कर्नाटकः कहां नेहरू और कहां मोदी, PM पर निशाना साध बोले सिद्धरमैया तो सीएम बोम्मई ने ऐसे किया पलटवार

May 29, 2022 0 Comments

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शनिवार ( 28 मई, 2022) कहा कि पीएम ने देश की सुरक्षा, अखंडता और एकता को लेकर कड़े और बड़े कदम उठाए हैं। जिसका उदाहरण सभी के सामने है। उनकी तुलना के देश के पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू से नहीं की जा सकती।

बता दें, 27 मई को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि मोदी और नेहरू की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा था, ‘कहां नेहरू, कहां मोदी। यह जमीन और आसमान की तुलना करने जैसा है, इसकी कोई तुलना नहीं है। पीएम मोदी ने नेहरु के सभी अच्छे कामों पर पानी फेर दिया, जैसे पंचवर्षीय योजनाएं और अन्य।’

सिद्धारमैया ने पूछा था, ‘क्या आरएसएस के लोग भारत के मूल निवासी हैं? क्या आर्य इस देश के मूल निवासी हैं? यह द्रविड़ हैं जो मूल रूप से इस देश के हैं। मुगलों के 600 साल के शासन के लिए कौन जिम्मेदार है? यदि भारतीय एकजुट रहे, तो क्या उनके लिए हम पर शासन करना संभव था?’
सिद्धारमैया ने ये भी कहा कि हिजाब पर विवाद करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। सभी को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए, 99.9 फीसदी छात्र कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा व एकता को लेकर मोदी ने नेहरू की तुलना में मजबूत कदम उठाए हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘स्वाभाविक है, पीएम मोदी की तुलना नेहरू से नहीं की जा सकती, क्योंकि चीन ने जब सन 1962 में भारत पर आक्रमण किया तो नेहरू ने उचित कदम उठाए बिना सीमावर्ती क्षेत्रों को चीन को दे दिया, जबकि नरेंद्र मोदी मजबूती से खड़े रहे हैं और उन्होंने हाल में सीमा पर हुई झड़पों में हमारे सीमा क्षेत्रों की रक्षा की।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान से कभी समझौता नहीं किया। फिर चाहे वो कोई भी मुद्दा क्यों न हो। उन्होंने भारत की एकता और अंखडता के लिए काम किया। इसके उदाहरण देश के सामने हैं। सिद्धरमैया कि आरएसएस के बारे की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं पूछता हूं कि सिद्धरमैया कहां से आए, वह द्रविड़ हैं

https://ift.tt/9fVimpH

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: