पैगंबर के खिलाफ टिप्पणीः बोले BJP के सुब्रमण्यम स्वामी- अरब के लोगों के सामने नहीं खड़ी हो सकती मोदी सरकार; BCCI पर कही यह बड़ी बात

June 09, 2022 0 Comments

BJP Spokesperson Nupur sharma को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड किए जाने के बाद से बीजेपी के समर्थक नाराज हैं। इनमें बीजेपी से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हैं। बुधवार को स्वामी ने नूपुर शर्मा के मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। स्वामी ने कहा भारत की मोदी सरकार अरबों के सामने खड़ी नहीं हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, भारत सरकार ने इजरायल के खिलाफ वोट किया था और आतंकी देश हमास के समर्थन में वोट किया था।

स्वामी इतने पर ही शांत नहीं हुए उन्होंने बताया कि अफगान संकट के दौरान भारत सरकार ने भारत को तालिबान के साथ पार्टी का ऑफर भी दिया था। स्वामी ने बताया कि दुबई को मनी लॉन्ड्रर के तौर पर मान्यता प्राप्त है जहां से वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नियंत्रित करता है। क्या आप और भी कुछ जानना चाहते हैं?

पाकिस्तान ने भी की भारत को अपमानित करने की कोशिश
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलफा कथित तौर पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। इस कमेंट को लेकर देश से विदेशों तक सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं कई अरब देशों ने तो भारतीय राजदूतों को अपने यहां तलब कर इस बात पर कड़ी आपत्ति भी जताई। इस बात का फायदा उठाकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे कट्टर इस्लामिक देशों ने भी भारत को अपमानित करने की कोशिश की।

मोदी सरकार के खिलाफ स्वामी ने किए लगातार कई ट्वीट्स
इसके पहले मंगलवार को स्वामी ने नूपुर शर्मा को निलंबित किए जाने को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ एक के बाद एक करके लगातार कई ट्वीट किए थे। स्वामी ने कहा था, “8 सालों के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार को भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा क्योंकि हम लद्दाख पर चीनियों के सामने रेंगते रहे, रूसियों के सामने घुटने टेकते रहे, क्वाड में अमेरिकियों के सामने झुके रहे। अब हमने छोटे से कतर के सामने साष्टांग दंडवत कर दिया है। यह हमारी विदेश नीति की कमियां हैं।”

नूपुर शर्मा विवाद में ओवैसी ने कही ये बात
एआईएणआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा के विवाद को फिर से हवा देते हुए कहा, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। ओवैसी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का नाम लिए बिना कहा, पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय मुसलमानों की बात नहीं मानी लेकिन जब बाहरी देश कतर से आपत्ति जताई गई तो उन्होंने एक्शन लिया।

https://ift.tt/26yscLK

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: