यूपीः योगी के मंत्री की बैठक के दौरान 12 बार बत्ती हुई गुल, फिर भी बोले गिरीश चंद्र- नहीं है बिजली का कोई संकट https://ift.tt/3a9QmRN

बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। वहीं कोयले की कमी के चलते देश के कई राज्यों में हो रही अघोषित कटौती के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे यूपी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को भी रविवार को महोबा में बिजली कटौती से दो चार होना पड़ा।

बता दें कि महोबा के कलेक्ट्रेट सभागार में गिरीश चंद्र यादव जिले के अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस बैठक के दौरान करीब 12 बार विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि जब उनसे प्रदेश में बिजली संकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई बिजली संकट नहीं है।

विद्युत समस्या को लेकर गिरीश चंद्र यादव से पूछा गया कि राज्य में विद्युत समस्या बढ़ रही है। यहां तक कि आपकी बैठक के दौरान भी 12 बार आपूर्ति बाधित हुई है। इसपर उन्होंने कहा कि समस्या का निदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोई बिजली का संकट नहीं है।

बता दें कि बैठक के दौरान खेल राज्य मंत्री यादव ने कानून, विद्युत, कृषि, स्वास्थ, शिक्षा और गोवंश के लिए चलाई जा रही योजनाओं की रफ्तार परखी। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग को कार्ययोजनाओं में कमियों को लेकर जमकर फटकार लगाई।

बिजली संकट पर क्या बोले सीएम योगी: बता दें कि बढ़ती गर्मी के बीच बिजली संकट को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आम लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। इस समस्या को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि यूपी को अतिरिक्त बिजली मिलेगी। साथ ही परिवहन के माध्यम से कोयले की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त रेक भी मिलेगी।

सीएम योगी ने कहा, “मेरी दिल्ली यात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति के संबंध में गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। मंत्रियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।”



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: