इस सरकार को गिरा दीजिए- अग्निपथ योजना पर प्रियंका की युवाओं से अपील, छात्रों के सपोर्ट में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

June 20, 2022 0 Comments

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा है कि यह सरकार सेना को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निपथ स्कीम से सेना ख़त्म हो जाएगी। ऐसे में आपका मकसद इस सरकार को गिराने का होना चाहिए।

बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिला है। 19 जून को प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारे देश की सुरक्षा करने वाली सेना को यह सरकार खत्म कर देगी। आप इस सरकार की नीयत को पहचानिए, लोकतांत्रिक तरीके से, शांति पूर्वक, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर इस सरकार को गिराइए।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपका मकसद होना चाहिए कि आप इस देश में ऐसी सरकार बनाएं, जो देश की संपत्ति को बचाए, देश को आगे बढ़ाए और जो सच्ची देशभक्ति दिखाए। देश में ऐसी सरकार बने, जो देश के गरीबों और नौजवानों को आगे बढ़ाए। इसलिए मैं आपसे आग्रह करती हूं कि जो भी आप प्रदर्शन करें वो शांतिपूर्वक करें। यह आपका अधिकार है, आप रूके नहीं। देश के लोकतंत्र को सुरक्षित रखने का कर्तव्य आपका है। इसे निभाने में कांग्रेस पार्टी का एक-एक नेता, कार्यकर्ता आपका साथ देगा।

बता दें कि अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के साथ रविवार को कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह किया। इस सत्याग्रह में प्रियंका गांधी व राहुल गांधी भी शामिल हुए। कांग्रेस ने इस योजना को लेकर कहा है कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि यह छात्रों के लिए ठीक नहीं है।

वहीं रविवार को तीनों सेनाओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस योजना को वापस लेने की कोई संभावना नहीं है। इस पीसी में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे।

https://ift.tt/6AxwPO8

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: