Corona Update: मौत की रफ्तार पर ब्रेक! 3545 नए मामले हुए दर्ज, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.39 फीसदी https://ift.tt/l1gQMqk

भारत में पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोरोना के मामले दर्ज किए और 27 कोरोना से संबंधित मौतें भी दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 1,656 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 300 मामलें अधिक थे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के कारण 7.64 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट और एक मौत के साथ 1,354 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि मंगलवार को 5.97 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट और बीमारी के कारण एक मौत के साथ 1,414 मामले दर्ज किए थे। दिल्ली में 6,096 सक्रिय मामले हैं,जबकि गुरुवार को 5,746 थे। कन्टेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 1,473 से बढ़कर 1,597 हो गई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।

देशभर में अब तक कोरोना के कुल 4,30,94,938 मामले दर्ज किये जा चुके हैं जबकि कोरोना के कारण अब तक कुल 5,24,002 मौतें दर्ज की जा चुकीं हैं। देशभर में अब तक कुल 4,25,51,248 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 3500 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमे उसने दावा किया है कि भारत में कोरोना से 47 लाख से अधिक मौते हुईं हैं। ये आंकड़े भारत के दावे से करीब दस गुना अधिक है। भारत ने कोरोना से 5 लाख से अधिक मौत का दावा किया है। हालांकि WHO की रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने मानने से इनकार कर दिया है।

WHO की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं भारत सरकार ने WHO के डाटा कलेक्शन मॉडल पर आपत्ति जताई है और इस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने 4-5 महीने में कम से कम 10 पत्र लिखकर डाटा एकत्र करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में स्पष्टीकरण मांगा लेकिन सम्बंधित पक्ष से ठीक प्रतिक्रिया ही नहीं मिली।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: