अगर Aadhar Card को किया है अपडेट, तो बिना इंटरनेट के भी स्टेटस कर सकते हैं चेक; जानें कैसे?

June 21, 2022 0 Comments

आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत में एक प्रमुख दस्‍तावेज बन चुका है। इसका उपयोग बैंक से लेकर किसी भी पहचान बताने वाले कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card Update) रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो कई बार आपका काम अटक सकता है। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए UIDAI की ओर से सुविधाएं दी जाती है, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपडेट (Aadhar Card Online Update) में केवल नाम, पता आदि बदलने की सुविधा दी जाती है, तो वहीं ऑफलाइन माध्‍यम से आप आधार या सीएससी सेंटर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। वहीं अगर आप आधार कार्ड में अपडेट किए गए स्‍टेटस की जांच करना चाहते हैं और आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप आसानी से इसे चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं, आप कैसे यह काम कर सकते हैं।

UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि अगर आपने मोबाइल नंबर, डेथ ऑफ बर्थ, लिंग, एड्रेस और मोबाइल नंबर में कुछ भी अपडेट कराया है तो इसे आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक हेल्पलाइन नंबर 1947 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप या URN नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

स्‍टेप बाय स्‍टेप कैसे चेक करें स्‍टेटस?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट करने के बाद एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगा उस स्लिप पर दिया URN नंबर एंटर करना होगा।
  • अब आपको अपडेट वाला डेट दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट का स्‍टेटस पता चल जाएगा।

क्षेत्रीय भाषाओं में भी चेक कर सकते हैं स्‍टेटस
1947 नंबर पर कॉल करके आप आसानी से अपने भाषा में भी स्‍टेटस की जानकारी कर सकते हैं। यह नंबर हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, बंगाली, असमी, मलयालम, पंजाबी, गुजराती और उर्दू समेत पूरी 13 भाषओं लोगों को जानकारी प्राप्‍त करने की सुविधा देती है। अगर आप भी अपनी भाषा में जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं तो भाषा का चयन कर जानकारी ले सकते हैं।

https://ift.tt/NHmfcPl

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: