मुंबई : विरार के कोविड सेंटर में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

April 23, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पालघर जिले में विरार के एक कोविड हास्पिटल में शुक्रवार की तड़के आग लगने से  13 मरीजों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हुए हैं। विरार पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई।  वसई विरार नगर निगम के अनुसार हादसे में 13 मरीजों की मौत हुई है।  17 कोविड मरीजों का यहां इलाज चल रहा था। घायल मरीजों को समीप के  अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।  ये आग चार मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी।  फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है  । मृतकों में उमा सुरेश कंगुटकर, ( 63) , नीलेश भोईर, ( 35 ) पृथ्वीराज वल्लभदास वैष्णव, (68), रजनी कडू, (60) , नरेंद्र शंकर शिंदे (58), जनार्दन मोरेश्वर म्हात्रे (63), कुमार किशोर दोशी (45) , रमेश उपयान (55), प्रवीण शिवलाल गौडा (65), अमेय राजेश राऊत (23), शमा अरुण म्हात्रे (48),  सुवर्णा पितळे (64),  सुप्रिया देशमुख (43) शामिल हैं।  घटना में अन्य घायलों का उपचार जारी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mumbai: 13 patients died in a fire at the Kovid Center in Virar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: