारियों को टैग करें और उनकी दुर्दशा को उनके ध्यान में लाने का आग्रह करें।



बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद यहां के तमाम हिस्सों में पानी भर गया था। 


http://dlvr.it/TB79S8

आज शुक्रवार के दिन इन राशियों पर रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा, घर में बरसेगा सौभाग्य, जानें अपनी राशि का हाल

26 July 2024 Ka Panchang: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शुक्रवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज रात 11 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 1 बजकर 32 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज रात 11 बजकर 31 मिनट से कल की सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।



मेष राशि: आज आपका सोचा हुआ काम पूरे होगा। परिवार के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बनाएंगे, आगे चलकर इससे आपको फायदा होगा। इस राशि के छात्रों के सफलता का स्तर अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रहेगा। अचानक किसी स्रोत से आपको धन लाभ होगा। आज अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आप कोई अध्यात्मिक बुक पढ़कर अपना समय बितायेंगे।




* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 3







वृष राशि: आज इनकम में बढ़ोतरी के लिए किसी की मदद मिल सकती है। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। जीवनसाथी किसी काम के लिए आपकी तारीफ कर सकते हैं, इससे आपका मन खुश रहेगा। शाम को किसी दूर के रिश्तेदार से फ़ोन पर बात हो सकती है। काम को लेकर आपकी कई योजनाएं आज समय से पूरी हो जायेंगी। आपको कोई बड़ी सफलता मिलने का योग बना हुआ है। आज घर के सदस्यों में आपसी सौहार्द बेहतर बनेगा। लवमेट एक दूसरे को गिफ्ट देने का वादा करेंगे।




* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 6







मिथुन राशि: आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे। आपकी फिटनेस बनी रहेगी। आप जीवनसाथी की किसी काम में मदद करेंगे। जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे। कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं। आपका कोई नया कार्य प्रारंभ करने का मन बनेगा। इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कार्यों में परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा।




* शुभ रंग- सफेद

* शुभ अंक- 8







कर्क राशि: आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिलेगी। व्यापार की गति सामान्य बनी रहेगी। आज माता-पिता के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मान बनाएंगे। लवमेट आज लंच करने किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लोगों को आज किसी अनुभवी डॉक्टर से सलाह मिलेगी, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होगी।




* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 3







सिंह राशि: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। घर में भाई-बहन की मदद से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। करियर में आपको सफलता मिलेगी। आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए। परिवार के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। आज आपके सहकर्मी किसी कार्य को पूरा करने के लिए आपसे फोन पर राय लेंगे। आज आप कोई प्रॉपर्टी लेने का मन बनाएंगे।




* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 2







कन्या राशि: आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। कोई मित्र आपसे सहयोग के लिए कह सकता है। परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा। आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी। दांपत्य जीवन में नयी-नयी खुशियां आयेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।




* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 6







तुला राशि: आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। माता-पिता का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से आज आपको बचना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं। प्रभावशाली लोगों से फोन पर बात होने की संभावना है। निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी। परिवारवालों के साथ मिलकर किये गए कामों में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी।




* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 9







वृश्चिक राशि: आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज आपको मानसिक उलझनों से मुक्ति मिलेगी, जिससे काफी राहत महसूस करेंगे। परिवारजनों के साथ खुशियों के पल बितायेंगे। दांपत्य रिश्ते में मजबूती आयेगी। आज कोई नई बात आपको सीखने को मिलेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। इस राशि के साहित्य से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे।




* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 4







धनु राशि: आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा। इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। आज आप घरेलू काम को निपटाने में सफल रहेंगे। सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लायेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्लान बनाएंगे। लवमेट आज कहीं घूमने जाएंगे।




* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 4







मकर राशि: आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आज आप अपना काम समय से पूरा कर लेंगे। अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो फिलहाल कुछ दिनों के लिए रुक जाना अच्छा रहेगा। परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सबकी बात आपको जरूर सुनना चाहिए। कुछ चीज़ों में आपको लोगों से उलझने से बचना चाहिए। संतान से आपको सहयोग मिलेगा। दोस्तों के साथ रिश्ते बेहतर होगे।




* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 7







कुंभ राशि: आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। लम्बे समय से चल रहा किसी कोर्ट-कचहरी के मामले को निपटने के लिए किसी ख़ास दोस्त से फोन पर राय लेंगे। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कारोबार में तरक्की के योग बन रहे है। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। करियर में आगे बढ़ने के

नए अवसर सामने आएंगे। रोजमर्रा के कामों में फायदा होगा। आज आपकी बातों से परिवार के लोग सहमत रहेंगे।




* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 1







मीन राशि: आज आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। अध्यात्म के प्रति लगाव बढ़ेगा। आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज ननिहाल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। आप लोगों को अपनी बातें समझाने में सफल होंगे। आज बात करते समय अपनी भाषा पर ध्यान दें, नहीं तो किसी से कहा-सुनी हो सकती है। आपकी दिनचर्या में बदलाव आने से आज कुछ कार्यों को पूरा करने में समय लगेगा।




* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 8







(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)



ये भी पढ़ें-



26 July 2024 Ka Panchang: जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय



Nag Panchami 2024: नाग पंचमी में इस विधि से करें नाग देवता की पूजा, पैसों से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, घर में रहेगी सुख-शांति


http://dlvr.it/TB4fjx

विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की टूटी दोस्ती! बिग बॉस के घर में शुरू हुआ नया तमाशा

लवकेश कटारिया और विशाल पांडे जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत से ही बहुत अच्छे दोस्त थे। उनकी दोस्ती के बीच दरार आने लगी है। इसकी शुरुआत तब हुई जब अदनान शेख ने कृतिका मलिक-अरमान मलिक के मामले में उन्हें खुद से सवाल करने पर मजबूर कर दिया। इन सब के बीच लव ने एक बार फिर विशाल और सना मकबूल दोनों को अपना गुस्सा दिखते हुए दोस्ती खत्म करने की बात कह दी। लव कटारिया को सना मकबूल से यह कहते हुए सुना गया कि उनके और विशाल पांडे के साथ एक समस्या है कि वो उनकी बात नहीं सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि विशाल ने ऐसा चार बार किया है। विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के बीच अब एक बार फिर लड़ाई होते देखी गई।


विशाल पांडे-सना मकबूल से खफा लव कटारिया




सोशल मीडिया पर विशाल पांडे और लवकेश कटारिया का एक वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच एक बार फिर से बहसबाजी देखने को मिलती है। इस तीखी नोकझोंक के बीच कटारिया अपने दोस्त विशाल से बात करने के लिए जाते हैं, लेकिन खाना बनाने को लेकर खतरनाक बहस हो जाती है। वहीं दोनों गुस्से में एक-दूसरे से बात बंद करने का फैसला लेते हैं।





लव कटारिया का दूसरा मुद्दा




बातचीत के दौरान, लव ने विशाल और सना पर उनकी छवि को इस तरह से बनाने का भी आरोप लगाया कि वे खाना बर्बाद करते हैं। सना ने जवाब दिया, 'बेफालतू मत खाओ, मुझे ऐसा ही लगता है', जिस पर लव ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने बात की, वह गलत था। बिग बॉस के घर में लव कटारिया की विशाल पांडे और सना से बातचीत बंद हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।


विशाल पांडे-लवकेश कटारिया की दोस्ती खत्म!




लड़ाई की शुरुआत कहां से हुई? लव ने विशाल के मामलों में दखल देना शुरू कर दिया, जिससे विशाल नाराज हो गया। राशन टास्क के दौरान लव ने चाय यह कहते हुए दे दी कि उनके पास दूध नहीं है। इस फैसले के कारण विशाल लव पर अपना आपा खो देते हैं। वह बताता है कि ब्लैक टी नाम की कोई चीज होती है, जिसे लोग पीते हैं। बाद में रणवीर शौरी ने लव पर दूध और घी छोड़ने का आरोप लगाया और विशाल इस बात पर भिड़ जाता है। लव ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि रणवीर पर आरोप लगाए। घर में फिलहाल दो गुट बने हुए और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोस्ती खत्म हो जाएगी।


 


http://dlvr.it/TB2FNp

Union budget 2024 | Nirmala Sitaraman | बजट 2024 | Roast Video | Capital Gain | RJ Raunak

Union budget 2024 | Nirmala Sitaraman | बजट 2024 | Roast Video | Capital Gain | RJ Raunak

---------------------------------------------------------- Register for ChatGPT & AI workshop for FREE: https://link.growthschool.io/RJR 👉 100% Discount + ₹5000 BONUS for first 1000 people 🔥 👉 Become the top 1% professional by learning ChatGPT and AI today 🔥 ❤️ Reshare this with your friends who will need this 😇 ----------------------------------------------------------- Welcome to our latest video where we put a funny spin on the Indian Union Budget 2024, presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman! 😂 In this video, we cover all the major highlights, including: 💸 Change in Tax Slabs: Find out how the new tax slabs will impact your pocket! 📈 Capital Gain Limits Raised: What this means for your investments and savings. 🛒 What's Cheap & What's Costly: Discover the items that will become cheaper and those that will burn a hole in your wallet. We’ve made sure to break down the budget in the most entertaining way possible, so you can stay informed while having a good laugh. 🔔 Don't forget to LIKE, SHARE, and SUBSCRIBE for more fun takes on serious topics! Indian Union Budget 2024, Nirmala Sitharaman, tax slabs 2024, capital gain limit, budget highlights, Indian economy, what's cheap, what's expensive, funny budget analysis, budget 2024 explained, latest Indian budget news, budget comedy, Indian budget memes, financial planning 2024, investing tips 2024. ---------------------------------------------------------------- Your 1 Like motivates us to make more such informative videos and share our thoughts with all of you. Follow us on instagram : https://www.instagram.com/rjraunac/ Facebook : https://www.facebook.com/RJRaunac Twitter : https://twitter.com/rjraunac Crico Channel Link: https://youtube.com/channel/UC4UtgDae_gg97w0eVEezeTw Crico Instagram Link: https://instagram.com/cricoindia?utm_medium=copy_link Like. Share. Subscribe. Jai Hind! ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Follow us on instagram here: https://www.instagram.com/rjraunac/ Subscribe RJ Raunac : https://www.youtube.com/results?search_query=rj+raunac You're watching Fun Tantra with RJ Raunak aka Baua ----------------------------------------------------------------------------------- Follow Us On : Facebook : https://www.facebook.com/RJRaunac Twitter : https://twitter.com/rjraunac Pinterest : https://in.pinterest.com/RJRaunac/ SUBSCRIBE ASLI BAUAA CHANNEL: https://www.youtube.com/channel/UCH_zM59722ZW4XwCWQFnDmw For Brand collaboration: namaste@tushyamedia.com ------------------------------------------------------------------------------ #IndianUnionBudget2024 #NirmalaSitharaman #TaxSlabs2024 #CapitalGainLimits #BudgetHighlights #IndianEconomy #FunnyBudgetAnalysis #Budget2024Explained #LatestIndianBudgetNews #BudgetComedy #IndianBudgetMemes #FinancialPlanning2024 #InvestingTips2024 #rjraunak #rjraunac #advertisement
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=lztfX4xwHMI

नीरज चोपड़ा ही नहीं, किशोर जेना भी मेडल के बड़े दावेदार; एक समय जैवलिन छोड़ने का था मन; पिता की सलाह ने बदला खेल

Kishore Jena: पेरिस ओलंपिक 2024 का महाकुंभ अब से कुछ दिन बाद ही शुरू हो रहा है। इस बार भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में भी उनसे पदक की उम्मीद है। नीरज के अलावा किशोर जेना भी पदक जीतने की रेस में शामिल हैं। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे पदक की आस बरकरार है। 



शुरुआत में किशोर जेना को पसंद था वॉलीबाल





किशोर जेना का जन्म ओडिशा के पुरी जिले में साल 1995 में हुआ था। जैवलिन थ्रो का खेल उनकी पहली पसंद नहीं था। वह वॉलीबाल में अपना करियर बना चाहते थे। फिर भुवनेश्वर में उनकी मुलाकात ओडिशा स्टेट चैंपियन लक्ष्मण बराल से हुई। लक्ष्मण ने उनकी प्रतिभा को पहचानकर उनका जैवलिन से परिचय करवाया और धीरे-धीरे उनकी जैवलिन में रूचि होती चली गई। फिर उन्होंने कॉलेज स्पर्धाओं में कई पदक जीते। जैवलियन के खेल ने ही उन्हें CISF में नौकरी दिलवाई, जो उस समय उनकी सबसे बड़ी जरूरत थी। वह आर्थिक रूप से परिवार को मदद करना चाहते थे। 



किशोर जेना अच्छा तो कर रहे थे, लेकिन वह 75 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पा रहे थे। CISF में थ्रोइंग इवेंट के कोच जगबीर सिंह ने किशोर जेना पर भरोसा दिखाया। तब जगबीर सिंह ने कहा था कि अगर 75 मीटर का बैरियर पार कर लेते हैं, तो वह उन्हें पटियाला के नेशनल कैम्प के लिए उनकी सिफारिश करेंगे। इसके बाद साल 2021 में जेना ने ओडिशा स्टेट चैंपियनशिप में 76 मीटर तक जैवलिन फेंका। 



पिता की सलाह ने बदल दिया खेल





किशोर जेना को अपने करियर में एक समय बड़े थ्रो फेंकने में कठिनाई हो रही थी और वह अच्छा नहीं कर पा रहे थे। सबकुछ करने के बाद भी वह 80 मीटर के पार थ्रो नहीं फेंक पा रहे थे। फिर उन्होंने निराश होकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से ठीक पहले खेल को छोड़ने का फैसला किया था। लेकिन उन्हें पिता ने खेल जारी रखने की सलाह दी और इससे उनके करियर में एक नई जान फूंक दी। फिर उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 84.77 मीटर तक भाला फेंका। लेकिन वह पांचवें नंबर पर रहे। यहां पर स्वर्ण नीरज चोपड़ा के खाते में गया। 



पेरिस ओलंपिक 2024 में है मेडल की आस





किशोर जेना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाका था। इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यहां पर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। उन्होंने 87.54 मीटर तक जैवलिन फेंका था। इसी के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी अपना टिकट कटा लिया। एशियन गेम्स 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल भारत के ही नीरज चोपड़ा ने जीता था। अब पेरिस ओलंपिक के लिए किशोर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करना चाहते है और करोड़ों भारतवासी उन्हें ओलंपिक में मेडल जीतते हुए देखना चाहते हैं। 



यह भी पढ़ें



Women Asia Cup 2024: भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल में हुई एंट्री, ये 2 टीमें टूर्नामेंट से बाहर



चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मान ली 'हार', अब ICC पर छोड़ दिया ये बड़ा काम


http://dlvr.it/T9zQtJ

T20 World Cup 2024 की समीक्षा के लिए ICC ने कमेटी का किया ऐलान, इन 3 मेंबर्स को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर जीता था। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर किया गया था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप की समीक्षा के लिए तीन मेंबर्स की कमेटी का गठन किया है। इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोज और आईसीसी के अन्य दो निदेशक लॉसन नायडू तथा इमरान ख्वाजा को जगह मिली है।



कमेटी इसी साल बोर्ड को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट





आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार आईसीसी बोर्ड पुष्टि करता है कि आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा होगी। तीन निदेशक रोजर ट्वोज, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा के मार्गदर्शन में यह होगा और ये इसी साल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी को न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैचों के आयोजन पर दो करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। पता चला है कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण के लिए आवंटित बजट लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर था और यह पाया गया कि बजट में काफी इजाफा हुआ जिस पर वैश्विक संस्था के कुछ प्रभावशाली बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई। 



खराब स्तर की ‘ड्रॉप इन’ पिचों, टिकट प्रणाली और साजो-समान से जुड़े मुद्दों ने आईसीसी की परेशानी और बढ़ा दी। ऐसा भी माना जा रहा है कई टॉप अधिकारियों की भूमिका भी गहन जांच होगी। आईसीसी के टूर्नामेंट चीफ क्रिस टेटली ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। अमेरिका में क्रिकेट की संचालन संस्था यूएसएसी को औपचारिक तौर पर नोटिस पर रखा गया है और आईसीसी की एसोसिएट सदस्यता पात्रता का अनुपालन करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है। 



महिला टी20 वर्ल्ड कप 2030 में हिस्सा लेंगी 16 टीमें 





आईसीसी ने साथ ही पुष्टि की कि 2030 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 12 की जगह 16 टीम का टूर्नामेंट होगा। महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की कट ऑफ तारीख की भी पुष्टि की गई जो 31 अक्टूबर 2024 है। सीईसी ने एलीट पैनल के प्रतिनिधि के रूप में पॉल रीफेल को क्रिकेट समिति में नियुक्त करने को स्वीकृति दी।



(Input: PTI)



यह भी पढ़ें



Abhinav Bindra: अभिनव बिंद्रा को मिला IOA का सबसे बड़ा सम्मान, 16 साल पहले ओलंपिक में जीता था गोल्ड



महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर मंडराया खतरा! बांग्लादेश के हालात पर नजर रख रहा ICC


http://dlvr.it/T9x289

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय लीड, मैच में 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

England Cricket Team vs West Indies Team: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 241 रनों से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 385 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विंडीज की टीम 143 रन ही बना सकी। इस मैच में इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। 



शोएब बशीर ने हासिल किए पांच विकेट





बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने जरूर 47 रन बनाए। वहीं जेसन होल्डर ने 37 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज रन बनाना तो बहुत दूर की बात क्रीज पर टिकने के लिए ही तरसते रहे। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मार्क वुड के खाते में गया। इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। इसमें तीन बल्लेबाज इंग्लैंड और एक वेस्टइंडीज का है। मैच में जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप और केवम हॉज ने शतक लगाए हैं। 







ओली पोप ने खेली थी दमदार पारी





इंग्लैंड ने टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। तब टीम के लिए ओली पोप ने सबसे ज्यादा 121 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 69 रन और बेन डकेट ने 71 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने केवम हॉज की मदद से पहली पारी में 457 रन बनाए। केवम ने 120 रन बनाए। उनकी वजह से ही विंडीज की टीम ने पहली पारी में 41 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। 



जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए शतक





इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक लगाए। रूट ने 122 रन और ब्रूक ने 109 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी दमदार बैटिंग की। उन्होंने 76 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 385 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विंडीज की टीम 143 रन बना पाई। 


http://dlvr.it/T9tlmy

महारानी का नया अंदाज: स्कूटी पर सवार होकर गली-गली घूम रहीं वसुंधरा राजे, समस्याएं सुनी, अधिकारियों को फटकारा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह इन दिनों झालावाड़ दौरे पर हैं। अपने दौरे के तीसरे दिन सांसद दुष्यंत सिंह और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भवानीमंडी पहुंचे और नव निर्मित पंचायत समिति भवन का शुभारंभ किया। इसके बाद महारानी वसुंधरा पिड़ावा पहुंचीं और स्कूटी पर बैठकर कस्बे का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजे ने स्थानीय लोगो से बात कर शहर के लोगों की समस्याओं को भी सुना।


शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत होने पर अस्पताल के सामने सीएमएचओ की अगुवाई में चिकित्सा कर्मियों ने राजे का स्वागत किया। इस दौरान वो स्कूटी पर सवार होकर शहर के गली मोहल्ले में जाकर आम लोगों से मिलीं तथा उनके हालचाल जाने। स्थानीय नागरिकों द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गो पर राजे का जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि बरसात शुरू होने के कारण राजे ने धन्यवाद यात्रा को विराम दे दिया और झालावाड़ लौट आईं।





झालरपाटन में भी स्कूटी से घूमी थीं




वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन कस्बे में में स्कूटी पर सवार होकर पहुंची थीं और कस्बे में विकास कार्यों का जायजा लिया था। वसुंधरा राजे कस्बे में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देख भड़क गईं थीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने का निर्देश भी दिया था। स्कूटी पर सवार वसुंधरा राजे को क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। इससे पहले वसुंधरा राजे ने कुछ इलाकों में बाइक पर भी सवार होकर दौरा किया था। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह चार दिवसीय झालावाड़ दौरे पर हैं।


पांच बार से विधायक हैं वसुंधरा




वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा से लगातार पांच बार से विधायक हैं। वह साल 2003 से यहां की विधायक हैं। वह प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। वसुंधरा राजस्थान बीजेपी की कद्दावर नेता हैं और उनका प्रदेश में काफी जनाधार भी है। वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं। 


(झालावाड़ से अनीस आलम की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें-


राजस्थान में खोले जाएंगे 27 नये महाविद्यालय, डिप्टी सीएम ने विधानसभा में बताया सरकार का प्लान


हैरान करने वाली खबर! ट्रेन की चपेट में आकर हुई पत्नी की मौत तो पति ने भी ट्रेन के सामने कूदकर की सुसाइड


http://dlvr.it/T9rw9t

दुबली-पतली कमर पाने के लिए बेहद असरदार योगासन, महीने भर में दिखाई देने लगेगा असर

योग करने से आप अपनी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। अगर आप अपने बढ़ते हुए वेट पर काबू पाना चाहते हैं तो आपको हर रोज योग करना चाहिए। मोटापे को समय रहते अलविदा कहना बेहद जरूरी है क्योंकि मोटापा कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर सकता है। आइए कुछ ऐसे योगासनों के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप न केवल मोटापे को अलविदा कह पाएंगे बल्कि एक हेल्दी वेट भी मेंटेन कर पाएंगे। 



मददगार साबित होगा मलासन 





वजन घटाने के लिए अक्सर अपने डेली रूटीन में मलासन को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इस आसन की प्रैक्टिस करने के लिए सबसे पहले मल त्याग करने के पोश्चर में बैठ जाएं और फिर दोनों हाथों की कोहिनियों को घुटनों से लगाते हुए सांस को अंदर खींचें और बाहर छोड़ें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हर रोज मलासन का अभ्यास करें और महीने भर के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। 



रूटीन में शामिल कर सकते हैं भेकासन





वजन घटाने के लिए आप अपने डेली रूटीन में भेकासन भी शामिल कर सकते हैं। भेकासन करने के लिए सबसे पहले सपाट सर्फेस पर पेट के बल लेट जाएं और फिर धीरे-धीरे अपने सिर को ऊपर की तरफ उठाएं। अगर आप हर रोज भेकासन की प्रैक्टिस करेंगे तो महज एक ही महीने के अंदर आपकी बॉडी में जमा एक्स्ट्रा चर्बी बर्न होने लगेगी। 



कारगर साबित होगा उत्तानपाद आसन





उत्तानपाद आसन भी मोटापे से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। इस आसन की प्रैक्टिस करने के लिए सबसे पहले सीधे लेट जाइए और फिर सांस अंदर खींचते हुए दोनों पैरों को 30 डिग्री एंगल पर 20 सेकेंड तक उठाए रखने की कोशिश करें। ठीक इसी तरह से दोनों पैरों को 45 डिग्री एंगल, 60 डिग्री एंगल और 90 डिग्री एंगल पर उठाने की कोशिश करनी है। एक दिन में आप उत्तानपाद आसन को तीन बार कर सकते हैं।



इस तरह के योगासन वजन घटाने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं। हर रोज इन योगासनों की प्रैक्टिस कर महज एक महीने के अंदर आप परफेक्ट फिगर के मालिक बन सकते हैं।



 


http://dlvr.it/T9q3Yg

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ताजा अपडेट

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण रूस की तरफ मोड़ दिया गया और फ्लाइट को रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करवाना पड़ा। एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एयर इंडिया ने कहा कि हम संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।



सभी यात्री सुरक्षित



एयर इंडिया ने एक्स हैंडल पर कहा कि उड़ान संख्या AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (UNKL) की ओर मोड़ दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और एयरलाइन अधिकारी फिर से उड़ान भरने तक यात्रियों मेहमानों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 







साल पहले भी फ्लाइट को करना पड़ा डायवर्ट



इससे पहले 6 जून, 2023 की दिल्ली-एसएफओ एआई उड़ान को B777-200LR इंजनों में से एक में खराबी के बाद रूसी बंदरगाह शहर मगादान की ओर मोड़ दिया गया था। इस विमान में सवार लगभग 230 लोगों को 39 घंटे के इंतजार के बाद मगदान से बाहर निकाला गया था। बोइंग 777 ने गुरुवार दोपहर 3.44 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। 



पहले भी सामने आई थी ये परेशानी



बता दें कि इसी साल मई में सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसमें तकनीकी खराबी, एसी के काम न करने और पेलोड संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान ने 30 घंटे से अधिक समय की देरी के बाद उड़ान भरी थी। विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे। सूत्रों ने बताया कि चूंकि सैन फ्रांसिस्को में रात में विमान उतारने पर प्रतिबंध है। इसलिए इजाजत लेकर उतारा जाता है।



 



 


http://dlvr.it/T9mh3l

कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट कंपनियों में आरक्षण वाले बिल को ठंडे बस्ते में डाला, सामने आई ये वजह

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने कन्नड़भाषी लोगों के लिए निजी कंपनियों में आरक्षण अनिवार्य करने वाले विधेयक को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने से जुड़े बिल को इस सेशन में टेबल नहीं किया जाएगा। 


सूत्रों की मानें तो सरकार के अंदर ही इस बिल को लेकर भिन्न मत हो गया। अब इस बात पर विचार किया जा रहा है कि सभी स्टेक होल्डर्स से बात करने के बाद इस बिल की री ड्राफ्टिंग होगी। तब तक इसे सदन में नहीं लाया जाएगा। 


कर्नाटक राज्य उद्योग, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए रोजगार विधेयक, 2024 को सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘निजी क्षेत्र के संगठनों, उद्योगों और उद्यमों में कन्नड़ लोगों को आरक्षण देने के लिए मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत विधेयक को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इस पर आगामी दिनों में फिर से विचार किया जाएगा और निर्णय लिया जाएगा।


विधेयक में कहा गया है, ‘‘किसी भी उद्योग, कारखाने या अन्य प्रतिष्ठानों को प्रबंधन श्रेणियों में 50 प्रतिशत और गैर-प्रबंधन श्रेणियों में 70 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों की नियुक्ति करनी होगी। सरकार ने सदन ने इसी सत्र में इस बिल को टेबल करने की भी बात की थी। लेकिन बुधवार को नैसकॉम जैसी संस्था और कई बड़े उद्योगपतियों ने इसका विरोध करते हुए सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। इस विधेयक की उद्योग जगत और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने आलोचना की है। 


http://dlvr.it/T9jtv8

दिल्ली में जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच एक घंटे चली बैठक, जानिए क्या हुई बात?

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई है। 



सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर भी बातचीत 





एक घंटे की चली बैठक में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर भी बातचीत हुई। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करे। इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति पर बातचीत हुई।



संगठन, सरकार से है बड़ा- केशव प्रसाद मौर्य





बता दें कि हाल ही में लखनऊ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर महामंथन किया था। इसी बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरव है। 



केशव प्रसाद मौर्य ने दिखाए तल्ख तेवर





बीजेपी के इस महामंथन में सीएम योगी आदित्यनाथ और बाकी शीर्ष नेताओं ने भी अपना संबोधन दिया था लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तल्ख तेवर दिखाए थे। उन्होंने कहा था कि वह पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, बाद में उनके लिए डिप्टी सीएम का पद है।



आज दी गई सजा कल पुरस्कार में बदल सकती है





इस बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जो भी घटनाएं घटती हैं, वे स्वयं विधाता द्वारा रची जाती हैं। आज दी गई सजा कल पुरस्कार में बदल सकती है। सच्चे विचारों के लिए प्रबल समर्थन निश्चित है। मेहनती कार्यकर्ताओं को जीत या हार फर्क नहीं पड़ता है। कार्यकर्ता मेरा गौरव और मेरा सम्मान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झूठ की मशीन बन चुके विपक्ष को जवाब देने का समय आ गया है।







 


http://dlvr.it/T9gRqT

WCL 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने क्यों मांगी माफी? अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखी ये बात

भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ियों ने हाल ही में खेले गए WCL 2024 यानी कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में हराया और खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थी। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इसी बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने साथी युवराज सिंह, सुरेश रैना और गुरकीरत मान के साथ एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया। जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।



वीडियो के कारण मांगनी पड़ी माफी





टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हरभजन सिंह ने अपने इंस्टादग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जहां उन्होंने युवराज सिंह, सुरेश रैना और गुरकीरत मान के साथ मिलकर वीडियो बनाया था। इस वीडियो में चारों खिलाड़ी दिव्यांग की तरह एक्ट करते नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 15 दिनों तक क्रिकेट खेलने के बाद उनका हालत ऐसी हो गई है। फैंस को इनका ये वीडियो पसंद नहीं आया और इसके लिए उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। अब इस वीडियो के लिए हरभजन सिंह ने माफी मांगी है।



हरभजन ने लिखी ये बात





हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि मैं बस अपने उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं जो यहां इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर तौबा तौबा के हमारे हालिया वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर के हालत के बारे में था।







हरभजन ने अपने स्टोरी में आगे लिखा कि हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। फिर भी अगर लोग सोचते हैं कि हमने कुछ गलत किया है। मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं। सभी को खेद है। कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें। सभी को प्यार और सम्मान। इस वीडियो पर करोड़ों व्यूज थे। हालांकि अब हरभजन सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है।



यह भी पढ़ें



Olympics 2024 में इस ग्रुप में होगी भारतीय स्टार बैडमिंटन जोड़ी, जानें किनसे होगा मुकाबला



Olympics में भारत के आगे बच्चा है पाकिस्तान, 29 साल से नहीं खुला खाता


http://dlvr.it/T9cbCl

मुंबई-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, चकनाचूर हुईं सभी कारें

महाराष्ट्र के मुंबई-नासिक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मुंबई-नासिक नेशनल हाईवे के कसारा घाट के धबधबा पॉइंट के पास एक कंटेनर ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से सभी पांचों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। सड़क पर दूर-दूर तक कार के शीशों के टुकड़े बिखर गए। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



तेज रफ्तार कंटेनर का ब्रेक हुआ फेल





इस सड़क हादसे में मारुति सियाज, हुंडई, किआ, मारुति बलेनो जैसी पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कसारा घाट में कंटेनर का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे जारी पांच गाड़ियों को टक्कर मारी है।







एक दिन पहले ही सड़क हादसे में 4 लोगों की गई थी जान





बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के नासिक जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था। नेशनल हाईवे पर टायर फटने के कारण एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी। दो अन्य घायल हो गए थे। 



ट्रक का फट गया था टायर





एक अधिकारी ने बताया कि यह सड़क हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के अडगांव के पास हुई थी। उन्होंने बताया कि नासिक से ओझर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से जा टकरा गया।



नासिक जा रहे थे कार सवार





कार में सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके भतीजे अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लोग सतना कस्बे से नासिक जा रहे थे।


http://dlvr.it/T9ZYw0

NORMAL FAMILY vs PATIL👑 | Aaryak Pathak | | Mangaajjii | #patil #shethloka #pune

NORMAL FAMILY vs PATIL👑 | Aaryak Pathak | | Mangaajjii | #patil #shethloka #pune


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=-qPqpBN5km8

दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले से गार्जियन हुए गदगद, बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल से निकाले गए थे छात्र

प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी हुई फीस से बच्चों के अभिभावक परेशान हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक प्राइवेट स्कूल की दाखिला पंजी में उन छात्रों के नाम बहाल कर दिए हैं, जिन्हें अभिभावकों द्वारा बढ़ी हुई फीस देने से इनकार करने के बाद हटा दिया गया था। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने 9 जुलाई को पारित एक आदेश में अभिभावकों को चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए बढ़ी हुई स्कूल फीस का 50 प्रतिशत जमा करने के लिए कहा है। 



स्कूल ने बच्चों के नाम हटा दिए थे





कोर्ट का आदेश अभिभावकों की याचिका पर आया है। कोर्ट में बच्चों के अभिभावकों ने दलील दी थी कि द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बढ़ी हुई फीस का भुगतान न करने के कारण उनके बच्चों के नाम अपनी छात्र पंजी से हटा दिए हैं। 



कोर्ट ने स्कूल को जारी किया नोटिस





अभिभावकों ने दावा किया था कि शिक्षा निदेशालय (DOE) की मंजूरी के बिना फीस बढ़ाई गई है। कोर्ट ने याचिका पर शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ स्कूल को भी नोटिस जारी किया और दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। 



बढ़ी हुई फीस न देने पर हटाए गए थे 20 से अधिक छात्र





याचिकाकर्ता अभिभावकों ने दावा किया है कि स्कूल प्रशासन ने हाल ही में बढ़ी हुई फीस का भुगतान नहीं करने पर 20 से अधिक छात्रों को निष्कासित कर दिया था। याचिका में याचिकाकर्ताओं ने न केवल अपने बच्चों के नाम तुरंत बहाल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।



30 जुलाई को होगी इस मामले की सुनवाई





साथ ही स्कूल को शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल अनुमोदित शुल्क लेने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया है। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगी। 



एजेंसी के इनपुट के साथ


http://dlvr.it/T9Xv54

बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का इस्तीफा मंजूर, इन्हें बनाया गया नया रावल

गोपेश्वर: श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि नंबूदरी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम आदेश तक उनकी जगह नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को प्रभारी रावल (पुजारी) तैनात किया गया है।



मुख्य पुजारी ने क्यों दिया इस्तीफा?





निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद ने स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन किया था। अजय ने बताया कि रविवार से बद्रीनाथ धाम में नए रावल के हाथों भगवान बदरी विशाल की पूजाएं होंगी। उधर, मंदिर समिति द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि नायब रावल को प्रभारी रावल के रूप में पूजा-अर्चना का कार्यभार सौंपने के लिए धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप 13 एवं 14 जुलाई को दो दिन तक विभिन्न अनुष्ठान आयोजित होंगे। धार्मिक अनुष्ठानों के पूर्ण होने पर 14 जुलाई से बतौर प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी पूजा-अर्चना करेंगे।



नए रावल को इन रस्मों को करना होगा पूरा





बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि अमरनाथ नंबूदरी को पूजा-अर्चना का दायित्व देने से पहले विभिन्न धार्मिक रस्मों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को मुंडन के बाद हवन एवं शुद्धिकरण के साथ प्रभारी रावल का तिलपात्र किया जाएगा। थपलियाल के मुताबिक उसके अगले दिन 14 जुलाई को नायब रावल बदरीनाथ स्थित पंच धाराओं के जल से स्नान करेंगे तथा पंच शिलाओं- नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला एवं मार्कंण्डेय शिला का दर्शन करेंगे। उनका कहना था कि इसके पश्चात निवर्तमान रावल से मंत्र, आशीर्वाद और छड़ी लेकर नये रावल के रूप में मंदिर के गर्भ गृह में पहली बार प्रवेश करेंगे। (भाषा इनपुट्स के साथ)


http://dlvr.it/T9VYJH

फुटबॉल का मैदान बना अखाड़ा! जमकर हुई हाथापाई, लड़ाई में खूब चले लात-घूंसे; देखें VIDEO

कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल मैच में कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया है। इस मैच में कोलंबिया के लिए एकमात्र गोल जेफरसन लेर्मा ने किया। उनकी वजह से ही कोलंबिया की टीम मैच जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ ही कोलंबिया की टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। कोलंबिया की टीम ने 23 साल के बाद कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में उनका सामना लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से होगा। कोलंबिया और उरुग्वे के बीच मुकाबला उत्तरी कैरोलिना में खेला गया। लेकिन इस मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 


डार्विन नुनेज और फैंस के बीच हुई लड़ाई




मैच हारने के बाद उरुग्वे के खिलाड़ी फैंस से भिड़ गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उरुग्वे के फारवर्ड डार्विन नुनेज़ स्टैंड पर चढ़ गए और इसके बाद फैंस के साथ उनकी हाथापाई हो रही है। फैंस जमकर लात घूंसे चला रहे हैं और रिप्लाई में डार्विन नुनेज भी फैंस से लड़ते हुए दिखाई दिए। उरुग्वे के और खिलाड़ी भी फैंस के साथ भिड़ते दिखाई दिए। इसमें रोनाल्ड अराउजो सबसे आगे थे। फिर सुरक्षाकर्मियों को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। कई फैंस ने डार्विन नुनेज को मक्के मारे। इसके अलावा एक फैन ने उनके सिर पर भी मारा। फिर लड़ाई और बढ़ गई। 








'मामले की हो रही जांच'




साउथ अमेरिकी फुटबॉल की संस्था CONMEBOL ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि वह मामले में की जांच कर रही है। खेल को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारा काम इस विश्वास पर आधारित है कि फुटबॉल अपने पॉजिटिव मूल्यों के माध्यम से हमें जोड़ता और एकजुट करता है। इसमें हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। 


ऊरुग्वे के कप्तान ने कही ये बात




उरुग्वे के कप्तान जोस मारिया जिमेनेज ने कहा कि पूरी घटना के दौनरान खिलाड़ी अपने परिवारों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे। कृपया सावधान रहें, हमारे परिवार स्टैंड में हैं। छोटे बच्चे हैं। कोई पुलिस नहीं थी और हमें अपने परिवारों की रक्षा करनी थी। यह दो या तीन लोगों की गलती है। 


यह भी पढ़ें


Video-रन आउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पर बुरी तरह झल्लाए इरफान पठान, फिर माथे पर किया 'KISS'


IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराते ही टीम इंडिया ने रचा अनोखा कीर्तिमान, अब तक कोई और नहीं कर पाया है ये काम


http://dlvr.it/T9S9k7

इस राज्य के 62 लाख पेंशनधारकों के लिए शानदार खबर, सरकार करेगी बकाए का भुगतान

केरल के 62 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य में 62 लाख पेंशनधारकों की कल्याणकारी पेंशन का बकाया समयबद्ध तरीके से वितरित कर दिया जाएगा। उनकी सरकार की उसे और बढ़ाने की योजना है। भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों और रवैये के चलते केरल के सामने पैदा हुई वित्तीय मुश्किलों के बावजूद राज्य सरकार अपने विकास कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं से पीछे नहीं हटेगी। दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में पेंशन पाने वालों का पेंशन मनी बकाया है।



हर महीने 1,600 रुपये मिलते हैं





खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि केरल में हर लाभार्थी (पेंशनधारक) को हर महीने 1,600 रुपये मिलते हैं और फिलहाल उनकी पांच किस्त बाकी हैं। विजयन ने कहा कि उनमें से दो किस्त वित्त वर्ष 2024-25 में जबकि बाकी 2025-26 में दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने नियम 300 के तहत विधानसभा में इस संबंध में बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का दायित्व है कि पात्र (हकदार) लोगों में कल्याणकारी लाभों का उपयुक्त वितरण हो , इसलिए वह बकाया वितरण समयबद्ध तरीके से करेगी।



पहले 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन थी





विजयन ने कहा कि पिछली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सरकार के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल लाभार्थी 34,43,414 थे जिन्हें 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य में 62 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। पेंशन राशि भी चरणबद्ध तरीके से 1,600 रुपये तक बढ़ा दी गई।



सरकार का लक्ष्य उसे और बढ़ाना है। मुख्यमंत्री के इस विशेष बयान में केंद्र सरकार और राज्य के प्रति उसकी वित्तीय नीतियों और रवैये की आलोचना भी की गई है।केरल सरकार के इस फैसले से पेंशन के बकाए का इंतजार करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी और उनकी मांग पूरी हो सकेगी।


http://dlvr.it/T9PpZq

Explainer: तीसरी बार PM बनने के बाद पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर रूस ही क्यों गए मोदी? जानें क्या है अहमियत

PM Narendra Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का रूस में भव्य एवं शानदार स्वागत हुआ है। मॉस्को में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबंधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं अकेला नहीं आया। मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं..." ये तो वो बात हुई जो पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही लेकिन इससे इतर खास और ध्यान देने वाली बात यह है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा के लिए रूस को ही क्यों चुना। इस यात्रा का मकसद क्या है, तो चलिए इस रिपोर्ट में आपको इस बारे में बताते हैं। 



भारत की वैश्विक कूटनीति





भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। परंपरागत रूप से पीएम मोदी ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत के पड़ोसी देशों को चुना है, जिससे इस बात का साफ संदेश गया कि भारत ने पड़ोसी देशों को महत्व दिया गया है। अब ऐसे में इस बार पीएम मोदी की पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए रूस का चयन कुछ अलग नजर आ रहा है। भले ही यह अलग दिख रहा है लेकिन अगर बारीकी से देखा जाए तो इस यात्रा से 'भारत की वैश्विक कूटनीति' को समझने में मदद मिल सकती है।



एक साथ दो धुरी पर भरत





भारतीय विदेश नीति को देखा जाए तो संदेश साफ दिए गए हैं कि भारत इस वक्त रूस के साथ भी उतना ही मजबूत संबंध रखे हुए है, जितना अमेरिका के साथ। पीएम मोदी ने खुद कह है कि रूस भारत के सुख-दुख का साथी है...मतलब साफ है कि दोनों देशों के बीत संबंध अटूट हैं। ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है भारत और अमेरिका के रिश्ते भी बेहद मजबूत हैं। इसे इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत एक साथ दो धुरी पर बिना किसी परेशानी के चल रहा है। उदाहरण के तौर पर रूस-यूक्रेन जंग के बीच पश्चिम की आपत्तियों के बावजूद भारत को रियायती कीमतों पर रूसी तेल मिल रहा है।



चीन को संदेश





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रूस पहुंचे तो उनका वहां पर शानदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पर रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव पहुंचे थे। वह पीएम मोदी को कार में अपने साथ लेकर होटल तक छोड़ने गए। थोड़ा पीछे चलें तो हाल ही में अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक संपन्न हुई थी। अमेरिका समेत पश्चिमी देश SCO को अपने खिलाफ देखते हैं। वहीं, चीन ने इसे पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है और अपने इशारों पर इस समूह को चला रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की रूस यात्रा से भारत ने परोक्ष रूप से संदेश दिया है कि वह SCO में चीन की मनमानी को चलने नहीं देगा।







भारत की दुविधा





बदलती हुई दुनिया के परिदृश्य संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वार्षिक शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण साधन रहे हैं।  भारत के सामने सबसे दुविधा यह है कि वह प्रौद्योगिकी और निवेश के लिए पश्चिम पर अधिक निर्भर है। ऐसे में भारत रूस से नजदीकी दिखाकर पश्चिम को नाराज नहीं करना चाहता है। यह जगजाहिर है कि 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद पश्चिम के साथ रूस का तनाव बढ़ा है। अब रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और रूस चीन की तरफ बढ़ा है। रूस का चीन की तरफ झुकना भारत के लिए चिंताजनक है लिहाजा भारत को रूस के साथ अपने संबंधों को विस्तार देते रहना होगा।



अटूट है भारत-रूस की दोस्ती





भले ही वैश्विक कूटनीति कैसी भी हो लेकिन रूस भारत का टेस्टेड और ट्रस्टेड पार्टनर रहा है। भारत और रूस की दोस्ती जमीन , आसमान और समंदर तक है। दोनों देशों की दोस्ती सात दशक से ज्यादा पुरानी हो चुकी है। रूस भारत के लिए बड़ा ऊर्जा और हथियारों का सप्लायर रहा है। व्यापारिक, आर्थिक, सामरिक और सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों देश महत्वपूर्ण साझेदार हैं। रूस पिछले 24 साल से भारत का रणनीतिक साझेदार भी है। पीएम मोदी ने खुद भी रूस को भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त बताया है।  







भारत को है जरूरत





भारत ने रूस के पर लगे प्रतिबंधों और एक देश पर बढ़ती निर्भरता को देखते हुए रक्षा खरीद में विविधता लाना शुरू कर दिया है, लेकिन उसे रूस से अब भी लंबे समय तक कई हथियारों के पार्ट्स की जरूरत है। इसके अलावा भारत को रूस से S-400 वायु रक्षा प्रणालियों के दो स्क्वाड्रन भी मिलने हैं। भारत की चिंता यह भी है कि रूस, चीन के साथ संवेदनशील तकनीक साझा कर सकता है। इसके अलावा यह भी डर है कि रूस, चीन या पाकिस्तान के साथ टकराव की स्थिति में स्पेयर की आपूर्ति में धीमी कर सकता है। इसलिए, रूस और पश्चिम के बीच संबंधों को संतुलित करना नई दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण रहा है।



मजबूत होकर उभरी दोस्ती





अब ऐसे में आप यह समझ सकते हैं कि वो कौन से कारक हैं जिन्हें पीएम मोदी मजबूत भरत के लिए साधना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने रूस यात्रा को चुना। रूस में पीएम मोदी ने जो कहा उससे भी संकते साफ मिलते हैं। पीएम मोदी ने मॉस्को में कहा ‘रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना भी माइनस में नीचे क्यों ना चला जाए लेकिन भारत और रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है।’’ उन्होंने कहा कि यह रिश्ता पारस्परिक विश्वास और सम्मान की मजबूत नींव पर बना है। हमारे रिश्तों की दृढ़ता अनेक बार परखी गई है और हर बार हमारी दोस्ती बहुत मजबूत होकर उभरी है।



यह भी पढ़ें: 



पाकिस्तान की सरकार ने पूरे देश में किया सेना की तैनाती का फैसला, जान लें वजह



PM Modi Russia Visit: भारतीय समुदाय को PM मोदी ने दी बड़ी खुशखबरी, रूस को बताया भारत के सुख-दुख का साथी


http://dlvr.it/T9M34q

Remember?? #india #women #cricket #power #reels #youtubeshorts

Remember?? #india #women #cricket #power #reels #youtubeshorts


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=0Onuv1CB0GQ

Nothing ने Redmi, Realme के उड़ाए 'होश', 15 हजार से कम में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला 5G स्मार्टफोन

Nothong ने Redmi, Realme, Infinix जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। नथिंग के सब ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। नथिंग CMF Phone 1 में कंपनी ने तगड़े फीचर्स दिए हैं और यह Nothing OS के साथ आता है, जिसमें क्लीन एंड्रॉइड वाला एक्सपीरियंस मिलेगा।



कितनी है कीमत?





CMF Phone 1 को कंपनी ने चार आकर्षक कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज में लॉन्च किया है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 12 जुलाई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में CMF Phone 1 की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।







CMF Phone 1 के फीचर्स





CMF Phone 1 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के Super AMOLED LTPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। नथिंग का यह फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक की है और यह अल्ट्रा HDR+ को भी सपोर्ट करता है।



CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। नथिंग का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 मिलेगा। कंपनी इसके साथ 2 साल तक OS और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है।







इस 5G स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है, जो पानी में भींगने और धूल-मिट्टी से खराब नहीं होगा। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सिक्योरिटी के लिए दिया गया है।



यह भी पढ़ें - आ रहा दुनिया का सबसे छोटा 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 12GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स


http://dlvr.it/T9JXxD

53 साल बाद दो दिन की होगी यात्रा जगन्नाथ रथ यात्रा, पुरी में शाम 5 बजे हो सकती है शुरुआत

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का उत्सव शुरू हो चुका है। 53 साल बाद यह यात्रा दो दिनों की हो रही है। मान्यता के अनुसार स्नान पूर्णिमा पर स्नान के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं। इस साल भी स्नान पूर्णिमा के बाद भगवान ठीक हो चुके हैं। रथयात्रा शुरू होने से पहले होने वाली रस्में रविवार को ही हो रही हैं।  जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा दोपहर 2.30 बजे अपने-अपने रथ में विराजमान हुए। जगन्नाथ मंदिर के पंचांगकर्ता डॉ. ज्योति प्रसाद ने बताया कि भगवान को आम दिनों से 2 घंटे पहले जगाया गया और मंगला आरती सुबह 4 की बजाय तड़के 2 बजे हुई। मंगला आरती के बाद करीब 2.30 बजे दशावतार पूजन हुआ। 3 बजे नैत्रोत्सव और 4 बजे पुरी के राजा की तरफ से पूजा की गई। सुबह 5.10 बजे सूर्य पूजा और करीब 5.30 बजे द्वारपाल पूजा हुई। सुबह 7 बजे भगवान को खिचड़ी भोग-प्रसाद लगाया गया।


http://dlvr.it/T9GXgM

अनंत-राधिका की संगीत नाइट में विक्की कौशल का 'तौबा तौबा', कैटरीना नहीं 'पंजाब की कैटरीना' संग मैच की वाइब

विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा तौबा' में अपनी शानदार परफॉरमेंस के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं। यह गाना न केवल चार्टबस्टर्स पर बल्कि सभी फैंस के दिलों पर भी राज कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने के रील्स और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है और हमें यकीन है कि यह गाना हर किसी के दिमाग में होगा। लेकिन इस गाने की सबसे बेहतरीन रील अब जाकर सामने आई है और इसमें अभिनेता खुद पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल के साथ वाइब करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत का है।


विक्की कौशल-शहनाज गिल का इनसाइड वीडियो




लोकप्रिय गायक करण औजला ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत नाइट से एक इनसाइड वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें विक्की कौशल और शहनाज गिल साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विक्की कौशल पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल के साथ 'तौबा तौबा' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वाकई, अभी तक का ये सबसे बेहतरीन कोलाब है, जिसे हर कोई देखना चाहता होगा। सोशल मीडिया पर पंजाब की कैटरीना और विक्की कौशल का ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।





विक्की कौशल का 'तौबा तौबा'




'तौबा तौबा' विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' का गाना है। मेकर्स ने इस फिल्म के पहले गाने को रिलीज करते ही धूम मचा दी है। इस गाने में अभिनेता विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी सिजलिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने को करण औजला ने गाया है और इंटरनेट पर अभिनेता के शानदार मूव्स और डांसिंग स्किल्स की खूब तारीफें हो रही हैं।


विक्की कौशल वर्कफ्रंट




वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो विक्की कौशल के पास कई और रोमांचक फिल्में हैं। वह लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'छावा' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दिखाई देने वाले हैं।


http://dlvr.it/T9DWj1

शाकाहारी थाली जून में औसतन 10% हो गई महंगी, ये सब्जियां बनीं विलेन, जानें नॉनवेज थाली का हाल

शाकाहारी थाली की कीमत जून में औसतन 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है। प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में आई तेजी इसके पीछ विलेन बनीं। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की मासिक रिपोर्ट ‘रोटी राइस रेट’ के मुताबिक, ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में गिरावट से मांसाहारी भोजन की लागत में कमी आई है। भाषा की खबर के मुताबिक, इसमें कहा गया कि शाकाहारी थाली की कीमत जून में 10 प्रतिशत बढ़कर 29.4 रुपये प्रति थाली हो गई, जो जून 2023 में 26.7 रुपये थी। मई 2024 में यह 27.8 रुपये थी।



इन तीन सब्जियों ने बढ़ाई कीमत





खबर के मुताबिक, शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर तथा आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल है। रिपोर्ट में शाकाहारी थाली की कीमत में कुल वृद्धि का कारण टमाटर की कीमतों में 30 प्रतिशत, आलू में 59 प्रतिशत और प्याज में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी को बताया गया है। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के मामले में रबी की फसल के रकबे में भारी गिरावट से आवक कम रही, जबकि मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार कम हुई।



मांसाहारी थाली की कीमत जून में





कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान के कारण ग्रीष्मकालीन फसल में संक्रमण होने से टमाटर की आवक पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हुई। रिपोर्ट में कहा गया, इसके अलावा रकबे में कमी के कारण चावल की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप आवक कम रही। प्रमुख खरीफ महीनों में सूखे के कारण दालों की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मांसाहारी थाली की कीमत जून में घटकर 58 रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसकी कीमत 60.5 रुपये थी। मई में इसकी कीमत 55.9 रुपये प्रति थाली थी।



इसमें सामग्री शाकाहारी थाली के समान होती हैं, लेकिन दाल की जगह चिकन होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में करीब 14 प्रतिशत की कमी, अधिक आपूर्ति और चारे की कम लागत के कारण मांसाहारी थाली की लागत में कमी आई है।


http://dlvr.it/T9BFbV

बागेश्वर धाम के जन्मदिन पर प्रशासन अलर्ट, जानेंने भीड़ संभालने की क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। सत्संग में उम्मीद से काफी ज्यादा भीड़ आ गई और उसे संभालने में काफी लापरवाही बरती गई। दूसरी ओर अब शुक्रवार 4 जुलाई 2024 को बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है। इस मौके पर लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन हाथरस मामले से सबक लेते हुए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। 



तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश





जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ADM ASP को कानून व्यवस्था और आयोजकों से समनवायी कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। PWD विभाग को स्टेज के चारों तरफ,अलग-अलग जगह पर भीड़ कम करने के लिए, और मंदिर के आसपास भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेड की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।



भीड़ प्रबंधन के उपाय





SDM और SDOP वह भीड़ प्रबंधन लाइट व्यवस्था कानून और सुरक्षा व्यवस्था दुकानों यातायात की व्यवस्था कार्यक्रम की आवश्यक अनुमतियों की जिम्मेदारी दी गई है। CMHO छतरपुर को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारू रखने एंबुलेंस सेवाएं ऑक्सीजन औषधि और चिकित्सा की व्यवस्था सुचारु करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। CEO जनपद पंचायत राज नगर को कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई पार्किंग लाइट स्ट्रीट लाइट सरल आवागमन और ज्वलनशील पदार्थों को हटाने की जिम्मेदारी दी गई है। 



साफ-सफाई, पेयजल की भी व्यवस्था





CMO खजुराहो और छतरपुर के पास साफ-सफाई, पेयजल के लिए टैंकर जानवरों के लिए कैटल वाहन चलित शौचालय फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। खाद्य और सुरक्षा अधिकारी को भंडारों में फूड सैंपलिंग सुरक्षित खाद्य पदार्थ वितरण की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी को गैस सिलेंडर संबंधी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को जिम्मेदारी दी गई है। 


http://dlvr.it/T97cDf

डेंगू बुखार होने पर कौन से फल जरूर खाने चाहिए, डॉक्टर ने बताया, तेजी से होगी रिकवरी

बरसात का मौसम यानि बीमारियों का मौसम। मानसून में सबसे ज्यादा डेंगू का खतरा बढ़ता है। बारिश में जगह-जगह जलभराव के कारण मच्छर पैदा होने लगते हैं। ये मच्छर मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बनते हैं। इसलिए बारिश के दिनों में अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉंग बनाने की जरूरत होती है, जिससे बीमारियां आपके ऊपर अटैक न कर पाएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कौन से फल खाने चाहिए? डेंगू हो जाए तो डाइट में कौन से फलों को शामिल करें जिससे तेजी से रिकवरी हो। इसके बारे में हमने फोर्टिस हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर आर. एस. मिश्रा से खास बातचीत की और जाना कि डेंगू होने पर मरीज को कैसी डाइट लेनी चाहिए।


डॉक्टर R.S. मिश्रा (सीनियर डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन) की मानें तो बारिश के दिनों में आपको इम्यूनिटी बढ़ाने पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए। इस मौसम में इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। जिससे शरीर पर कोई भी वायरस जल्दी हमला बोलता है। इसके लिए डाइट में विटामिन सी से भरपूर फल जरूर खाने चाहिए।


डेंगू में कौन से फल खाने चाहिए?


डेंगू से बचना है या फिर डेंगू बुखार से पीड़ित हैं तो खाने में खट्टे फल जो विटामिन सी से भरपूर होते हैं उन्हें डाइट में जरूर शामिल करें। आपको विटामिन सी से भरपूर कीवी खाना चाहिए। डेंगू के मरीज को रोजाना पपीता का सेवन करना चाहिए। पपीता में पैपिन इनजाइम होता है जो प्लेटलेट बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा बैरीज को भी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। डेंगू के मरीज के लिए अनार भी फायदेमंद फल साबित होता है।


डेंगू में नारियल पानी पीने से फायदा




डेंगू या दूसरे वायरल इंफेक्शन से बचना है तो बारिश के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी हो जाता है। रोजाना नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। डेंगू होने पर भी मरीज को ताजा नारियल नारियल पानी पिला सकते हैं। इससे शरीर में मिनरल्स की कमी नहीं होती है। डेंगू में साफ और उबला हुआ पानी मरीज को पिलाएं। घर पर बना ताजा जूस भी पिला सकते हैं।

  


 


http://dlvr.it/T95B3L

योगिनी एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा इस दिन, जान लें सही मुहूर्त और पूजा विधि

Yogini Ekadashi: योगिनी एकादशी के दिन भक्तों के द्वारा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है। इस दिन पूजा आराधना करने से विष्णु-लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साल 2024 में योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को रखा गया। हालांकि यह व्रत तभी सफल माना जाता है, जब सही मुहूर्त में इस व्रत का पारण किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि योगिनी एकादशी व्रत का पारण कब होगा, इस दिन पूजा की विधि क्या रहेगी। 


योगिनी एकादशी व्रत का पारण समय 


आषाढ़ माह में आने वाली योगिनी एकादशी तिथि का आरंभ 1 जुलाई की सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर हुआ था। एकादशी की समाप्ति 2 जुलाई को सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर हुई। उदयातिथि की मान्यता के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को ही रखा गया। हालांकि एकादशी तिथि व्रत का पारण अगली तिथि को करना शुभ होता है। इसलिए योगिनी एकादशी का पारण भी द्वादशी तिथि में किया जाना ही शुभ रहेगा। पारण के लिए शुभ मुहूर्त 3 जुलाई के दिन सुबह 5 बजकर 28 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। 


योगिनी एकादशी के पारण में इस विधि से करें पूजा


जिन लोगों ने योगिनी एकादशी का व्रत लिया है उनका द्वादशी तिथि के दिन शुभ मुहूर्त में पारण करना चाहिए। पारण से पहले सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान-ध्यान कर लेना चाहिए। इसके बाद पूजा स्थल में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। पूजा में इस दिन घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। पूजा के दौरान आपको भगवान विष्णु के मंत्रों का जप और आरती करनी चाहिए। साथ ही भोग के रूप में भगवान विष्णु को आप खीर, पंचामृत, दूध, दही, केला अर्पित कर सकते हैं। पूजा समाप्ति के बाद आपको प्रसाद का वितरण करना चाहिए और खुद भी प्रसाद खाकर व्रत का समापन करना चाहिए। व्रत का पारण करने के बाद आप धन, अन्न, वस्त्र आदि का दान सामर्थ्य अनुसार कर सकते हैं। माना जाता है कि, पारण के बाद दान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आपको कृपा प्राप्त होती है। 


योगिनी एकादशी व्रत का फल 


योगिनी एकादशी के दिन जो लोग व्रत रखते हैं उनके सभी दुखों का अंत हो सकता है। इस दिन व्रत रखने वालों को ईश्वर कृपा के साथ ही मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है। जो लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं वो अगर विधि-विधान से इस दिन व्रत रखते हैं तो उनकी धन से जुड़ी सभी समस्याएं माता लक्ष्मी दूर कर सकती हैं। माना जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति गीता का पाठ करते हैं उनसे विष्णु जी तो प्रसन्न होते ही हैं, साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। 


 


http://dlvr.it/T92pBL

घरेलू शेयर बाजार सपाट खुला, निफ्टी 24,000 पर, सेंसेक्स में बढ़त, इन स्टॉक्स में हलचल

घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार (1 जुलाई 2024) को कारोबार की सपाट शुरुआत की। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने कारोबारी सत्र की शुरुआत पॉजिटिव रुख के साथ की। एनएसई निफ्टी 50 5 अंक बढ़कर 24,015.60 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 33.44 अंक बढ़कर 79,066.17 पर खुला। ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में खुले। इसके अलावा, बैंक निफ्टी इंडेक्स 23 अंक टूटकर 52,319.60 पर खुला।



टॉप गेनर और लूजर के तौर पर उभरे ये स्टॉक्स





कारोबार के शुरुआती रुझानों में निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज नुकसान में देखे गए।



अपडेट जारी है...



 


http://dlvr.it/T909rR

Rajavin Paarvai Raniyin Pakkam Song Remix 💛✨️ #status #lovesong #sadsong #lofi #trending #shorts

Rajavin Paarvai Raniyin Pakkam Song Remix 💛✨️ #status #lovesong #sadsong #lofi #trending #shorts


via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=mu968OMm6fM