ज्ञानवापी मामले में बीजेपी ने ओवैसी पर किया वार तो बोले सलमान निजामी- असल मुद्दा गेहूं, ये लोगों को उलझा रहे

May 15, 2022 0 Comments

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को तमाशा बताते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज बाबरी मस्जिद के बाद एक और मस्जिद को हरगिज नहीं खो सकता। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ओवैसी पर वार किया तो कांग्रेस नेता सलमान निजामी बोले कि असली मुद्दा गेहूं है, ये लोगों को उलझा रहे।

डिबेट के दौरान सलमान निजामी ने कहा कि आज चर्चा गेहूं पर होनी चाहिए ये लोग जनता को उलझा रहे हैं। अगर पेट में कुछ खाने को नहीं होगा तो हमारा भी वही हाल होगा जो आज श्रीलंका का है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मंदिर-मस्जिद पर पहले भी सालों चर्चा हुई। देश के असली मुद्दे छोड़कर ये लोग इन बातों के पीछे पड़े हैं।

देश में कोई मुस्लिम वोट-बैंक नहीं: दरअसल, ओवैसी ने कहा था कि देश में कोई मुस्लिम वोट-बैंक है ही नहीं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया है। डिबेट के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उनकी बैरिस्टर की डिग्री या तो बार काउंसिल को रद्द कर देना चाहिए या उन्हें स्वेक्षा से त्याग देना चाहिए क्योंकि वो अब बैरिस्टर कहलाने लायक नहीं रहे।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस बाबरी मस्जिद का फैसला 9 साल तक सुप्रीम कोर्ट में चले केस के बाद आया हो ओवैसी उसे मक्कारी से छीना गया कैसे कह सकते हैं। एंकर के ये पूछने पर कि क्या असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को भड़का रहे हैं राकेश त्रिपाठी ने कहा कि साफ तौर पर वो ऐसा कर रहे हैं। न्यायपालिका का फैसला भारत के हर नागरिक को मानना उसका संवैधानिक दायित्व है।

क्या बोले थे ओवैसी: दरअसल, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में जारी सर्वे के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आप हुकूमत को नहीं बदल सकते क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा। पहले बाबरी हुआ, अब ज्ञानवापी का हो रहा है। तुमने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। ज्ञानवापी मस्जिद थी है और रहेगी।”

https://ift.tt/J28n3t4

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: