प्रयागराज, सहारनपुर, रांची समेत कई शहरों में जुमे पर हिंसक प्रदर्शन: तारिक फतह बोले- मस्जिदों से लोगों को उकसाते हैं, भड़क उठे असगर खान

June 11, 2022 0 Comments

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान देकर घिरीं भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार (10 जून 2022) प्रयागराज, सहारनपुर, रांची समेत कई शहरों में जुमे पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इसके साथ ही नूपुर शर्मा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान लेखक तारिक फतह ने आरोप लगाया कि मस्जिदों से लोगों को उकसाया जाता है, जिस पर मुस्लिम स्कॉलर असगर खान भड़क गए।

एंकर ने तारिक फतह से सवाल किया कि हर बार जुमे की नमाज के बाद ही क्यों हिंसा भड़क रही है और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इबादत की जगह पर कौन लोगों को भड़का रहा है? इस सवाल के जवाब में तारिक फतह ने कहा, “बड़े अरसे से मस्जिदों का इस्तेमाल लोगों को उकसाने के लिए किया गया है। शहादत, मर जाने के लिए और सर तन से जुदा ये सब कुछ मदरसों में बच्चों को सिखाते हैं।”

किसी देश से भारत की तुलना नहीं: तारिक फतह के इन आरोपों पर मुस्लिम स्कॉलर असगर खान भड़क गए और उन्होंने असगर खान से किसी और देश से भारत की तुलना न करने को कहा। असगर खान ने कहा, “तुलना ना करें फतह साहब, हमारा मुल्क अलग है दूसरा मुल्क अलग। सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा।” असगर खान ने तारिक फतह को पाकिस्तान से भागा हुआ भगोड़ा भी कहा।

नफरती भाषण सुन भड़कते हैं लोग: इबादत के दिन को कौन बदनाम कर रहा है? इस सवाल के जवाब में तारिक फतह ने कहा, “ये बड़ा पुराना तरीका है। रमजान के दिन सबसे ज्यादा जंगें हुई हैं, जुमे के दिन सबसे ज्यादा जुलूस निकाले जाते हैं क्योंकि लोग एक जगह इकट्ठा रहते हैं फिर नफरती भाषण सुनकर भड़क जाते हैं। बच्चों को इन जुलूस और प्रदर्शन में शामिल करने के सवाल पर तारिक फतह ने कहा कि ये बच्चों को मदरसे में शहादत, सर तन से जुदा करना जैसे पाठ पढ़ाते हैं।

टीवी डिबेट के दौरान तारिक फतह ने कहा कि जब तक हिंदुस्तान की मुस्लिम कम्युनिटी अपने आप को हिन्दुस्तानी पहले और मुसलमान बाद में नहीं मानेगी तब तक ये सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा, “उनके जेहन में औरंगजेब की इबादत करना और बाबर को अपना हीरो मानना है, ये उल्टी गंगा बहाकर सीधा काम नहीं चलेगा।”

देशभर में उग्र प्रदर्शन: नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन हुए। प्रयागराज के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा और पथराव किया। दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर नमाजियों ने पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। कर्नाटक के बेलागावी में निलंबित भाजपा नेता के पुतले को सरेआम फांसी दी गयी।

https://ift.tt/j09VyhR

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: