नीरज चोपड़ा की विराट कोहली से तुलना, उड़ाया मजाक: फैंस ने दी माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली
--- नीरज चोपड़ा की विराट कोहली से तुलना, उड़ाया मजाक: फैंस ने दी माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब मामला सामने आया। एक महिला यूजर ने एथलीट नीरज से तुलना करते हुए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को ‘निर्लज’ (निर्लज्ज) कहा, जिस पर क्रिकेटर के फैन्स इतनी बुरी तरह भड़के कि यूजर को गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे।
सोशल मीडिया यूजर – कृतिका/Kr!T!kA (@kakthiyawadi07) ने अपने ट्विटर पर 7 अगस्त को एक तस्वीर पोस्ट की थी। अपने पोस्ट में विराट कोहली पर तंज कसते हुए उन्होंने एक ओर नीरज को ‘नीरज’ बताया जबकि विराट कोहली की तस्वीर पर ‘निर्लज’ लिख दिया। अगले ट्वीट में यूजर ने बताया भी कि ऐसा उन्होंने सिर्फ मस्ती के लिए किया है कोई भड़के न। हालाँकि, कोहली के फैन इस अपील को कहाँ सुनने वाले थे। उन्होंने पहले पोस्ट पर यूजर को गाली देनी शुरू कर दी।
नीरज : निर्लज : pic.twitter.com/i39XKbu7IY
— Kr!T!kA (@kathiyawadi07) August 7, 2021
कुछ लोगों ने महिला यूजर को रं$% कहा तो कुछ लोगों ने भद्दे-भद्दे कमेंट किए। ‘जस्ट फॉर फन’ के नाम पर रजनीश नाम के यूजर ने कहा, “$%^& दीदी हर किसी के साथ $*x करती हैं। जस्ट फॉर फन।” एक अन्य यूजर ने कहा, “तेरी माँ की $%* बहन की &^%$, सॉरी दीदी बस मजाक है। भड़क मत जाना।”
Worst fan base pic.twitter.com/fzyMN3yftX
— dr अंशु (@tiredcskfan) August 8, 2021
एक यूजर ने उनको कहा कि कुछ लड़कियाँ अटेंशन और रीच पाने के लिए कुछ भी कर गुजरती हैं और एक ने उन्हें बताया कि जिस विराट को वो निर्लज कह रही हैं वो उनकी सात पुश्तें खरीद सकता है और पैसे एडवांस में भी दे सकता है।
इस पूरे मामले के संबंध में मुंबई पुलिस ने महिला यूजर से संपर्क करने की कोशिश की। हालाँकि महिला यूजर ने निर्णय लिया कि जो लोग ऐसे घटिया कमेंट कर रहे हैं। वह उनकी उम्र देखते हुए उनके खिलाफ़ पहले शिकायत नहीं करेंगी और बस चेतावनी देकर समझाएँगी। कृतिका की टाइमलाइन पर देख सकते हैं कि उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनसे माफी माँगी और उन्होंने माफ भी किया।
Seeing the age of those children, I did not feel like complaining against them, their parents would not know what their child is doing for 45/50 likes, I should not take any action while worrying about their future, because vo log na samaj Hai , me Nahi . pic.twitter.com/6QRN1bDIOZ
— Kr!T!kA (@kathiyawadi07) August 8, 2021
प्रकाश कोली नामक यूजर ने उन्हें लिखा, “मैं सच में माफी माँगता हूँ बस तुमने विराट पर मीम बनाया और गुस्सा आ गया। इसलिए गाली निकल गई। मैंने गलत किया। फिर से कभी किसी को गाली नहीं दूँगा।” प्रकाश कोली के ट्वीट को कृतिका ने अपने अकॉउंट पर शेयर किया है।
@kathiyawadi07 I'm really sorry for abuse bas tumne Virat par meme banya aur gusaa Aaya isliye gaali nikl gaya maine galt kiya fir se kabi kis ko gali nahi duga
— Prakash koli (@Prakash41029730) August 8, 2021
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विराट के फैन्स गुस्से में आए हों और इस तरह भड़के हों। कुछ महीने पहले की बात है, ऐसा ही नजारा इंटरनेट पर किसी अन्य मसले पर देखने को मिला था। उस समय ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के बाद वहाँ की मीडिया ने उत्साह दिखाने के चक्कर में भारतीय कप्तान विराट कोहली का अपमान किया था। वहाँ की एक स्थानीय वेबसाइट ने ज्यादा क्रिएटिव होने के चलते मीम की तरह एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कोहली की तुलना पट्टे से बँधे व्यक्ति से की गई थी।
इस ट्वीट के बाद कई विराट के फैन्स ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज जेमिसन को उनके इंस्टा पर गाली दी थी। कुछ ने कहा था कि जेमिसन का आईपीएमल कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जाना चाहिए और हर भारतीय को उन्हें अनफॉलो कर देना चाहिए। हालाँकि, ये सभी यूजर शर्मिंदा तब हुए जब कुछ भारतीय जेमिसन की पोस्ट पर जाकर ऐसे गंदे व्यवहार के लिए उनसे माफी माँगने लगे।
IFTTT Tags: Video, medico, itmedi, medium definition, media go, media one, mediam, on the media, what is media, medical news, media pa, media buying, define media, define media, media net, media news, media wiki, the media, media meaning, news media, mediasite, definition of media, www media markt, media watchdog, www media, web media, Narendra Modi, India Media, News, Rahul Gandhi, Hindutva, Maharashtra, Mumbai, Tamilnadu, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Baba Ramdev, IMA, Patanjali, Ayurveda,Homeopathy, Allopathy,
0 Comments: