Global Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ा, 13.48 करोड़ के पार पॉजिटिव केस, 29.3 लाख ने दम तोड़ा

April 12, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.58 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.3 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक अब तक दुनिया में 13 करोड़ 58 लाख 55 हजार 351 इस महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, 29 लाख 34 हजार 981 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में अब भी रोजाना दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। बीते दिन यहां 1.44 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, ब्राजील में 89,090, अमेरिका में 83,458, तुर्की में 55,791 और फ्रांस में 41,243 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7.72 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 13,077 लोगों की मौत भी हुई। जिसमें सिर्फ 904 मौते भारत में हुई हैं। 

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,196,121 मामलों और 562,064 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 13,482,023 मामलों और 353,137 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (13,358,805), फ्रांस (5,119,585), रूस (4,589,209), ब्रिटेन (4,384,610), तुर्की (3,849,011), इटली (3,769,814), स्पेन (3,347,512), जर्मनी (3,012,158), पोलैंड (2,574,631), कोलंबिया (2,536,198), अर्जेटीना (2,532,562), मेक्सिको (2,280,213) और ईरान (2,070,141) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 209,338 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है। इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (169,275), ब्रिटेन (127,331), इटली (114,254), रूस (101,282), फ्रांस (98,909), जर्मनी (78,425), स्पेन (76,328), कोलंबिया (65,889), ईरान (64,490), पोलैंड (58,421), अर्जेटीना (57,779), पेरू (54,669) और। दक्षिण अफ्रीका (53,322) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The total number of coronavirus cases worldwide has crossed 13.58 crores
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: