जम्मू-कश्मीरः फारूक नहीं वीपी सिंह और मुफ्ती मोहम्मद थे पंडितों के पलायन के जिम्मेदार- बोले बीजेपी सांसद

May 16, 2022 0 Comments

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए फारूक अब्दुल्ला नहीं बल्कि वीपी सिंह और मुफ्ती मोहम्मद सईद जिम्मेदार थे। एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी ने ये बातें कहीं।

स्वामी ने ये बातें कश्मीर फाइल्स मूवी में किए गए दावों और विवादों को लेकर कही। स्वामी ने कहा कि उन्होंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, लेकिन सच ये है कि इसमें फारूक अब्दुल्ला का हाथ नहीं था। बीजेपी सांसद ने कहा- “”मुसलमान और पंडित एक जैसे हैं। उनका खून एक जैसा है। अगर आप दोनों का डीएनए टेस्ट करेंगे, तो परिणाम समान होंगे। उनके साथ अन्याय हुआ है, जो आप खुद कह रहे हैं। सारा दोष लगाया जा रहा है। फारूक अब्दुल्ला पर, लेकिन यह वीपी सिंह और मुफ्ती सईद कर रहे थे।”

स्वामी ने आगे तब के गृहमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसका अपहरण कैसे किया गया। इस मामले में सरकार ने सईद की बेटी को बचाने के लिए कुछ खतरनाक आतंकवादियों को रिहा कर दिया था।

उन्होंने कहा- “सईद की बेटी का भी अपहरण कर लिया गया था, जो हम समझ नहीं पाए कि यह कैसे हुआ? क्योंकि जब मैं चंद्रशेखर सरकार में मंत्री बना, तब सैफुद्दीन सोज की बेटी का अपहरण जेकेएलएफ ने किया था। सईद और वीपी सिंह ने 13 आतंकवादियों को जेल से रिहा किया था, लेकिन हमने एक भी व्यक्ति को रिहा नहीं किया। आखिरकार सोज की बेटी को जेकेएलएफ ने उसके घर पर एक ऑटो-रिक्शा में छोड़ दिया। वे हमारी चेतावनी से डर गए थे। हम समझौता करने वाले नहीं हैं।”

वहीं कश्मीर फाइल्स पर बैन को लेकर जब स्वामी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्रिक देश में फिल्म पर बैन कैसे लगाया जा सकता है? अगर किसी को ये फिल्म पसंद नहीं है तो वो नहीं देखे।

https://ift.tt/TdRpqbm

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: