बिना किसी शर्त के कांग्रेस जॉइन करना चाहते हैं प्रशांत किशोर, बोले कांग्रेस नेता तारिक अनवर https://ift.tt/HdjmTLq

प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर को बड़ा ब्रांड बताते हुए गुरुवार को कहा कि वह (प्रशांत किशोर) बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। तारिक अनवर ने ये भी कहा कि उनके शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को मदद मिलेगी।

अनवर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेना चाहती हैं और इस बारे में उनकी राय लेना चाहती हैं कि किशोर का पार्टी में शामिल होना फायदेमंद होगा या नहीं? सोनिया गांधी इस मामले में सोचविचार कर फैसला लेना चाहती हैं। तारिक अनवर का कहना है कि पार्टी में कोई भी अकेले फैसला नहीं लेता है। कांग्रेस अध्यक्ष सर्वोच्च होता है, लेकिन पार्टी प्रमुख सभी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेता है। सभी दौर की बातचीत में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को बुलाया है. दो राज्यों के सीएम को भी बुलाया गया है।

गांधी परिवार में है राष्ट्रीय अपील- पार्टी के भाग्य पर चर्चा करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस 2024 के आम चुनावों में बीजेपी विरोधी मोर्चे को लीड करेगी। उन्होंने कहा कि किसी दूसरी पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी पहुंच नहीं है। अनवर ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी यही इच्छा है लेकिन पार्टी आगामी चुनावों में फैसला करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तारिक अनवर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि गांधी परिवार को चले जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस में अगर किसी चेहरे की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति और अपील है, तो वह गांधी परिवार का है। इसलिए हम एक ऐसा नेता चाहते हैं जिसकी राष्ट्रीय अपील हो।”

प्रशांत किशोर एक ब्रांड हैं- पार्टी में आगे होने वाले बदलाव में किशोर की भूमिका के बारे में बताते हुए तारिक अनवर ने कहा, “प्रशांत किशोर एक ब्रांड हैं और उन्होंने साबित कर दिया है कि 2014 से उन्होंने जिस भी पार्टी के लिए काम किया है, वह पार्टी सफल रही है। एकमात्र अपवाद उत्तर प्रदेश है (2017 में कांग्रेस-सपा के लिए)।” उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, आप और द्रमुक समेत विभिन्न पार्टियों की चुनावी रणनीति बनाने वाले किशोर कांग्रेस में आकर उसकी मदद करना चाहते हैं.

अनवर ने बताया कि प्रशांत किशोर बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है। उन्होंने यह महसूस किया है और वे एक अच्छे विश्लेषक हैं। निश्चित रूप से उनके शामिल होने से पार्टी को मदद मिलेगी अगर कांग्रेस उन्हें शामिल करती है।

सलाहकार नहीं होंगे प्रशांत किशोर- अनवर ने कहा कि प्रशांत ने सलाहकार की नौकरी छोड़ दी है और किसी भी पार्टी के लिए सलाहकार नहीं होंगे। वह कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं और पार्टी के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते हैं। प्रशांत को लेकर पार्टी में आंतरिक बहस पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कोई नया व्यक्ति आता है या नया फॉर्मूला अपनाया जाता है तो बहस होती है क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है।

सोनिया गांधी से चौथी मुलाकात- प्रशांत किशोर ने बुधवार (20 अप्रैल 2022) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर चौथी बार मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले पर 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट आने की उम्मीद है। लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर का चुनावी रणनीतिकार के तौर पर साथ बेहद अहम माना जा रहा है। यही कारण है कि सोनिया गांधी ने इस कदम के लिए अपने सबसे भरोसेमंद लोगों को चुना है। प्रशांत किशोर के साथ बुधवार को हुई चौथे दौर की बैठक में भूपेश बघेल और अशोक गहलोत के अलावा जयराम रमेश, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल के अलावा खुद सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/bIqz8UW
via IFTTT

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: