RBI Hikes Repo Rate: महंगाई के साथ बढ़ रही सरकार की कमाई, एंकर ने पेश किए आंकड़े तो बीजेपी प्रवक्ता बोले- आपको पेरिस की शाम मुबारक हो https://ift.tt/rIUMqWg

महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। एक तरफ तेल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की सारी चीजों के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है तो आज रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट में 40 बेसिंस प्वाइंट का इजाफा कर दिया। हालांकि बीजेपी के नेता अब भी खुशनुमा माहौल में जी रहे हैं। उन्हें लगता है कि देश तरक्की पर है।

आजतक के टीवी शो में एंकर अंजना ओम कश्यप ने महंगाई पर बीजेपी को जमकर आईना दिखाया। रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 10 से 15 दिनों में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम तेजी से बढ़े। उधर, आरबीआई ने आज एक चौंकाने वाला फैसला लिया। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी की घोषणा की। इसे चार से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर दिया गया है। ये फैसला ऐसे समय आया है जब महंगाई चरम पर है। आरबीआई ने अप्रैल में मॉनिटरी पॉलिसी में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।

देश में खुदरा महंगाई मार्च में 17 महीने का उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। फूड और मैन्युफैक्चर्ड गुड्स की कीमतो में तेजी से महंगाई ज्यादा बढ़ी। रिजर्व बैंक का कहना है कि महंगाई दर लक्ष्य की ऊपरी सीमा छह प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। अप्रैल महीने में भी इसके ऊंचे रहने की संभावना है। मार्च महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 6.9 प्रतिशत रही। गैस के दामों में बढ़ोतरी से भी खाने पीने की चीजों बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं।

एंकर ने तमाम चीजों के दामों का जिक्र कर महंगाई पर हमला बोला। एंकर का कहना था कि महंगाई होने से सरकार की कमाई भी बंपर हो रही है। सरकार का जीएसटी कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.38 लाख करोड़ रुपये था तो महंगाई दर 12.96 फीसदी थी। फरवरी में कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ था। महंगाई दर 13.11 फीसदी थी। वहीं मार्च में कलेक्शन बढ़कर 1.42 लाख करोड़ हो गया। महंगाई दर भी 14.55 तक पहुंच गई। अफ्रैल में कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया। महंगाई का आंकड़ा आना बारी है।

एंकर का कहना था कि महंगाई का ये आलम है कि भीकाजी की भुजिया पहले 10 रुपये में 80 ग्राम मिलती थी। अब मात्रा कम हो गई है। चाकलेट का भी ये ही हाल है। महंगाई बढ़ती जा रही है और सामान का वजन घट रहा है। आम आदमी बुरी तरह से बेहाल है।

बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना था कि दुनिया के दूसरे मुल्कों की तुलना में भारत के हालत फिर भी ठीक हैं। सरकार महंगाई पर जल्दी फैसला लेगी। तेल के दाम तो स्थिर हो गए हैं पर गैस के हालात वैश्विक बाजार में ठीक नहीं हैं। ये सारी चीजें भारत में पैदा नहीं होतीं। इस वजह से लाचारी है। कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीपली लाईव के गाने महंगाई डायन…गाकर अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। वाम नेता अतुल अंजान ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: