पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से बवालः ईरान, कतर और कुवैत में भारतीय राजदूत तलब, सफाई में बोले- ये मोदी सरकार के विचार नहीं

June 06, 2022 0 Comments

बीजेपी नेताओं की तरफ से पैगंबर मोहम्मद पर विवादस्पद टिप्पणी के बाद वैश्विक स्तर पर बवाल होता दिख रहा है। ईरान, कुवैत और कतर के विदेश मंत्रालयों ने अपने देश में मौजूद भारतीय राजदूतों को तलब कर जवाब तलब किया है। कतर सरकार ने बीजेपी प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के सस्पेंशन का स्वागत भी किया। भारतीय राजदूतों ने तीनों देशों की सरकारों से कहा कि विवादास्पद ट्वीट भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कतर के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को बुलाकर उन्हें ऑफिशियल नोट सौंपा। इसमें भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया। इसके बाद कतर में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया। कहा- जिन ट्वीट्स के बारे में बात की जा रही है, वो भारत सरकार के विचार नहीं हैं।

ध्यान रहे कि एक न्यूज डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। उसके बाद एक और प्रवक्ता नवीन जिंदल ने भी आपत्तिजनक बात कही। नुपुर पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। नवीन के साथ आज उन्हें बीजेपी ने छह साल के लिए सस्पेंड भी कर दिया।

हालांकि, कार्रवाई होते ही नुपुर के तेवर बदल गए। नूपुर ने कहा कि मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। टीवी डिबेट में मेरे भगवान के खिलाफ विवादित बोल बोले जा रहे थे, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी रोष में आकर मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया, जिसे अब बिना शर्त वापस लेती हूं। नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने भी ट्वीट किया था। आज जिंदल ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

कांग्रेस का कहना है कि गलती करे बीजेपी और माफी मांगे भारत। ये कैसा कल्चर है। पार्टी का कहना है कि मिडिल ईस्ट के दवाब में आकर बीजेपी ने ये कार्रवाई की है। इन देशों से हमारे बिजनेस जुड़े हुए हैं, वहां से हमारे यहां तेल आते हैं। पार्टी ने कहा कि अच्छा तो तब होता जब देश में इसके विरोध में आवाज उठ रही थी तभी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई होती।

https://ift.tt/p51EuCN

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: