राहुल पर BJP के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ले आई अटल वाजपेयी-मोदी समेत कई नेताओं की ‘पार्टी वाली फोटो’ https://ift.tt/5BTjGHV

राहुल गांधी काठमांडू में पार्टी करते दिखे तो बीजेपी ने आसमान सिर पर उठा लिया। लेकिन कांग्रेस भी हार मानने के मूड़ में नहीं दिख रही। बीजेपी पर काउंटर अटैक के लिए मंगलवार शाम होते होते कांग्रेस ने ट्वीट बम की झड़ी लगा दी। इसमें पीएम मोदी समेत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पार्टी करते दिख रहे हैं।

कांग्रेस ने हर फोटो को अलग से एक कैप्शन दिया। बीवी श्रीनिवास ने जावड़ेकर की शैंपेन खोलने की फोटो को कैप्शन दिया पहचान कौन। पाक राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ की बीवी के साथ गिलास टकराते अटल बिहारी की फोटो शेयर कर श्रीनिवास ने कहा- वंस अपान ए टाईम इन इंडिया। कांग्रेस के ही नेता संदीप सिंह ने पीएम मोदी का एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ चीयर्स वाले अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो का कैप्शन दिया- अभी जिंदा हूं तो…लेने दो…?

भाजपा ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडिया ट्वीट किया, जिसमें वह नेपाल के एक नाइट क्लब में दिख रहे हैं। भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा- राहुल गांधी उस वक्त भी नाइट क्लब में थे जब मुंबई पर आतंकवादी हमला हुआ था।

एक कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर।

मालवीय ने लिखा कि आज जब उनकी पार्टी में घमासान मचा है तब भी वह नाइट क्लब में ही हैं। उनकी यह निरंतरता जारी है। मजे की बात है कि कांग्रेस द्वारा अपने अध्यक्ष को आउटसोर्स करने से इंकार के तत्काल बाद अब उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की पत्नी बेगम साहिबा मुशर्रफ के साथ चीयर्स करते भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी। (फोटो- पीटीआई)

उधर, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार कर कहा कि राहुल गांधी एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने नेपाल गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बगैर आमंत्रण के वहां नहीं गए हैं। राहुल गांधी प्रधानमंत्री की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का केक काटने नहीं गए हैं। वहां गए थे तो पठानकोट में क्या हुआ सबको पता है। राहुल गांधी एक मित्र की विवाह में शामिल होने मित्र देश नेपाल गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मित्रों और पारिवारिक सदस्यों की शादी में शामिल होना अपराध नहीं है, क्योंकि यो हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह मैंने पता किया था तब तक इस देश का कानून ये अनुमति देता कि आप अपने सगे-संबंधियो एवं मित्रों के विवाह समारोह में स्वतंत्रता से जा सकते हैं। यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है।

उनका कहना था कि आज तक तो इस देश में मित्रता व परिवार के साथ उठना-बैठना, शादी समारोह में भाग लेना अपराध नहीं बना है। हो सकता है कि कल से परिवार रखना गृहस्थ बनना और विवाह समारोह में भाग लेना अपराध बन जाए, क्योंकि आरएसएस को यह पसंद नहीं है।

सूरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है वे उन्हें जरूर बता दें ताकि वह अपना स्टेट्स उस तरह से बदल लें। राहुल गांधी सोमवार को पांच दिवसीय निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे थे। काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक राहुल गांधी काठमांडू में हैं और अपनी नेपाली पत्रकार मित्र सुम्निमा  उदास की विवाह में शामिल होने पहुंचे हैं।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: