Olympics 2024 में भारत को मनु भाकर से पहले मेडल की उम्मीद, जानें कितने बजे से देख सकेंगे उनका फाइनल

July 28, 2024 0 Comments

भारत को ओलंपिक 2024 में अभी भी पहले मेडल की तलाश है। इसी बीच आज यानी कि 27 जुलाई को भारत अपना पहला मेडल जीत सकता है। यह मेडल भारत के लिए कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि मनु भाकर जीत सकती हैं। मनु भाकर से इस बार भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें और उन्होंने बीते दिनों शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर पिस्टल के मेडल इवेंट में जगह बनाई। वह रविवार 28 जुलाई को मैदान में उतरेंगी। जहां उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने 580 अंक हासिल किए और यह उनके लिए मेडल इवेंट में जाने के लिए काफी था। वह क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें मेडल राउंड में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखना होगा, क्योंकि कॉम्पिटिशन काफी कड़ा होने वाला है।


इन खिलाड़ियों से मनु भाकर को खतरा




मनु को वर्ल्ड और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक चीन की जियांग रान्क्सिन से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। मनु को जिन अन्य प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने की जरूरत है, उनमें हंगरी की वेरोनिका मेजर शामिल हैं, जिन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप स्थान हासिल किया था और चीन की ली ज़ू और साउथ कोरिया की ओह येह जिन भी शामिल हैं। ऐसे में उनके लिए मेडल जीतना कोई आसान काम नहीं होगा। हालांकि मनु भाकर भी इस इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। फाइनल में वह भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं। फाइनल के लिए कुल 8 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनका मेडल इवेंट कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।


मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी




* मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट कब होगी?





मनु भाकर रविवार 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट में भाग लेंगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने की संभावना है। हालांकि समय थोड़ी बढ़ सकता है, लेकिन यह इससे पहले शुरू नहीं होगा।


* कौन सा टीवी चैनल मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का प्रसारण करेगा?





मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का स्पोर्ट्स 18 पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


* मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का लाइव स्ट्रीम कहां देखें?





मनु भाकर की 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का सीधा प्रसारण जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।


यह भी पढ़ें


भारत के लिए शानदार रहा ओलंपिक 2024 का पहला दिन, इन खेलों में रहा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा


Paris Olympics 2024 में भारत का दूसरे दिन में रहेगा ये शेड्यूल, मनु भाकर से पदक जीतने की उम्मीद


http://dlvr.it/TB8vnY

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: