दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में अज्ञात बैग से मिला पुराना ग्रेनेड, मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद https://ift.tt/egoE2OB

दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इस अज्ञात बैग मिलने पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिला है, जिसमें से एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद हुआ है।

बता दें कि घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड की टीम डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची और इलाके की सघन तलाशी ली। वहीं इस जगह लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया।

ग्रैनेड ही है, जांच के बाद होगा साफ: साउथ वेस्ट के डीसीपी ने बरामद हुए सामान को लेकर कहा है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक यह कोई डमी खिलौना जैसा लग रहा है। लेकिन इसकी जांच के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि हमें एक फोन कॉल के जरिए बम रखने की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंचकर हमने आसपास बैरिकेड कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि आम लोगों को इस जगह आने जाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली जिसमें एक पुरानी और जंग लगी गेंद बरामद हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी साफ नहीं कहा जा सकता है कि ये ग्रेनेड है।

दिल्ली में इससे पहले भी विस्फोटक मिलने खबरें आ चुकी हैं। इससे पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी मिला था। जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक तलाशी अभियान के बरामद किया था। एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट मिला था। वहीं दिल्ली में ही गाजीपुर फूल मंडी इलाके में एक बैग मिला था जिसमें विस्फोटक था। इसका वजन करीब 3 किलो था।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: