‘कसाई’ नौशाद ने चाकू से भाई-भाभी को मौत के घाट उतारा, एक साल के भतीजे का हाथ-पैर काट डाला

May 24, 2021 0 Comments

भदोही हत्या नौशाद

--- ‘कसाई’ नौशाद ने चाकू से भाई-भाभी को मौत के घाट उतारा, एक साल के भतीजे का हाथ-पैर काट डाला लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार (23 मई, 2021) को नौशाद नाम के एक व्यक्ति ने कसाई चाकू से अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी और अपने भतीजे का भी एक हाथ और पैर काट दिया। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने बताया कि कजियाना के रहने वाले पेशे से कसाई नौशाद ने रविवार की शाम को घर में झगड़ा होने के बाद अपने भाई और भाभी (42 वर्षीय जमील और 38 वर्षीय रूबी) की कसाई के कार्य में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हत्या कर दी। उन्हें भदोही के अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं, बुरी तरह से घायल बच्चा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

कसाई वाले चाकू से भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट

एसपी ने कहा कि नौशाद ने परिवारिक विवाद के बाद अपने भाई और भाभी पर माँस काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेज धार वाले चाकू से हमला किया और दंपति को मौत के घाट उतारने के बाद अपने एक साल के भतीजे का भी एक हाथ और पैर काट दिया।

एसपी ने जानकारी दी कि अपने घर में जघन्य अपराध करने के बाद नौशाद अपनी माँ के साथ फरार हो गया। उन्होंने कहा, “यह घरेलू विवाद का मामला है, जो कि पहले से किसी के भी संज्ञान में नहीं था। इस केस में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक के परिजनों में ऐसा कोई नहीं बचा है जो इसके बारे में कुछ जानकारी दे सके।

जमील का साला, जो कि बनारस से आया था, उसने पुलिस को यह बताया है कि नौशाद जमील से घर छोड़ने को कहता था।” एसपी रामबदन सिंह ने कहा, “जमील के साले के मुताबिक इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा।” वहीं डॉक्टरों ने बताया है कि नौशाद के हमले में बुरी तरह से घायल बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।”



IFTTT

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: