बिहारः राष्ट्रपति बनेंगे नीतीश? जेडीयू सांसद बोले- NDA उम्मीदवार बनाता है तो हमें मंजूर, देश की होगी तरक्की

June 12, 2022 0 Comments

देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। इस रेस में कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें बीजेपी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़ा कर सकती है। इसी में से एक नाम है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का।

इनकी उम्मीदवारी को लेकर काफी समय से कयास लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी इन्हें राष्ट्रपति पद देकर बिहार में खुद का मुख्यमंत्री बनवा सकती है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब इन्हीं अटकलों को लेकर नीतीश के एक सांसद ने कहा है कि अगर एनडीए उम्मीदवार के रूप में नीतीश का नाम सामने आता है तो उनकी पार्टी को ये फैसला मंजूर होगा।

जदयू एमपी आलोक कुमार सुमन ने कहा- “अगर एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए सीएम नीतीश कुमार को चुनता है, तो हम इसे पसंद करेंगे। वह दूरदर्शी हैं और उसके पास काफी अनुभव है। वो 20 साल से राज्य चला रहे हैं। वो देश को विकास के पथ पर ले जाएंगे। मुझे लगता है कि उन्हें इस पद पर लाना अच्छा होगा।”

ऐसा नहीं है कि सिर्फ आलोक कुमार ने ही ये बातें कही हैं। नीतीश कुमार के करीबी मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार होंगे। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं। ललन सिंह ने कहा कि ये सिर्फ अफवाह है। नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं। वो यहीं रहेंगे।

बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। चुनाव के तय कार्यक्रमों के अनुसार 29 जून को नामांकन होगा, 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में एनडीए का पलड़ा फिलहाल भारी दिख रहा है, लेकिन विपक्ष भी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।

https://ift.tt/a0MlK14

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: