त्रिपुराः PM मोदी ने की थी ‘माणिक’ से निजात पाने की बात, आज बीजेपी ने ‘माणिक’ पर ही खेला दांव

May 15, 2022 0 Comments

त्रिपुरा के सीएम पद से बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने माणिक साहा को सीएम पद के लिए चुना है। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘माणिक से मुक्ति’ की बात करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2018 का है, जब त्रिपुरा विधानसभा चुनाव हो रहे थे।

दरअसल त्रिपुरा में 1998 से लेकर 2018 तक सीपीआई (एम) के माणिक सरकार मुख्यमंत्री थे। ऐसे में त्रिपुरा के बीते विधानसभा चुनाव प्रचार के पीएम मोदी ने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, “अब आपको माणिक नहीं चाहिए, माणिक से मुक्ति ले लो, अब आपको जरुरत है हीरे की।”

वायरल वीडियो में पीएम मोदी लोगों से सवाल करते दिख रहे हैं कि आपको हीरा चाहिए की नहीं चाहिए? जिसपर लोग कहते दिख रहे हैं कि चाहिए। बता दें कि 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन सत्ता में आई है।

वहीं 14 मई को बीजेपी ने त्रिपुरा के मौजूदा भाजपा अध्यक्ष माणिक साहा को बिप्लब देब की जगह सीएम पद के लिए चुना है। ऐसे में पीएम मोदी के वायरल वीडियो क्लिप को ‘माणिक से मुक्ति’ वाले बयान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। लेकिन साफ है कि पीएम मोदी माणिक साहा नहीं बल्कि माणिक सरकार की बात कर रहे थे।

बता दें कि 14 मई को बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उनके और भाजपा के कुछ विधायकों के बीच खटास होने की खबरें थी। जिसकी शिकायत आलाकमान से भी हुई थी। इस बीच शुक्रवार को बिप्लब देब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद बिप्लब ने शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं उनकी जगह माण‍िक साहा को सीएम पद के लिए चुना गया है।

इस्तीफे के बाद हंगामा: बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद पार्टी के नेताओं के बीच हंगामा होने की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि बिप्लब के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान पार्टी विधायक और त्रिपुरा सरकार में मंत्री रामप्रसाद पॉल ने आक्रामक तरीके से अपना विरोध जताया।

गौरतलब है कि पॉल को हाल ही में मंत्रिपरिषद में जगह दी गई थी। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि वह पार्टी छोड़ देंगे। इस दौरान उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए कुर्सियां भी तोड़ने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक पॉल को उम्मीद थी कि बिप्लब की जगह त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है कि पॉल को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं मर जाउंगा’।

इस्तीफे के बाद बिप्लब देब ने क्या कहा: बिप्लब देब ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी बात हुई है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। मुझसे इस्तीफा देने को कहा तो मैंने दे दिया। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उसकी तैयारियों में मैं लगूंगा। भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने का काम करता रहूंगा।”

https://ift.tt/J28n3t4

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: