नीति आयोग के नए सीईओ होंगे परमेश्वरन अय्यर, रॉ सचिव को एक साल का सेवा विस्तार

June 25, 2022 0 Comments

नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन शुक्रवार को तीन बड़ी नियुक्तियां की हैं। आईपीएस तपन कुमार डेका को अगला आईबी चीफ नियुक्त किया गया है। वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। वहीं, परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के अगले सीईओ नियुक्त किए गए हैं। 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उसके बाद वे इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल दो साल का रहने वाला है। इसके अलावा, रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल को भी एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है।

अमिताभ कांत को 2016 में नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था और इसके बाद तीन बार उनको सेवा विस्तार दिया गया। अब उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद आईएएस परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के अगले सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

परमेश्वरन अय्यर उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उसके बाद वे वर्ल्ड बैंक के साथ जुड़ गए थे। वहां वे वॉटर रिसोर्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति (नीति आयोग के सीईओ) उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं।

आईपीएस तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी: आईपीएस तपन कुमार डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किये गए हैं। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके अलावा, मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

https://ift.tt/0mkb4Au

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: