सालाना 100 अरब डॉलर का रेवेन्यु जुटाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस, जानें कैसे हुआ इतना मुनाफा https://ift.tt/l1gQMqk

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सौ अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। 2021-22 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी वजह से कंपनी की आय बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये (102 अरब डॉलर) हो गई। 100 अरब डॉलर से ऊपर रेवेन्यु जुटाना किसी भी भारतीय संपनी के लिए सपनों सरीखी सफलता है। ऐसे पहले कभी नहीं हुआ।

रिलायंस के मुताबिक तेल के धंधे में मुनाफे में मजबूती, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं में निरंतर वृद्धि और खुदरा कारोबार में मजबूत गति से कंपनी का लाभ बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी ने ये सूचना शेयर बाजार को भेजी है। कंपनी का कंंशोलिडेटिड मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड बांटने का इशारा दिया है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹8 के लाभांश की सिफारिश की है। डिविडेंड भुगतान को लेकर कंपनी की अगली सालाना आम बैठक में फैसला होने की उम्मीद है।

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,227 करोड़ रुपये था। कंपनी के अहम ब्रांड जियो का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 24 फीसदी बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये हो गया। मुकेश मशहूर कारोबारी धीरू भाई अंबानी के बेटे हैं। पिता के बाद अपने भाई अनिल अंबानी के से अलग होकर उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था। वो सफलता के अर्श पर हैं वहीं अनिल तकरीबन कंगाल हैं।

मुकेश अंबानी को फिलहाल देश में ही गौतम अडानी के ग्रुप से कड़ी चुनती मिल रही है। ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें अडानी रिलायंस को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। इस तरह अडानी ने जेफ बेजोस और एलन मस्क के साथ सेंटीबिलियनायर लिस्ट में अपनी जगह बना ली। मुकेश अंबानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है.



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: