यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, Indian Railway यूपी से मुंबई के बीच चलाने जा रहा 12 समर स्‍पेशल ट्रेन

May 15, 2022 0 Comments

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ रही संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए कई स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। समर स्‍पेशल ट्रेनें देश के व्‍यस्‍त रूटों पर चल रही हैं, इसमें दिल्‍ली, बिहार, मुंबई, यूपी, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्‍य शामिल हैं। हाल ही में मध्य रेलवे ने यात्रियों को गर्मियों में बड़ी राहत देते हुए हाल ही में 626 समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी और अब गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के बीच विशेष शुल्क पर 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों की खासियत है कि यह लोगों को कम समय में ही उनके स्‍टेशनों तक पहुंचाएंगी। इन ट्रेनों में खाने से लेकर यात्रियों को बेडरोल की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं अगर आपको इस रूट के बीच में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आप बुकिंग करा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेने चलाई जाएंगी।

ट्रेन संख्‍या 02103 और 02104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

  • 02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16.05.2022 से 30.05.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये दोनों ट्रेनें- कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं, देवरिया सदर रुकते हुए जाएंगी। इसमें 14 सेकंड क्‍लास और 4 सामान्‍य क्‍लास कोच हैं।

ट्रेन संख्‍या 02105 और 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट

  • ट्रेन नंबर 02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 20.05.2022 से 03.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये दोनों ट्रेन- कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं, देवरिया सदर के लिए रुकेगी। इस ट्रेन में 6 एसी-3 टियर, 9 सेकेंट क्‍लास, 4 सामान्य क्‍लास कोच हैं।

https://ift.tt/J28n3t4

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: