बिहारः 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी सूबा सबसे गरीब और पिछड़ा, CM पर PK का पलटवार https://ift.tt/l1gQMqk

बिहार की राजनीति में पैठ जमाने को अपना अगला कदम बना चुके प्रशांत किशोर किसी भी सूरत में हार मानने के मूड़ में नहीं दिख रहे। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें आज इशारों इशारों में करारा जवाब दिया तो पीके ने भी पलटवार में देर नहीं लगाई।

पीके ने अपने ट्वीट में लिखा कि नीतीश जी ने ठीक कहा है। महत्व सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। उनका कहना था कि बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोंच और प्रयास की ज़रूरत हैं और यह सिर्फ़ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।

बीते दिन प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला बोल कहा था कि पिछले 15 सालों में बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है। राज्य में रोजगार के अवसर पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। बिहार के युवा दूसरे राज्यों में जाकर कठिन परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं। पीके ने कहा था कि नीतीश सरकार में पिछले 15 सालों में विकास के कार्य नहीं हुए हैं। इससे बिहार देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश है।

पीके ने नीतीश पर तीखा हमला बोल कहा था कि नीतीश कुमार से उनका संबंध पिता-पुत्र जैसा था। लेकिन क्या वोउनसे अलग विचारधारा और सोच नहीं रख सकते। पीके ने कहा कि मुझे पार्टी से हटाया गया। नीतीश ने उन्हें निकाल दिया था।

उधर, नीतीश ने पीके पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में पिछले 15 साल में कितना विकास हुआ है, यह सबको पता है। कौन क्या कहता है, उनकी नजर में उसका कोई महत्व नहीं है। नीतीश ने कहा कि आप लोगों को पता है कि 15 सालों में हमने कुछ किया है या नहीं। वो जवाब देना जरूरी नहीं समझते।

गौरतलब है कि कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बाद पीके ने बिहार की राजनीति का रुख किया है। वो वहां से अपनी नई पारी की शुरुआत करते दिख रहे हैं। पहले चर्चा थी कि वो कांग्रेस को नई दिशा देंगे। लेकिन आखिरी क्षणों में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर खुद विराम लगा दिया।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: