दो साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेनें, जानिए कब से शुरू हो रही सेवा और क्या है अहमियत

May 29, 2022 0 Comments

भारत और बांग्लादेश के बीच दो साल बाद पैसेंजर ट्रेनों की बहाली होने जा रही है। बता दें साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर यह सेवा बंद कर दी गई थी। इस संबंध में पूर्वी रेलवे के चीफ पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि बांग्लादेश और भारत के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं 29 मई से फिर से शुरू होंगी।

उन्होंने बताया, “कोविड -19 महामारी के कारण 2 साल से अधिक के लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं कल(29 मई से) फिर से शुरू होंगी।” उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस 29 मई से और बंधन एक्सप्रेस 30 मई से फिर से शुरू होंगी।

चक्रवर्ती ने जानकारी दी, “भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस भी 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है। तीनों ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं। इस ट्रेन सेवा के फिर से जारी होने की घोषणा के बाद दोनों देशों के लोग खुश हैं।” बता दें कि ‘मिताली एक्सप्रेस’ के संचालन से आने वाले समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

भारत और बांग्लादेश के राजनयिक और व्यवसायिक संबंधों को देखते हुए इस सेवा की बहाली काफी अहम माना जा रही है। इसके जरिए कारोबार और दोनों देशों के लोगों को आने-जाने में काफ़ी सहूलियत मिलेगी। इसके चलते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ मिताली एक्सप्रेस पर्यटन को फलने-फूलने में मदद करेगी।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस एक सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी। नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से भारतीय समयानुसार 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। और हल्दीबाड़ी (भारत) 12.55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद हल्दीबाड़ी से यह ट्रेन 13 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन बांग्लादेश के समयानुसार 13.55 पर चिलाहाटी पहुंचेगी और चिलाहाटी से 14.25 बजे रवाना होकर 22:30 बजे ढाका छावनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को ट्रेन संख्या 13131 ढाका छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस दौड़ेगी।

https://ift.tt/9fVimpH

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: