यूपीः बुलंदशहर में दिनदहाड़े गोलियां बरसा डॉक्टर की हत्या, सोशल मीडिया पर बिफरे लोग, बोले- ये राम नहीं रावण राज

May 09, 2022 0 Comments

यूपी के बुलंदशहर में दिनदहाड़े एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि यह वारदात तब हुई जब डॉक्टर शादाब अपनी क्लीनिक में बैठे थे। तभी बाइक सवार चार हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ उनपर गोलियां बरसा दीं। यह घटना बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे की है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास डॉक्‍टर शादाब अपनी क्लीनिक में बैठे थे। तभी बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनपर कई राउंड फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वहीं डॉक्‍टर शादाब को मारने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इससे पहले एक मामले में मृतक डॉक्टर का भाई जेल में निरुद्ध है। ऐसे में पुलिस इस हत्या की शुरुआती जांच में उसी घटना से जोड़कर देख रही है।

दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ओम प्रकाश तिवारी(@priyank22453456) ने सवाल किया, “लगता है अखिलेश यादव की सरकार बन चुकी है, योगी आदित्यनाथ के राज में तो राम राज्य आने वाला था ना?”

वहीं पवन यादव(ThePavanYadav) ने लिखा, “अखिलेश यादव सरकार और योगी सरकार के एनसीआरबी के आंकड़े देखो तो पता लग जाएगा कि योगी की सरकार में रावणराज चल रहा है।” वहीं एक अन्य यूजर(@AvidShah6) ने लिखा कि अगर ये मुद्दा तूल पकड़ा तो आगे चलकर इसमें मुस्लिम कनेक्शन जरूर आ जाएगा।

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। संतोष सिंह ने कहा, “शादाब नाम के व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टर थे। चर्म रोग आदि का इलाज करते थे। हापुड़ जिले के रहने वाले थे। गुलावठी थाना क्षेत्र में कस्बे के बाहरी हिस्से में इनकी दुकान थी। दुकान के अंदर ही इनकी गोली मारकर हत्या की गई है।”

उन्होंने कहा, “अबतक की जानकारी के मुताबिक डॉक्टर के ही गांव के इरफान नाम के एक व्यक्ति की पहले हत्या हुई थी। उस हत्या में डॉक्टर शादाब का सगा भाई जेल में है। ऐसी आशंका है कि इसी रंजिश में यह शादाब की हत्या हुई है। फिर भी हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं।”

https://ift.tt/luQA1Ft

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: