PM Modi In Berlin: खुद की तस्‍वीर देख बोले पीएम मोदी- ये क्‍या बनाया है तुमने… जीवन सुमन चढ़ाकर… सुनते ही चुटकी बजाकर देने लगे ताल https://ift.tt/C0r7Ujk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप के दौरे पर हैं। पीएम मोदी जर्मनी के बर्लिन पहुंच चुके हैं और फिर जर्मनी के बाद पीएम मोदी डेनमार्क और फ्रांस के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी का बर्लिन के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ और उसके बाद पीएम सीधा होटल के लिए रवाना हो गए। होटल पर पहले से भारतीय लोग मौजूद थे और पीएम मोदी का स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया।

स्वागत के दौरान बच्चे भी मौजूद थे और एक बच्चे ने गाना गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और पीएम छोटे बच्चे के गीत से इतने प्रभावित हुए कि वो स्वयं चुटकी बजाकर गाने को ताल देने लगे। इसी बीच पीएम मोदी ने छोटी बच्ची मान्या से भी मुलाकात की और मान्या ने पीएम मोदी से बातचीत भी की और पीएम भी काफी प्रसन्न नजर आए।

दरअसल मान्या ने पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई थी और पीएम मोदी ने इस पेंटिंग को देखते ही पूछा कि ये क्या बनाया है तुमने? मान्या ने जवाब दिया कि आप की तस्वीर। फिर पीएम ने पूछा क्यों बनाया ये? मान्या ने जवाब दिया क्योंकि आप मेरे आइकॉन हो। इसके बाद पीएम मोदी ने मान्या के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और मान्या द्वारा बनाई गई तस्वीर पर हस्ताक्षर भी किया। मान्या ने पीएम से मुलाकात को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और कहा, “पीएम मोदी से मुलाकात का अनुभव शानदार रहा। वह मेरे आइकॉन हैं। उन्होंने मेरे द्वारा बनाई गई पेंटिंग पर हस्ताक्षर किए और मुझसे कहा ‘शाबाश’।”

पीएम मोदी ने बर्लिन पहुंचने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “बर्लिन में उतरा हूं। आज मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बातचीत करूंगा, बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करूंगा और एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और जर्मनी के बीच मित्रता को बढ़ावा देगी।”

पीएम मोदी की यूरोप यात्रा से भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए मंच तैयार करने और मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता को बढ़ावा मिलने की संभावना है। पीएम मोदी फ्रांस भी जाएंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फिर से चुने जाने की बधाई देंगे। पीएम मोदी की पहले फ्रांस यात्रा की कोई योजना नहीं थी लेकिन इमैनुएल मैक्रों के फिर से चुने जाने के बाद ये योजना बनाई गई।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: