Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में प्रिया, तुषार और मृत्युंजय ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

March 23, 2024 0 Comments

Bihar Board 12th Result Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से आज यानी 23 मार्च को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित किए। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रिया ने कॉमर्स में, तुषार ने आर्ट्स में और मृत्युंजय साइंस स्ट्रीम्स में टॉप किया है। स्टूडेंट्स नीचे दी टॉप 5 टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल  11, 26, 749 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। वहीं इसके पास प्रतिशत की बात की जाए तो वो 87.21% रहा।  



साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 




* मृत्युंजय कुमार- रैंक 1

* सिमरन गुप्ता- रैंक 2

* वरुण कुमार - रैंक 2

* प्रिंस कुमार - रैंक 3

* आक्रिती कुमारी- रैंक 4

* राजा कुमार - रैंक 4

* सना कुमारी - रैंक 4 

* प्रज्ञा कुमारी- रैंक 5

* अनुष्का गुप्ता- रैंक 5

* अंकिता कुमारी प्रिंस राज - रैंक 5 

* प्रिंस राज - रैंक 5







आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 






* तुषार कुमार- रैंक 1 

* निशी सिन्हा- रैंक 2 

* तनु कुमारी- रैंक-3 

* कुमार निशांत- रैंक 4

* अभिलाषा कुमारी- रैंक 5







कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 






* प्रिया कुमारी - रैंक 1

* सौरव कुमार - रैंक 2

* गुलशन कुमार - रैंक 3 

* कुणाल कुमार - रैंक 3

* सुजाता कुमारी - रैंक 4

* साक्षी कुमारी - रैंक 4

* धरमवीर कुमार - रैंक 5 

* दिपाली कुमारी - रैंक 5







लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी



इस साल की इंटर फाइनल परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.84% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.69% है। 




* इंटर परीक्षा में शामिल हुईं लड़कियां: 6,22,217

* पास: 5,52,783

* लड़के उपस्थित हुए: 6,69,467

* पास: 5,73,656







 


http://dlvr.it/T4VP52

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: