ज्ञानवापी केसः पिता की तबीयत से जुड़ा झूठ बोल फोन ले गए विष्णु जैन और एकतरफा फैसला करा लिया- ओवैसी के नेता का दावा

June 02, 2022 0 Comments

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा वीडियो लीक होने के मुद्दे को लेकर ओवैसी के नेता ने विष्णु जैन पर आरोप लगाया है। एआईएमआईएम के प्रवक्ता कलीमुल हाफिज ने कहा कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन सर्वे के दौरान अपने पिता की तबीयत से जुड़ा झूठ बोलकर फोन ले गए और एकतरफा फैसला करा लिया।

इस मुद्दे पर चल रही एक टीवी डिबेट में कलीमुल हाफिज ने कहा, “सर्वे के दौरान मौजूद वकील विष्णु जैन ने अपने पिता जी की तबीयत के बारे में झूठ बोलकर फोन लिया, क्योंकि वहां फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने अपने पिता जी को कोर्ट भेज दिया था और एक तरफा फैसला करा लिया था। अब फिर से वीडियो लीक होने के बाद वह जिला कोर्ट चले गए।

उन्होंने कहा, “यह पैटर्न बताता है कि ये जो पक्ष है, वो बाकायदा वीडियो और फोटो लीक करवाता है और फिर उसका फायदा उठाता है और कहीं-कहीं एक पक्षीय फैसला भी ले लेता है। न्यायालय का जो मजाक उड़ रहा है, वो पूरा देश देख रहा है।”

इसके बाद, उन्होंने मस्जिद में त्रिशूल और हिंदू धर्म से जुड़ी आकृतियों के दावे को लेकर कहा कि अकबर ने जब दीन-ए-इलाही चलाया था, तो ये उनका मरकज था। दीन-ए-इलाही में तमाम धर्मों के निशानात वह रखते थे क्योंकि अकबर के खुद के महल में मंदिर है। अकबर जहां रहते थे, वहां पर भी मंदिर था। अकबर ने नया दीन चलाया उसका मरकज बनाया इसलिए निशानियां मिल रही हैं, इसलिए रिपोर्ट कुछ भी कहे, एक तो अदालत में केस है।

उन्होंने आगे कहा, “दूसरा हमारा जो पहले दिन से कहना है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बात मानी। ये सारी जो प्रक्रियाएं हो रही हैं, यो 1991 का उल्लंघन है, ये नहीं होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि वाराणसी की जिला कोर्ट हमारे हक में फैसला देगी। कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट लीक करके देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।”

https://ift.tt/Dr8VHBK

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: