Presidential polls: बैठक में साझा उम्‍मीदवार उतारने पर सहमत हुए विपक्षी दल, ममता ने फारुख अब्‍दुल्‍ला और गोपाल कृष्‍ण गांधी का नाम रखा

June 16, 2022 0 Comments

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांस्टीट्यूशन क्लब में बुलाऊ ममता बनर्जी की बैठक में आज संभावित उम्मीदवार को लेकर गहन मंथन हुआ। विपक्षी दलों की मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। बैठक में ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के नाम का प्रस्ताव रखा।

सूत्रों का कहना था कि विपक्षी खेमा पहले शरद पवार को चुनाव मैदान में उतारने का इच्छुक था। लेकिन जीत पर संशय देख पवार ने खुद को रेस से अलग कर लिया। उसके बाद दूसरे नामों पर चर्चा शुरू की गई। विपक्षी दलों ने एक एक करके अपनी राय रखी। बाद में ममता ने दो नाम सुझाए। इसके बाद शरद पवार ने भी कहा कि हम नाम पर रायशुमारी कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने तय किया है कि एक ही कैंडिडेट होगा ताकि मोदी सरकार के खिलाफ अपने कैंडिडेट को मजबूती से खड़ा किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में शिवसेना और कांग्रेस समेत 16 दल शामिल थे। कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी, राजद, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जद (एस), डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और झामुमो के नेता कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे। आम राय यह बनी कि पूरे विपक्ष का एक ही कैंडिडेट होगा। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, एआईएमआईएम, टीआरएस और बीजेडी ने हिस्सा नहीं लिया।

ममता ने विपक्ष के 22 नेताओं को चिट्ठी लिखकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था। कांग्रेस की ओर से इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। उससे पहले राष्ट्रपति चुना जाना है।

बीजेपी भी हुई एक्टिव

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने एनडीए के साथ दूसरे विपक्षी दलों से बातचीत का जिम्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा है। आज बीजेपी भी एक्टिव हुई। राजनाथ ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, शरद पवार, मायावती, ममता बनर्जी और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की। मोदी सरकार चाहती है कि नया राष्ट्रपति आम सहमति से चुन लिया जाए। चुनाव की नौबत न आए। तभी राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं।

https://ift.tt/JO103NV

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: