Gujarat-Model के झूठे सपने दिखाकर देश को ठगा गया- कांग्रेस नेता ने दावा कर गिनाईं सरकार की कमियां https://ift.tt/egoE2OB

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बेरोजगारी और विकास के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को निशाना पर लेते हुए ट्वीट किए हैं। श्रीनिवास ने कहा कि गुजरात में 27 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी बेरोजगारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास छिपाने के लिए बीजेपी को पर्दे लगाने पड़ते हैं।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “27 साल से गुजरात में BJP का राज है, लेकिन आज भी गुजरात का युवा बेरोजगार है, हालात ऐसे है कि जब भी कोई विदेशी मेहमान गुजरात आता है तो मोदी जी अपना विकास छिपाने के लिए ‘पर्दे’ लगाने पड़ते है, अब ऐसी निकम्मी सरकार को बेपर्दा करने का समय आ चुका है।”

कांग्रेस नेता ने सरकार की कमियां गिनाते हुए एक और ट्वीट किया। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालातों के लिए ‘गुजरात-मॉडल’ जिम्मेदार है। इस मॉडल के झूठे सपने दिखाकर ही देश को ठगा गया है। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुजरात में परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं और युवा बेरोजगार है। विकास पर्दे में छिपा हुआ है और कोरोना के कारण राज्य में जो स्थिति है वो भी किसी से छिपी नहीं है।

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। राघव नाम के एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए सवाल किया कि इतनी समस्याएं हैं, फिर भी 27 साल से बीजेपी का राज क्यों है? उन्होंने कहा, मैं बताता हूं, कांग्रेस शब्द के सुनते ही लगता है चोरों और डाकुओं ने घेर लिया है। प्रोब्लम तो रहेगी ही पर उसको सुलझाने चोरों को निमंत्रण दे ये किस घर में होता है।” एक अन्य यूजर हिम्मत सिंह ने कहा, “पर्दा इज्जतदार लोग करते हैं भूखे नंगे कौन-सा पर्दा करेंगे? समझ नही आया होगा? यहां तो 95% इज्जत पर कपड़े हैं 5% को परदे से ढका गया था।”

एक और यूजर प्रकाश गोडबोले ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गुजरात आके देखो तुम्हारे राज्य के कितने लोग यंहा रोजगार पाते हैं और देश के कितने प्रान्तों से लोग यंहा आकर रोजगार पाते हैं। गुजरात का युवा देश के लोगों को रोजगार देता है। कितनी हजारों छोटी और मध्यम इकाई युवा संचालित करते हैं।”



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: