प्रयागराजः बच्चों को आगे कर फैलाई जा रही हिंसा- बोले SSP, उधर नूपुर शर्मा पर वीडियो बनाने वाला अरेस्ट

June 12, 2022 0 Comments

पैगंबर मोहम्‍मद पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्‍पणी के विरोध में शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हुए। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में जमकर बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरी भीड़ ने अचानक पत्‍थर बरसाने शुरू कर दिए। आरोपियों ने बच्‍चों को आगे करके पत्‍थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, दूसरी ओर नूपुर शर्मा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है।

प्रयागराज हिंसा पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और सभी अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया।

इस पूरे बवाल का मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप को बताया जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार ने प्रयागराज में हिंसा फैलाने में जावेद का हाथ होने की पुष्टि करते हुए कहा कि हिंसा के और भी मास्टरमाइंड हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि खुल्दाबाद थाने में 70 ज्ञात लोगों और 5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सख्त कार्रवाई के आदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हिंसा करने वालों और हिंसा भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हिंसा करने वालों या भड़काने का प्रयास करने वाले 227 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, प्रयागराज में शनिवार को सुबह भी हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। पुलिस ने चारो तरफ घेराबंदी कर रखी है और बाजार बंद हैं।

कश्मीर का यूट्यूबर गिरफ्तार: वहीं, दूसरी ओर नूपुर शर्मा का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वानी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक वीडियो बनाया था जिसके लिए शनिवार को माफी मांगी । जम्मू कश्मीर पुलिस ने वायरल ग्राफिक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर फैजल वानी के खिलाफ FIR दर्ज की है। फैजल वानी के खिलाफ सफा कदल पुलिस स्टेशन में धारा 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस वीडियो में नूपुर शर्मा के पुतले का सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाया गया। एफ़आईआर दर्ज होने के बाद यूट्यूबर फैजल वानी ने माफी मांगते हुए कहा, “कल मैंने नूपुर शर्मा का वीडियो बनाया जो पूरे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसा निर्दोष इंसान विवादों में फंस गया।” उन्होंने अपने चैनल पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट कर दिया है।

https://ift.tt/a0MlK14

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: