सबके लिए खुला है दरवाजा, कांग्रेस नेता ने राहुल की बात को किया रिपीट तो यूजर बोले- बंद कर लो, नहीं तो…

May 16, 2022 0 Comments

15 मई को राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ में राहुल गांधी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कहा कि किसी शॉर्टकट के जरिए मजबूती नहीं मिलेगी, इसके लिए कड़ी मेहनत और पसीना बहाने की जरुरत है। वहीं राहुल गांधी के एक बयान को जब कांग्रेसी नेता उदित राज ने ट्वीट किया तो कई ट्विटर यूजर्स ने मजेदार रिप्लाई किए।

उदित राज ने ट्वीट कर लिखा, “राहुल गांधी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दरवाजा सबके लिए खुला है।” इसपर एक यूजर(@PragnaTweets) ने लिखा, “जल्दी से दरवाज़ा बंद कर लो वरना जो दो चार बचे है वो भी भाग जायेंगे।” वहीं लालू सिंह सोढ़ा(@Lalujsm) ने लिखा, “लेकिन सबको पता है कि दरवाजे के अंदर खंडहर है, इसलिए उस दरवाजे में कोई प्रवेश करने का इच्छुक नहीं है।”

दिनेश(@DineshP777) ने लिखा, “उसी खुले दरवाजे से तो सब भाग भाग कर बाहर जा रहे हैं।” सुनील भट्ट ने लिखा, “दरवाजा खुला रखा इसलिये तो सुनील जाखड़ भी चले गए बंद कर दे भाई।”

बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “मेरी लड़ाई RSS व BJP की विचारधारा से है, जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है, ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है। हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रा स्फ़ीति पर इसका असर पड़ेगा।

राहुल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी। जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से पूरा करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है।”

कांग्रेसी नेता ने कहा कि मुझे कोई डर नहीं है। मैंने जिंदगी में एक रुपए किसी ने नहीं लिया, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। मैं सच्चाई बोलने से नहीं डरता हूं। यह लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम सब एक साथ मिलकर BJP की विचारधारा को हराकर दिखाएंगे।

वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि हम 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ों यात्रा’ शुरू करेंगे। सभी युवा और सभी नेता यात्रा में शामिल होंगे।

https://ift.tt/TdRpqbm

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: