Target Killings in Kashmir: केजरीवाल ने मांगा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय, बोले- कश्‍मीरी पंडितों के नरसंहार पर चर्चा करनी है

June 08, 2022 0 Comments

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग पर बात करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। इस बात की जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा,” मैंने मिलने का समय मांगा है उम्मीद है वो जल्द ही समय देंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, “लगातार हो रहे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर चर्चा करने के लिये मैंने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।” कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ सीएम केजरीवाल लगातार मोर्चाबंदी किए हुए हैं। रविवार (5 जून 2022) को आम आदमी पार्टी ने टारगेट किलिंग के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ी रैली निकाली थी। जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि वह घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को रोकने के लिए केंद्र की योजना के बारे में जानने के लिए अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। विपिन अग्रवाल (@VipinAg13225286) नाम के यूजर ने लिखा, “वास्तव में इतना भी गिरा जा सकता है सोचा नहीं था। यू ट्यूब पर मिलने का समय मांगा था या नहीं?” रेखाशर्मा (@RekhaSharma1511) ने लिखा, ”यूट्यूब पर अपलोड कर दिया माननीय मंत्री जी ने समय।”

जंतर मंतर पर जन आक्रोश रैली: कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ जंतर मंतर पर आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था घाटी में कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम हो रहा है और अमित शाह सिर्फ बैठक कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि बैठकें बहुत हुईं, अब कार्रवाई का समय है। कश्मीर में शिक्षक, ड्राइवर, बैंककर्मी की हत्या की जा चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है, कश्मीर में ऐसा माहौल क्यों बनता है?

कश्मीर में दहशत का माहौल: केजरीवाल ने रैली में दावा किया था कि अल्पसंख्यकों की टारगेट किलिंग के कारण कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि केंद्र ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक कार्य योजना तैयार करे। इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी रैली को संबोधित किया। सिसोदिया ने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे घाटी के इतिहास का सबसे बुरा दौर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में इन दिनों दहशत और आतंक का माहौल है।

https://ift.tt/26yscLK

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: