पंजाबः सेशन जज के घर की दीवार पर लिखे खालिस्तान के समर्थन में नारे, पुलिस बोली- CCTV से लगा रहे सुराग

June 12, 2022 0 Comments

पंजाब के फरीदकोट में एक सेशन कोर्ट के जज के घर की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि इस मामले में पंजाब पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में 6 जून को भी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर कुछ लोगों की भीड़ ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे।

बता दें कि फरीदकोट में सत्र न्यायाधीश के घर की दीवारों पर काली स्याही से खालिस्तान समर्थक के नारे लिखे गये हैं। इसको लेकर फरीदकोट की SSP अवनीत कौर सिद्धू ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “SFJ कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है और दीवारों पर नारे लिखे गए हैं। CCTV कैमरों की जांच की जा रही है।”

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर भिंडरावाले के पोस्टर: दरअसल 6 जून को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें भीड़ में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाये जा रहे थे। वहीं बड़ी संख्या में लोगों के हाथों में भिंडरावाले के पोस्टर भी देखे गये। गौरतलब है कि 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्‍टार की बरसी को लेकर अमृतसर में कई कट्टरपंथी संगठनों ने बंद बुलाया था। ऐसे में पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया था। इस दौरान करीब 7 हजार जवानों को शहर में तैनात किया गया था।

खालिस्तान: दरअसल खालिस्तान का अर्थ खालसे की सरजमीन होता है देश की आजादी के साथ ही एक अलग सिख राष्ट्र की मांग शुरू हुई थी। इस राष्ट्र का नाम पंजाब सिख अलगाववादियों ने खालिस्तान नाम था। इस आंदोलन में 1980 और 1990 के दशक में काफी तेजी देखी गई। हालांकि 1995 तक भारत सरकार ने इस पर नियंत्रण पा लिया और तब से आंदोलन सिर नहीं उठा सका।

हालांकि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए आम लोगों के विरोध में बहुत छोटे रूप में आज भी आंदोलन देखे जाते हैं। कुछ भारतीय सिख और प्रवासी सिख आज भी खालिस्तान की मांग करते हैं और इसके लिए मुहिम छेड़े हुए हैं।

https://ift.tt/j09VyhR

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: