प्रमोद कृष्‍णम बोले- हो सकता है कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के प्रस्‍तावों को ठुकरा दिया हो, चिदंबरम ने कहा- PK के कुछ सुझावों पर लेंगे एक्शन https://ift.tt/5f4i1KD

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। पीके ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनके इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी बातें उठ रही हैं कि शायद एंपावर्ड ग्रुप में एक सदस्य के रूप में ऑफर से प्रशांत किशोर खुश नहीं हैं और वे इसे अपना अपमान समझ रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि पीके का अपमान कांग्रेस क्यों करेगी जब वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करने पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जो बातें हो रही हैं कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस या उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ये सिक्के का एक पहलू है लेकिन दूसरा पहलू ये भी हो सकता है कि पार्टी ने ही उनके प्रस्तावों को ठुकरा दिया हो।”

प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस तो प्रशांत किशोर के पास गई नहीं थी, वे खुद प्रस्ताव लेकर आए थे कि कैसे कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए। कांग्रेस ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में उनकी प्रजेंटेशन सुनी और नेताओं से अपने विचार देने को कहा। अगर ऐसा कुछ था तो पहले ही दिन पीके को कह देना चाहिए था कि मैं सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा बात ही नहीं करूंगा।”

उन्होंने कहा कि पीके जो सुझाव दे रहे हैं कि कांग्रेस की लीडरशिप बदलनी चाहिए, तो अभी तक यह साबित हुआ नहीं है कि वे एक अच्छे नेता हैं। वे एक अच्छे रणनीतिकार हैं लेकिन एक नेता के तौर पर वे स्टेबलिश नहीं हुए हैं।

वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रशांत किशोर के सुझावों की तारीफ करते हुए कहा कि इनमें से कुछ पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने पार्टी में शामिल न होने की बात पर कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना कोई कारण बताए एंपावर्ड एक्शन ग्रुप की सदस्यता का प्रस्ताव ठुकरा दिया। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एंपावर्ड एक्शन ग्रुप का गठन किया है। पी. चिदंबरम भी उन नेताओं में शामिल हैं जो प्रशांत किशोर की प्रजेंटेशन के दौरान मौजूद थे।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: