‘जोर से लैटरीन लगा था… लगा कि हो जाएगा, गिर जाएगा….’ – ‘गंजी-जांघिया-लैटरीन’ पर JDU विधायक गोपाल मंडल

September 04, 2021 0 Comments

JDU विधायक गोपाल मंडल

--- ‘जोर से लैटरीन लगा था… लगा कि हो जाएगा, गिर जाएगा….’ – ‘गंजी-जांघिया-लैटरीन’ पर JDU विधायक गोपाल मंडल लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अंडरवियर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने वाले एक यात्री से उन्‍होंने गाली-गलौज तक कर डाली। हालात बिगड़ने पर RPF को हस्‍तक्षेप करना पड़ा था। जेडीयू विधायक ने मामले में सफाई दी है। उन्होंने मामले में एबीपी न्यूज से बात करते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया और ऐसा करने के पीछे की वजह बताई।

आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के आरोप पर उन्होंने कहा, “मेरी उम्र साठ वर्ष है। अपने डेरे में हम 2-4 बार लैटरीन गए, फिर स्टेशन पर वेटिंग रूम में लैटरीन गए। फिर लैटरीन लगा हुआ था, हम चढ़ गए। यहाँ चढ़ते ही लैटरीन लग गया। यहाँ आते ही हम कुर्ता-पायजामा खोले और गमछी कंधा पर रखे, लेकिन पहन नहीं पाए, लगा कि लैटरीन हो जाएगा, गिर जाएगा, फिर दिक्कत हो जाएगी।” 

वो आगे कहते हैं, “हम तेजी से निकल रहे थे। बगल वाले ने पूछा- कहाँ जा रहे हैं आप? मैंने कहा कि लैटरीन जा रहे हैं, तो उसने कहा कि इस वेश में नहीं जा सकते। मैंने पूछा क्यों, तो उसने बोला कि पहले आप कपड़ा पहनिए। हम अगर कपड़ा पहनते तो हमको लैटरीन हो जाता।”

इस दौरान विधायक ने महिला रिपोर्टर को अपने जंघिया की लंबाई भी दिखाई। जब रिपोर्ट ने उनसे अर्धनग्न अवस्था के बारे में सवाल किया तो उनका जवाब बेहद ही हास्यास्पद था। उन्होंने जंघिया की लंबाई दिखाते हुए कहा, “ये देखिए, हमारा जंघिया यहाँ तक है। हम फुल जंघिया पहनते हैं। उसको शॉर्ट पैंट माना जाता है। हम उसी जंघिया और बनियान में जा रहे थे। इधर कोई भी नहीं था। सिर्फ एक व्यक्ति ने हमें टोका।”

महिलाओं के असहज होने के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, “यहाँ कोई महिला नहीं थी और हमको इतना जोर से लैटरीन लगा था कि कुछ याद ही नहीं रहा, लगा कि हो जाएगा, हम दौड़ते हुए जा रहे थे। रोक कर उन्होंने डिस्टर्ब किया। लैटरीन से वापस लौट कर हमने पूछा कि बोलिए बाबू। उसी समय मेरा फोटो और वीडियो लिया गया। हमने पूछा कि बोलिए बाबू क्या दिक्कत है? आप कौन हैं तो उसने कहा- आम यात्री। मैंने कहा कि आम यात्री होकर ऐसे क्यों डिस्टर्ब करते हैं। हम एमएलए हैं। हम किसी कष्ट में हैं। हम लोगों को शिक्षा-दीक्षा देते हैं। हम ऐसी वेश-भूषा में जाते। यही हुआ मैडम कि हम गमछा पहन नहीं पाए, हम जल्दी से लैटरीन से आए, तब मिजाज फ्रेश हुआ।”

टोकने पर धमकाने और गाली-गलौज के आरोप पर विधायक ने कहा, “हम किसी को नहीं धमकाए, सिर्फ उससे ऐसा बोले कि आप ऐसा क्यों किए? उसी पर बकवास करने लगा। वहाँ पर कोई आम पब्लिक नहीं था। फिर उधर से पुलिस आई और उन्होंने बयान लिया। यह सब आरोप झूठा है। अगर हम उसे मारने की धमकी देते, गोली मारते तो एफआईआर करता मेरे ऊपर। बात को बतंगड़ बनाया गया है मैडम। हम सुलझे हुए हैं मैडम। हम चौथा बार एमएलए बने हैं। 60 साल हमारा उम्र है। हम गलत कर ही नहीं सकते हैं।”

वहीं ट्रेन में सफर कर रहे एक अन्य व्यक्ति से जब इस वाकया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “विधायक जी आए और उन्होंने जल्दी से कपड़ा उतारा और बाथरूम की तरफ भागे। मुझे लगता है कि उन्हें ख्याल भी नहीं रहा कि वह ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस दौरान एक यात्री बिना मतलब उलझ गया। वह बदतमीजी से बात करने लगा। विधायक ने बोला कि तुम्हें नहीं पता कि मैं कौन हूँ, मेरी उम्र तो देखो। तो उसने कहा कि उम्र क्या देखें, आप नंगा घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं नंगा नहीं घूम रहा हूँ। मैंने इतनी बड़ी चड्डी पहनी है। बनियान पहना है। गमछा लेने जा रहा हूँ। वह उनसे बेवजह का उलझ रहा था।”

इससे पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, “वास्तव में मैं अंडरवियर और बनियान में था, क्योंकि जैसे ही मैं ट्रेन चढ़ा और कुछ दूर गया तो मेरा पेट खराब था। मैं जो बोलता हूँ सत्य बोलता हूँ। झूठ मैं बोलता नहीं हूँ।”

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की यह हरकत सामने आई। जब कपड़े उतारकर वो चलती ट्रेन में घूम रहे थे। गंजी और अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे। गोपाल मंडल के गंजी-जांघिया में देखकर कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ।



IFTTT Tags: Video, medico, itmedi, medium definition, media go, media one, mediam, on the media, what is media, medical news, media pa, media buying, define media, define media, media net, media news, media wiki, the media, media meaning, news media, mediasite, definition of media, www media markt, media watchdog, www media, web media, Narendra Modi, India Media, News, Rahul Gandhi, Hindutva, Maharashtra, Mumbai, Tamilnadu, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Baba Ramdev, IMA, Patanjali, Ayurveda,Homeopathy, Allopathy,

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: