ईडी का शिकंजाः चार दिनों में 40 घंटे की पूछताछ नाकाफी, पांचवीं दफा राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में तलब

June 21, 2022 0 Comments

चार दिनों के दौरान तकरीबन 40 घंटे तक ईडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन लगता है कि ये अभी नाकाफी है। एजेंसी ने लगातार पांचवे दिन यानि मंगलवार को भी उन्हें तलब किया है। उनसे नेशनल हेराल्ड केस में फिर से पूछताछ की जाएगी। उधर कांग्रेस इस समन से बौखला गई है। उसे लग रहा है कि केंद्र सरकार अन्याय कर रही है। पार्टी वर्कर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उधर, कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस की सांसदों के साथ बदसलूकी और अग्निपथ योजना का मुद्दा उठाया गया। राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 7 नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और 2 मुद्दे उठाए। उनको ईडी व दिल्ली पुलिस के रवैये के साथ अग्निपथ योजना को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है।

खड़गे ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए बीजेपी हजारों युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहती है। उनका सवाल था कि क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि चार साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे युवा महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ विरोध न करें। विपक्ष विरोध न कर सके इसी वजह से राहुल गांधी को भी बेवजह ईडी के जरिए परेशान किया जा रहा है।

अस्पताल से बाहर आईं सोनिया गांधी

राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के केस में पूछताछ चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस केस में नोटिस भेजा गया था। कोरोना के चलते वो गंगाराम अस्पताल में दाखिल थीं। आज सोनिया गांधी को छुट्टी मिल गई है। कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

परब के जरिए शिवसेना पर निशाना

महाविकास अगाड़ी सरकार के तीनों घटकों पर ईडी ने शिकंजा बुरी तरह से कस दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चार बार एजेंसी के सामने नेशनल हेराल्ड केस में पेशी लगा रहे हैं तो एनसीपी के नवाब मलिक और अनिल देशमुख पहले से जेल में बंद हैं। अब शिवसेना के नेता अनिल परब को समन भेजा गया है। उन्हें मंगलवार यानि 21 जून को तलब किया गया है।

https://ift.tt/FuRpQ2t

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: